Atal Bhujal Yojana In Hindi 2023 अटल भूजल योजना (Atal Jal)

Atal Bhujal Yojana In Hindi हम इस लेख में Atal Bhujal Yojana से संबंधित जानकारी को डिटेल्स में बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर Atal Bhujal Yojana के उधेश, Atal Bhujal Yojana विशेषता लाभ, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को बताए हुए है

Atal Bhujal Yojana को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है राज्य मंत्री ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी बताए की भारत में भूजल भंडार के कमी को दूर करने के लिए विश्व बैंक ने Atal Bhujal Yojana के तहत 6,000 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है इस योजना को 2018-2019 से 2022-2023 तक 5 वर्षों के अवधि के लिए लागु की गई है

Atal Bhujal Yojana के बारे में

राष्ट्रीय भूजल प्रबंधन सुधार योजना (NGMIP National Groundwater Management Improvement Programme) को वर्ष 2016-2017 के केन्द्रीय बजट में घोषणा की गई थी व्यय वित्त समिति द्वारा इस योजना को मई 2017 में बंद कर दी गई थी

लेकिन बाद में इस योजना को नाम बदल कर फिर से अटल भूजल योजना के रूप में शुरू किया गया | Atal Bhujal Yojana का  उधेश्य देश के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में भूजल के कमी को सुधार करना है इस योजना के तहत केंद्र सरकार और विश्व बैंक के बिच हिस्सेदारी 50:50 की है

Atal Bhujal Yojana Overview

योजना का नामअटल भूजल योजना
आरम्भ की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
उधेश्यभूजल के कमी को सुधार करना
अधिकारिक वेबसाइटAtaljal.mowr.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

Atal Bhujal Yojana के तहत प्राथमिकता वाले क्षेत्र एवं वित्तीय आवंटन

राज्यजिलाब्लॉकग्राम पंचायत
गुजरात6241816
महाराष्ट्र13351339
हरियाणा13361895
राजस्थान1722876
उत्तर प्रदेश1026550
मध्य प्रदेश59678
कर्नाटक14411199
कुल781938353

Atal Bhujal Yojana के लाभ तथा विशेषताएँ

  • राष्ट्रीय भूजल प्रबंधन सुधार योजना को वर्ष 2016-17 में केन्द्रीय बजट के घोषणा की गई है लेकिन इस योजना को मई 2017 में बंद कर दी गई थी
  • लेकिन बाद में इस योजना को नाम बदल कर फिर से अटल भूजल योजना के रूप में शुरू किया गया |
  • भूजल के कमी को दूर करने के लिए विश्व बैंक ने अटल भूजल योजना तहत 6,000 करोड़ रूपये की मंजूरी दी है
  • इस योजना को 5 वर्ष के अवधि के लिए लागु की गई है 2018-19 से 2022-23 तक
  • अटल भूजल योजना में केंद्र सरकार और विश्व बैंक के बिच हिस्सेदारी 50:50 की है
  • यह योजना महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में जल की कमी वाले क्षेत्र सामिल है
  • इन प्रदेशों में 78 जिलों 193 ब्लोकों एवं 8350 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है

Atal Bhujal Yojana के उधेश्य

केंद्र सरकार अटल भूजल योजना के माध्यम से देश के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में जहाँ जल संकट अधिक है उस प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में भूजल संसाधनों के प्रबंधन में सुधार करना है इस योजना का उधेश्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में भूजल के कमी को दूर करना है

उन राज्यों में भूजल की मात्र को बढाकर किसानों को फसल के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध की जाएगी | देश के इन राज्यों में जल की समस्या है महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान इन राज्यों में भूजल की स्तर में सुधार करेगी |

Atal Bhujal Yojana में आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद Training & Workshop के ऑप्शन पर क्लिक कर के Registration for Training & Capability Building के ऑप्शन पर क्लिक कर के New Training Registration form के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आ जाएगा इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरना है
  • पूछी गई जानकारी जैसे Name, Age, Gender, Phone No., Qualification, Address, Email  Id, State आदि जानकारी को दर्ज करना है
  • सभी जानकारी को भर कर कैप्चा कोड भर कर submit कर देना है
  • इस प्रकार न्यू ट्रेनिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते है

MIS Login करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद MIS Login के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद लॉग इन पेज खुल कर आ जाएगा
  • लॉग इन पेज पर ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करना है
  • सभी जानकारी भरने के बाद लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना है लॉग इन हो जाएगा |

New Grievance Registration करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद Grievance के ऑप्शन पर क्लिक कर के New Grievance Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • New Grievance Registration के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुल कर आएगा
  • इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी को दर्ज करना है
  • सभी जानकारी को भरने के बाद submit कर देना है
  • इस प्रकार से New Grievance दर्ज कर सकते है

Grievance Status चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद Grievance के ऑप्शन पर क्लिक कर के Grievance Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा इस पेज पर Grievance Id दर्ज कर के Get Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर स्टेटस दिख जाएगा |

संपर्क डिटेल्स देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद कांटेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • कांटेक्ट के आप्शन पर क्लिक करने के बाद कुछ ऑप्शन दिखाई देगा जैसे
  • Contact Us
  • NPMU
  • SPMU
  • NTSA
  • इनमे से आप अपने आवश्यकता अनुसार ऑप्शन पर क्लिक  करना है
  • क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज में कांटेक्ट डिटेल्स दिख जाएगा |

हम इस लेख में अटल भूजल योजना से जुड़ी जानकारी को बताए हुए है अगर आप अटल भूजल योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें