Abha Id Creation Online 2023-24 यदि आप Abha Card Registration करना चाहते है या अपना आभा कार्ड ऑनलाइन बनाना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर दो मिनटों में आप अपना Abha Id Creation कर सकते है इस लेख को पढ़ कर कोई भी नागरिक अपने घर बैठे अपना Abha Registration या Abha Id Create कर सकते है
हम इस लेख में Abha Health Id Card ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर अपने घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से अपना आभा हेल्थ आईडी कार्ड दो मिनटों में बना सकते है Abha Health Card Registration या आभा हेल्थ कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें |
Abha Id Creation ऑनलाइन बहुत ही आसन तरीकों से कर सकते है लेकिन कुछ नागरिकों को सही जानकारी नहीं होने के कारण वह आभा कार्ड पैसे देकर बनबाते है लेकिन आप इस लेख को पढ़ कर कुछ स्टेप को फोलो कर के दो मिनटों में अपना आभा कार्ड बना सकते है और आप चाहें तो किसी और का भी आभा कार्ड ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बना सकते है
Abha Card Registration Portal Overview
आर्टिकल का नाम | ABHA ID CREATION |
पोर्टल का नाम | ABHA ABDM | HEALTHID NDHM |
योजना का नाम | ABHA HEALTH ID CARD |
आरम्भ की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | आभा कार्ड धारक |
अधिकारिक वेबसाइट | Healthid.ndhm.gov.in | Abha.abdm.gov.in |
आभा कार्ड डाउनलोड | यहाँ करें |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
Abha Id Create ऑनलाइन करने की प्रक्रिया
Abha Id Create Online करने के लिए आपके पास आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए | यदि आपके पास आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं है तो आप Driving Licence और मोबाइल नंबर के माध्यम से भी अपना आभा कार्ड बना सकते है
- Abha ID Create या Abha Card Registration के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Healthid.ndhm.gov.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद होम पेज के निचे Create Abha Number के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर Using Aadhaar के विकल्प पर टिक कर के Next के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर आपको कुछ जानकारी को दर्ज करना होगा | जैसे
- सबसे पहले अपना आधार नंबर दर्ज करना है
- इसके बाद I Agree के विकल्प पर टिक करना है
- इसके बाद निचे दिए हुए कैप्चा कोड को सही से बॉक्स में दर्ज करना है
- सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद निचे दिए हुए Next के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा |
- उस OTP को बॉक्स में दर्ज कर के Next के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने आपका आभा कार्ड बन कर तैयार हो जाएगा | जिसमे आपका नाम, आभा कार्ड नंबर, एड्रेस आदि जानकारी दिए रहता है
- आभा कार्ड बानने के बाद आभा कार्ड के लेफ्ट साइड में आभा कार्ड से संबंधित कुछ विकल्प दिए रहता है | जैसे
- Your Abha Number Card, Edit Details, Update Email Address, Update Mobile Number, Set Password आदि विकल्प दिए रहता है
- आप अपने आवश्यकता अनुसार विकल्प पर क्लिक कर के संबंधित जानकारी के को चेंज कर सकते है
- इस प्रकार से आप ऑनलाइन अपना आभा कार्ड बना सकते है यदि आप अपना आभा कार्ड डाउनलोड करना चाहते है या लॉग इन करना चाहते है तो हम निचे डायरेक्ट लिंक दिए हुए है
Abha Card Login करने की प्रक्रिया
हम निचे आभा हेल्थ आईडी कार्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूण लिंक दिए हुए है आप अपने आवश्यकता अनुसार लिंक पर क्लिक कर के संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है
- Abha Card Download PDF
- Abha Card Login Mobile Number
- Abha Card Login Abha Number
- Abha Card New Portal
- Create Abha Id
- Abha Card Helpline Number – 14477
हम इस लेख में आभा हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया को सरल तरीकों से बताएं हुए है आप इस लेख को पढ़ कर अपना Abha Health Id Card बना पाएं होंगे | यदि आभा कार्ड से संबंधित कुछ और जानकारी ऑनलाइन जानना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है