Atal Pension Yojana in Hindi हम इस लेख में जानेंगे की Atal Pension Yojana के तहत किन नागरिकों को 5000 मासिक पेंशन प्रदान किया जाता है इस लेख को पढ़ कर आप Atal Pension Yojana kya hai, Atal Pension Yojana Benefits, Atal Pension Yojana Chart, Atal Pension Yojana Calculator इत्यादि जानकरी प्राप्त कर सकते है
हम इस लेख में Atal Pension Yojana की सभी जानकारी को डिटेल्मेंस में बताए हुए है ताकि देश के कोई भी नागरिक Atal Pension Yojana से संबंधित सभी जानकारी को पता कर पाए जिससे उन्हें इस योजना के तहत निवेश करने की जानकारी मिल जाएगी और इस योजना में किन नागरिकों को कितना पेंशन प्रदान किया जाता है
Atal Pension Yojana hindi
Atal Pension Yojana 1 जून 2015 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों को पेंशन प्रदान करने के उधेश्य से आरम्भ किया गया है इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इस योजना के तहत आवेदन करना होगा |
Atal Pension Yojana के माध्यम से असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों को 1000 रूपये से 5000 रूपये तक की मासिक पेंशन 60 वर्ष पूरा होने के बाद दिया जाता है आवेदक के निवेस के अनुसार पेंशन प्रदान किया जाता है इस बाद पर निर्भर करना है की आप कितना निवेश करते है
Atal pension Yojana kya hai
Atal Pension Yojana (APY) भारत के नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है जो असंगठित क्षेत्रों के कर्मचारियों पर केन्द्रित है Atal Pension Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक को मासिक प्रीमियम राशी की भुगतान करनी होती है यह प्रीमियम राशी 210 रूपये से लेकर 1454 रूपये के बिच है है जैसे अगर कोई आवेदक 18 वर्ष की आयु में इस योजना से जुड़ना चाहते है तो
उन्हें 210 रूपये की मासिक प्रीमियम राशी की भुगतान करनी होगी और जिनकी आयु 40 वर्ष है उन्हें 297 रूपये से लेकर 1454 रूपये तक मासिक प्रीमियम राशी भुगतान करनी होगी Atal Pension Yojana के तहत 1000 रूपये, 2000 रूपये, 3000 रूपये, 4000 रूपये तथा 5000 रूपये तक प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाती है यह पेंशन 60 वर्ष पूरा होने पर दी जाती है अभिदाताओं के निवेश के अनुसार पेंशन की राशी दी जाती है
Atal Pension Yojana Age Limit
Atal Pension Yojana Age Limit इस योजना के लिए आवेदको को मिनिमम 18 वर्ष की आयु होनी चाहिए और मैक्सिमम आयु सीमा 40 होना चाहिए
Atal Pension yojna overview
योजना का नाम | अटल पेंशन योजना |
आरम्भ की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
आरम्भ की तिथि | 1 जून 2015 |
उधेश्य | 60 वर्ष पूरा होने पर पेंशन प्रदान करना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
Atal Pension Yojana Benefits
- इस योजना के तहत 60 साल की उम्र पूरा होने के बाद 1000 रूपये से 5000 रूपये तक पेंशन राशी प्रदान किया जाता है
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को मासिक प्रीमियम राशी की भुगतान करनी होती है यह प्रीमियम राशी 210 रूपये से लेकर 1454 रूपये के बिच है
- इस योजना में 60 वर्ष से पहले निकासी की अनुमति नहीं है
- लेकिन कुछ असाधारण परिस्थितियों में निकासी की अनुमति दी जाती है जैसे की लाभार्थियों की किसी कारण से मृत्यु हो जाती है या टर्मिनल स्टॉप के मामले में निकासी कर सकते है
यदि आवेदक किसी कारण से आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन की राशी उनके पति या पत्नी को प्रदान किया जाएगा
Atal Pension Yojana Calculator
