Aahar Jharkhand Ration Card list, Online Apply 2023-24 Aahar.jharkhand.gov.in

Aahar Jharkhand हम इस लेख में Aahar Jharkhand Ration Card List से सभी जानकारी को जानेंगे Aahar.jharkhand.gov.in Portal को झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित किया गया है हम इस लेख में Aahar Jharkhand Portal के माध्यम से सभी जानकारी को ऑनलाइन चेक करना बताए हुए है

Aahar Jharkhand Portal के माध्यम से राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन, राशन कार्ड ऑनलाइन स्टेटस, राशन कार्ड से संबंधित शिकायत करना, राशन कार्ड में से मोबाइल नंबर में सुधार करना,  बैंक खता में सुधार करना, राशन कार्ड के विवरण जानना इत्यादि सेवाओ की जानकारी आप Aahar Jharkhand Portal के माध्यम से प्राप्त कर सकते है

Aahar Jharkhand Portal क्या है

Aahar Jharkhand Portal को Department of Food, Public Distribution & Consumer Affairs, Government of Jharkhand द्वारा जरी किया गया है इस पोर्टल के मदद से कई प्रकार के कार्य ऑनलाइन कर दिया गया है जिससे झारखण्ड के नागरिकों को अपना राशन कार्ड बनाना और कई प्रकार के सेवा का उपयोग करने में मदद मिलती है

जिससे उन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है और अपना राशन कार्ड के सभी कार्य आसानी से कर पाते है झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन अप्लाई करने आदि जानकारी को चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर राशन कार्ड लिस्ट में अपना चेक कर सकते है

Aahar Jharkhand Ration Card

राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो राज्य सरकार द्वारा अपने नागरिकों के लिए जरी किया जाता है राशन कार्ड के मदद से नागरिकों को रियायती दरों पर खाध पदार्थ मिट्टी तेल अनाज इत्यादि जैसी वास्तु को खरीदने में मदद मिलती है

राशन कार्ड उन नागरिकों के लिए बेहतर मददगार सवित हुआ है जो आर्थिक रूप से कमजोर है या जो गरीव रेखा से निचे बीपीएल के अंतर्गत आते है और राशन कार्ड पहचान एवं पते के प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है और राशन कार्ड सरकारी और गैर सरकारी कार्यो के लिए भी उपयोग किया जाता है

Aahar Jharkhand Ration Card प्रकार

राशन कार्ड मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है जैसे

  • एपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीब रेखा से ऊपर होते है इस राशन कार्ड के लिए कोई आय निर्धारित नहीं किया गया है उन परिवारों को ABOVE POVERTY LINE (APL) राशन कार्ड दिया जाता है  
  • बीपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीब रेखा से निचे होते है जिनकी वार्षिक आय 10000 रूपये से कम होती है उन परिवारों को BELOW POVERTY LINE (BPL) राशन कार्ड दिया जाता है
  • अंत्योदय राशन कार्ड (AAY): अंत्योदय राशन कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो बहुत अधिक गरीब है और उनके आय की कोई स्थिर साधन नाही होता है तो उन परिवारों को ANTYODYA ANNA YOJANA (AAY) राशन कार्ड दिया जाता है

Aahar Jharkhand Ration Card Overview

योजना का नामझारखण्ड राशन कार्ड
पोर्टल का नामआहार झारखण्ड
लाभार्थीझारखण्ड के नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
विभागखाध आपूर्ति विभाग
अधिकारिक वेबसाइटaahar.jharkhand.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com
झारखण्ड न्यू राशन कार्ड लिस्टयहाँ देखें
झारखण्ड खसरा खतौनीयहाँ देखें
झारखण्ड भू नक्शायहाँ देखें
झारखण्ड जॉब कार्ड लिस्टयहाँ देखें
नरेगा पेमेंट लिस्टयहाँ देखें

झारखण्ड राशन कार्ड दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खता
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • इत्यादि

Aahar Jharkhand Ration Card पात्रता

  • राशन कार्ड के लिए नागरिक झारखण्ड के स्थायी निवासी होनी चाहिए
  • राशन कार्ड तभी बनवा सकते है जब आपको भारत देश की नागरिकता प्राप्त हो इसके लिए आईडी प्रूफ का होना बहुत जरुरी है
  • राशन कार्ड आवेदन करने के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
  • राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है लेकिन यह ध्यान रखना है की पहले से किसी राशन कार्ड में आपके परिवार के साथ आपका नाम नहीं होना चाहिए
  • अगर आप राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है लेकिन आपका नाम पहले से किसी राशन कार्ड में है तो आपको पहले अपना नाम उस राशन कार्ड से हटाना है
  • पूर्ण रूप से आपका नाम हटने के बाद आप न्यू राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है

Jharkhand New Ration Card Apply करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाना है  https://jsfss.jharkhand.gov.in/
  • इसके बाद Register to apply for Ration Card के आप्शन पर आपको क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जाएगा उस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरना है
  • जैसे नाम हिंदी इंग्लिश में, पिता/ पति का नाम हिंदी इंग्लिस में, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, जिला इत्यादि को भरना है
  • इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड अपलोड करना है आधार कार्ड का साइज़ 200 kb से अधिक नहीं होना चाहिए
  • अपने आधार कार्ड के फोटो के साइज़ को किसी वेबसाइट के माध्यम से कम कर सकते हो google पर बहुत सारे वेबसाइट है
  • अपलोड करने के बाद Register के आप्शन पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपको एक Acknowledgement No मिलेगा उसे आप कही लिख कर रख ले
  • इसके बाद Acknowledgement No और आधार नंबर के 8 संख्या भर कर लॉग इन कर लेना है
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी को भरना होगा जैसे पर्सनल डिटेल्स, बैंक डिटेल्स, ऐड फॅमिली मेम्बर इत्यादि को भरना होगा
  • इसके बाद आपको सभी सदस्य के आधार कार्ड अपलोड करना है इसके बाद सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना है अपने फाइनल Submitted फॉर्म को प्रिंट निकर लेना है

Aahar Jharkhand Ration card List कैसे देखे

  • सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद लाभुक के कार्ड की जानकारी के ऑप्शन पर क्लिक कर के राशन कार्ड विवरण के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा इस पेज पर पूछी गई जानकारी को चयन करना है
  • सभी जानकारी को चयन करने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद राशन कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा लिस्ट में अपना नाम खोज सकते है
  • अगर आप अपने जिले की राशन कार्ड लिस्ट डायरेक्ट ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें

Jharkhand Ration Card Status Check कैसे चेक करे

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट पर Check Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करना करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा इस पेज पर Ration Card Number या Acknowledgement Number दर्ज करना है
  • ऊपर बताए हुए जानकारी को चयन करने के बाद दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है
  • सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने स्टेटस खुल कर आ जाएगा इस प्रकार से स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है

Important Links

अधिकारी वेबसाइटaahar.jharkhand.gov.in
झारखण्ड राशन कार्ड स्टेटस देखेंjsfss.jharkhand.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com
झारखण्ड खसरा खतौनी देखेंयहाँ देखें
झारखण्ड भू नक्शा देखेंयहाँ देखें
झारखण्ड नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखेंयहाँ देखें
झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट देखेंयहाँ देखे
नरेगा पेमेंट लिस्ट देखेंयहाँ देखें