Abha Card Download PDF हम इस लेख में Abha Health Card Download PDF करना जानेंगे | यदि आप Abha Card Download Online करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर असानी से Abha Card Download PDF मोबाइल नंबर और आभा कार्ड नंबर के माध्यम से कर सकते है
हम इस लेख में Abha Health Card Download PDF ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर असानी से घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से अपना आभा कार्ड डाउनलोड PDF ऑनलाइन कर सकते है इस लेख में बताए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो करें
Abha Health Card Download PDF करने के लिए नागरिक के पास आभा कार्ड नंबर या मोबाइल नंबर होना चाहिए और मोबाइल नंबर आभा कार्ड से या आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए | हम निचे दोनों तरीकों से आभा कार्ड डाउनलोड करना बताए हुए है आप निचे दिए हुए स्टेप को फोलो कर के असानी से Abha Card Download PDF कर सकते है
Abha Card Download PDF Portal Overview
आर्टिकल का नाम | Abha Card Download PDF |
पोर्टल का नाम | NDHM |
लाभार्थी | आभा कार्ड धारक |
उधेश्य | आभा कार्ड से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करना |
आरम्भ की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
अधिकारिक वेबसाइट | Healthid.ndhm.gov.in |
New Official Site | Abha.abdm.gov.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
Abha Health Card Download PDF करने की प्रक्रिया
हम निचे दो तरीकों से Abha Health Card Download PDF करना बताए हुए है और सभी स्टेप के लिए डायरेक्ट लिंक भी दिए हुए है जिससे आप इस लेख को पढ़ कर अपना आभा कार्ड डाउनलोड कर सकते है
- आभा कार्ड नंबर से आभा कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Abha.abdm.gov.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज के निचे दिए हुए Login के विकल्प पर क्लिक करना है
- लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा |
- उस पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा जैसे Mobile Number और Abha Number दोनों ऑप्शन में से Abha Number पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद अपना 14 अंकों का आभा नंबर बॉक्स में दर्ज करना है और फिर निचे दिए हुए कैप्चा कोड को प्लस, माईनस या गुना कर के बॉक्स में दर्ज कर के देना है
- 14 अंकों का आभा कार्ड नंबर और निचे दिए हुए कैप्चा कोड बॉक्स में दर्ज करने के बाद निचे दिए हुए Next के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा | उस पेज पर यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है तो Mobile Number Linked with Aadhaar Number पर टिक करना है
- यदि आभा कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो Mobile Number Linked with Abha Number पर टिक करना है
- दोनों विकल्पों में से किसी एक पेज टिक करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी आएगा | उस ओटिपी को बॉक्स में दर कर के Next के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने आभा कार्ड खुलकर आ जाएगा | आभा कार्ड के निचे Download Abha Card Number के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपका Abha Card Download हो जाएगा |
- इस प्रकार से आप आभा नंबर के माध्यम से अपना आभा कार्ड डाउनलोड कर सकते है यदि आप मोबाइल नंबर के माध्यम से अपना आभा कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो निचे लेख को पढ़ें |
मोबाइल नंबर से Abha Health Card Download करने की प्रक्रिया
यदि आपके पास आभा कार्ड नंबर नहीं है या भूल गए है तो आप मोबाइल नंबर के माध्यम से भी अपना आभा कार्ड डाउनलोड कर सकते है आभा कार्ड मोबाइल नंबर से डाउनलोड करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप को फोलो करें |
- Mobile Number Se Abha Card Download Online करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Healthid.ndhm.gov.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर दिए हुए Login के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर Login Using के निचे दिए हुए Mobile Number के विकल्प पर टिक कर देना है
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और फिर निचे दिए हुए कैप्चा कोड को प्लस, माइनस या गुना कर के बॉक्स में दर्ज कर देना है और फिर Continue के विकप्ल पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी जाएगा उस ओटिपी को बॉक्स में दर्ज कर के Continue के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने आभा कार्ड खुलकर आ जाएगा | आभा कार्ड के निचे Download Abha Card Number के विकल्प पर क्लिक कर के आप अपना आभा कार्ड डाउनलोड कर सकते है
हम इस लेख में आभा कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर अपना आभा कार्ड डाउनलोड कर सकते है आप इस लेख को पढ़ कर अपना आभा कार्ड डाउनलोड कर पाए होंगे |