Atal Pension Yojana Calculator इस योजना के कैलकुलेट करने के लिए बहुत सारे ऐसे साईट है जाना पर आप जा कर इस योजना के तहत कैलकुलेट कर सकते है हम उन्ही में से एक वेबसाइट की लिंक निचे दिए हुए है आप उस लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है नहीं तो गूगल में सर्च कर के देख सकते है
Atal Pension Yojana Eligibility
- नागरिक देश के निवासी होनी चाहिए
- आवेदक की आयु 18 से 40 साल के बिच होने चाहिए
- जो नागरिक आयकर दाता है या सरकारी नौकरी वाले है तो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है
- आवेदक के बैंक खता होनी चाहिए और बैंक खता आधार कार्ड से लिंक होनी चाहिए
Atal Pension Yojana के महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक खता
- स्थायी पता का प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Atal Pension Yojana Chart
Atal Pension Yojana Chart अगर आप अटल पेंशन योजना के चार्ट डाउनलोड करना चाहते है तो हम निचे Atal pension yojana chart के लिंक दिए हुए है आप उस लिंक पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है
Atal Pension Yojana में निवेश करने की अमाउंट
इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको मासिक प्रीमियम राशी जमा करनी होगी यह प्रीमियम राशी 210 रूपये से लेकर 1454 रूपये के बिच है अगर आप 1000 रूपये की पेंशन लेना चाहते और आपकी उम्र 18 साल है तो आपको 42 साल तक प्रति माह 210 रूपये की प्रीमियम राशी की भुगतान करनी होगी
इस योजना के तहत 40 साल की उम्र वाले नागरिकों के लिए 297 रूपये से लेकर 1454 रूपये के बिच मासिक प्रीमियम भुगतान करनी होगी जिसके तहत 2000 रूपये से 5000 रूपये तक मासिक पेंशन दी जाएगी इस योजना के तहत अगर लाभार्थी कंट्रीब्यूशन नही करते है तो उनका अकाउंट 6 माह के बाद फ्रिज कर दिया जाएगा |
इसके बाद भी आवेदक निवेस नहीं करते है तो 12 माह के बाद उनका अकाउंट डीएक्टिवेट कर दी जाएगी और 24 माह के बाद उनका अकाउंट बंद कर दी जाएगी और यदि आवेदक समय से निवेस नहीं कर पता है तो उन्हें पेनल्टी देनी होगी पेनल्टी की राशी 1 रूपये से 10 रूपये तक है
Atal Pension Yojna के निकासी
Atal Pension Yojna के तहत अगर लाभार्थी 60 वर्ष पूरा होने के बाद निकासी कर सकते है इस स्थिति में लाभार्थियों को पेंशन निकासी के बाद पेंशन दी जाएगी और यदि आवेदक किसी कारण से आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन की राशी उनके पति या पत्नी को प्रदान किया जाएगा और
अगर किसी कारण से दोनों की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में पेंशन कॉरपस उनके नॉमिनी को वापस कर दिया जाएगा इस योजना में 60 वर्ष से पहले निकासी की अनुमति नहीं है लेकिन कुछ असाधारण परिस्थितियों में निकासी की अनुमति दी जाती है जैसे की लाभार्थियों की किसी कारण से मृत्यु हो जाती है या टर्मिनल स्टॉप के मामले में निकासी कर सकते है
Atal Pension Yojna के उधेश्य
Atal Pension Yojana के माध्यम से असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों को 1000 रूपये से 5000 रूपये तक की मासिक पेंशन 60 वर्ष पूरा होने के बाद दिया जाता है आवेदक के निवेस के अनुसार पेंशन दी जाती है इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को मासिक प्रीमियम राशी की भुगतान करनी होती है
यह प्रीमियम राशी 210 रूपये से लेकर 1454 रूपये के बिच है जैसे अगर कोई आवेदक 18 वर्ष की आयु में इस योजना से जुड़ना चाहते है तो उन्हें 210 रूपये की मासिक प्रीमियम राशी की भुगतान करनी होगी और जिनकी आयु 40 वर्ष है उन्हें 297 रूपये से लेकर 1454 रूपये तक मासिक प्रीमियम राशी भुगतान करनी होगी
