BanglarBhumi 2023 Banglar Bhumi Land Information Check इस लेख में BanglarBhumi Land Information चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर BanglarBhumi Land Information ऑनलाइन घर बैठे आसानी से चेक कर सकते है
राजस्व विभाग द्वारा Banglar Bhumi Land Information चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है जिससे राज्य के नागरिक अपने जमीन, खेत, प्लाट, इत्यादि की Land Information ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है
BanglarBhumi Land Information Portal
वेस्ट बंगाल सरकार द्वारा Banglarbhumi Portal संचालित किया गया है इस पोर्टल पर वेस्ट बंगाल के भूमि से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराइ गई है जिससे वेस्ट बंगाल के नागरिक अपने Land Information ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है
पहले नागरिकों को Land Information प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था जिससे उन्हें परेसानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब नागरिक अपने खेत प्लाट इत्यादि की जानकारी ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है ऑनलाइन Land Information प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन कुछ प्रक्रिया को फोलो करना होता है जिसे हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप बताए हुए है
Banglar Bhumi Land Information Overview
आर्टिकल का नाम | वेस्ट बंगाल लैंड रिकॉर्ड चेक |
पोर्टल का नाम | Banglar Bhumi |
आरम्भ की गयी | वेस्ट बंगाल सरकार द्वारा |
उधेश्य | भूमि की जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करना |
लाभार्थी | समस्त भूमि धारक |
अधिकारिक वेबसाइट | banglarbhumi.gov.in |
Homepage | Pmmodiyojnaa.com |
BanglarBhumi Land Information चेक करने की प्रक्रिया
BanglarBhumi Portal पर से पहले Land Information बिना रजिस्ट्रेशन किए हुए भी चेक कर पाते थे लेकिन अब नागरिकों को अपने Land Information ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन करनी होगी
रजिस्ट्रेशन करने के बाद नागरिक अपने Land Information को आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते है हम निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए है निचे दी गई स्टेप को ध्यान से पढ़ कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद Sing Up के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आएगा इस पेज पर पूछी गई जानकारी को भरना है
- पूछी गई जानकारी जैसे – First Name, Middle Name, Last Name, Guardians Name, Address, User Type, Email ID, Mobile Number, इत्यादि जानकारी भरना है
- सभी जानकारी को भरने के बाद कैप्चा कोड भरना है और OTP के माध्यम से Verify करना होगा |
- Verify करने के बाद आपका Username aur Password बन जाएगा इस Username aur Password को धयान से सुरक्षित रखना है
- Username aur Password के माध्यम से अपने किसी भी Land Information को आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते है
Query Search चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद Query Search के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद Query Number aur Query Year दर्ज करना है
- Query Number aur Query Year दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड भर कर show के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके Query Information खुल कर आ जाएगा
- इस प्रकार Query चेक कर सकते है
Banglarbhumi Portal पर ROR आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट जाना है
- इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट पर Sing IN के आप्शन पर क्लिक कर के लॉग इन करना है
- इसके बाद Citizen Services के आप्शन पर क्लिक कर के Online Application के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद कुछ आप्शन खुल कर आएगा आप अपने अनुसार आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर पूछी गई जानकारी को दर्ज करना है और मांगी गई दस्तावेज को upload करना है
- सभी जानकारी भरने के बाद और दस्तावेज upload करने के बाद submit पर क्लिक करना है
- इस प्रकार से ROR आवेदन कर सकते है
मुझे आशा है की आप इस लेख को पढ़ कर अपने भूमि से संबंधित जानकारी को प्राप्त कर पाए होंगे और Banglarbhumi पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर के अपने भूमि से संबधित जानकारी प्राप्त कर पाए होंगे अगर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की लेटेस्ट योजनाओं की जानकारी देखना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें