अपना खाता नकल जमाबंदी कैसे देखें | Jamabandi Nakal Rajasthan Online Check

अपना खाता नकल जमाबंदी कैसे देखें हम इस लेख में Jamabandi Nakal Rajasthan Online Check और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को जानेंगे | यदि आप जमाबंदी नकल राजस्थान ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर असानी से अपना खाता नकल जमाबंदी चेक और डाउनलोड कर सकते है

हम इस लेख में अपना खाता खसरा नकल राजस्थान और भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप असान तरीकों से बताए हुए है जिससे राज्य के कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर असानी से अपना खाता नकल जमाबंदी राजस्थान Jamabandi Nakal Rajasthan Online Check कर सकते है

राजस्थान सरकार राजस्व विभाग द्वारा राजस्थान अपना खाता खसरा, नकल जमाबंदी, भू नक्शा आदि जानकारी ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है जिससे कोई भी नागरिक घर बैठे अपना खाता नकल जमाबंदी, खेसरा, भू नक्शा आदि जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है हम इस लेख में सभी जानकारी को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है

Rajasthan Jamabandi Portal Overview

आर्टिकल का नामअपना खाता नकल जमाबंदी कैसे देखें
विभागराजस्व विभाग राजस्थान सरकार
लाभार्थीसमस्त भूमि धारक
उधेश्यअपना खाता से संबंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना
पोर्टल का नामअपना खाता
आरम्भ की गयीराजस्थान सरकार द्वारा
अधिकारिक वेबसाइटApnakhata.rajasthan.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

राजस्थान अपना खाता नकल कैसे देखें

Jamabandi Nakal Rajasthan Online Check अपना खाता नकल कैसे देखें : अपना खाता नकल जमाबंदी राजस्थान ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Copy of Jamabandi के विकल्प पर क्लिक करना है

इसके बाद अपना जिला, तहसील, गाँव, खाता नंबर, प्राप्तकर्ता का नाम, प्राप्तकर्ता का मोबाइल नंबर, प्राप्तकर्ता का पता दर्ज करना है और फिर खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है इसके बाद Click Here to Open File के विकल्प पर क्लिक करना है इसके बाद एक न्यू पेज में आपके जमाबंदी नकल से संबंधित सभी जानकारी दिख जाएगा | स्टेप वय स्टेप चेक और डाउनलोड करने के लिए निचे लेख को पढ़ें |

अपना खाता नकल जमाबंदी चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया

Jamabandi Rajasthan Online Check and Download करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम निचे स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप निचे दिए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो कर के अपना खाता नकल जमाबंदी ऑनलाइन चेक और डाउनलोड असानी से कर सकते है

  • Jamabandi Rajasthan Online Check and Download करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Copy of Jamabandi के विकल्प पर क्लिक करना है
  • Copy of Jamabandi के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज पर आपको कुछ जानकारी को दर्ज और सेलेक्ट करना होगा | जैसे
  • सबसे पहले आपको अपना जिला को सेलेक्ट करना है
  • जिला को सेलेक्ट करने के बाद अपना तहसील को सेलेक्ट करना है
  • तहसील को सेलेक्ट करने के बाद अपना गाँव को सेलेक्ट करना है
  • गाँव को सेलेक्ट करने के बाद अपना खाता नंबर दर्ज करना है
  • खाता नंबर दर्ज करने के बाद प्राप्तकर्ता का नाम दर्ज करना है कुछ भी नाम दर्ज कर सकते है
  • प्राप्तकर्ता का नाम दर्ज करने के बाद प्राप्तकर्ता का मोबाइल नंबर दर्ज करना है कोई भी एक मोबाइल नंबर दर्ज कर सकते है
  • प्राप्तकर्ता का मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद प्राप्तकर्ता का पता दर्ज करना है पता में सिटी का नाम दर्ज कर सकते है
  • ऊपर बताए हुए सभी जानकारी के अनुसार सभी जानकारी को दर्ज और सेलेक्ट करने के बाद खोजें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • खोजें के विकल्प पर क्लिक करने के बाद निचे में खाता नंबर और एक्शन के निचे Click Here to Open File लिखा दिख जाएगा | उस Click Here to Open File के विकल्प पर क्लिक करना है
  • Click Here to Open File के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके जमाबंदी नकल से संबंधित सभी जानकारी एक न्यू पेज में खुलकर आ जाएगा |
  • सभी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए सभी जानकारी के ऊपर राईट में डाउनलोड का आइकॉन दिखेगा |
  • उस डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक कर के जमाबंदी नकल से संबंधित सभी जानकारी को PDF में डाउनलोड कर सकते है
  • यदि आप अपने जमीन खेत, प्लाट के खाता खेसरा, भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो लेख को निचे पढ़ें |

राजस्थान अपना खाता खेसरा भू नक्शा देखें

की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर अपना जमाबंदी नकल ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर पाए होंगे | यदि आप किसी और राज्य के जमाबंदी नकल चेक करना चाहते है तो हमें कमेंट करें अपना खाता खेसरा निचे देखें