Atal Pension Yojana के तहत डिफ़ॉल्ट की स्थिति में शुल्क
100 रूपये प्रतिमाह तक के कंट्रीब्यूशन के लिए | 1 रूपये |
101 रूपये से 500 रूपये प्रतिमाह तक के कंट्रीब्यूशन के लिए | 2 रूपये |
501 रूपये से 1000 रूपये प्रतिमाह तक के कंट्रीब्यूशन के लिए | 5 रूपये |
1001 रूपये से ऊपर के कंट्रीब्यूशन के लिए | 10 रूपये |
Atal Pension Yojna में कुल खातों की संख्या 4 करोड़ से अधिक
इस योजना के तहत मार्च 2022 तक 99 लाख खाता खोले गए है और इस योजना के अंतर्गत अव तक कुल खातों की संख्या 4.01 कोरोड़ हो गई है इस बात की जानकारी 21 अप्रैल 2022 को यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस द्वारा प्रदान किया गया है
कुल एनरोलमेंट में से 71% एनरोलमेंट पब्लिक सेक्टर बैंक से, 19% एनरोलमेंट रीजनल रूरल बैंक से, 6% प्राइवेट सेक्टर बैंक से और 3% पेमेंट स्मोल बैंक के माध्यम से किया गया है 31 मार्च 2022 अक की गई कुल एनरोलमेंट में से 80% नागरिकों ने 1000 रूपये का पेंशन प्लान चुने है और 13% नागरिक 5000 रूपये का पेंशन प्लान चुने है कुल एनरोलमेंट में से 56% लाभार्थी पुरुस है और 44% लाभार्थी महिलाए है इस सभी एनरोलमेंट में से 44% लाभार्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बिच है
Atal Pension Yojna में 71 लाख लाभार्थियों को मिल रहा है लाभ
8 फरवरी 2022 को संसद के माध्यम से जानकारी दी गई है की इस योजना के तहत 24 जनवरी 2022 तक लाभार्थियों की संख्या 71 लाख से अधिक हो गयी है वितीय वर्ष 2021-22 में इस योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या 7106743 हो गया है और वित वर्ष 2020 में लाभार्थियों की संख्या 6883373 थी
2019 में लाभार्थियों की संख्या 5712824 थी और वर्ष 2018 में 4821632 और वर्ष 2017 में 2398934 लाभार्थियों की संख्या थी इस योजना के तहत लाभार्थियों को 60 वर्ष पूरा होने के बाद पेंशन प्रदान किया जाता है पेंशन की राशी 1000 रूपये से 5000 रूपये तक दी जाती है आवेदक के निवेस के अनुसार पेंशन दी जाती है इस योजना के लाभ के लिए लाभार्थियों को प्रीमियम राशी की भुगतान करनी होती है
Atal Pension Yojana Apply कैसे करे
सबसे पहले किसी बैंक में अपना खता खुलवा ले उसके बाद एक फॉर्म भरना होगा फॉर्म में पूछी गई जानकारी भर कर उसके साथ दसतावेज अटैच कर के मैनेजर के पास जमा करना है आपका दस्तावेज को सत्यापन कर के आपका अटल पेंशन योजना में बैंक खता खोल देंगे
सर्विस प्रोवाइडर से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है इसके बाद APY Service Provider Corner के आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने सर्विस प्रोवाइडर डिटेल्स दिख जाएगा
महत्वपूर्ण फॉर्म
APY Death & Spouse Continuation form | Click Here |
Voluntary Exit APY Withdrawal form | Click Here |
APY Application form bank to be registered under APY | Click Here |
APY- Service Provider registration form | Click Here |
Subscriber grievance registration (g1) form for APY subscriber | Click Here |
form to upgrade / Downgrade pension Amount Under APY | Click Here |
APY subscriber registration form swavalamban yojana subscriber | Click Here |
Subscriber details modification and change of APY-SP form | Click Here |
APY Common Grievance | Click Here |
Importan links
Atal Pension Yojana Chart | Click Here |
Atal Pension Yojana Calculator | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Homepage | Click Here |