Bhu Naksha Bihar 2024 भू नक्शा बिहार देखें bhunaksha.bihar.gov.in

Bhu Naksha Bihar आप इस लेख को पढ़ कर Bhu Naksha Bihar आसानी से चेक और डाउनलोड कर सकते है हम इस लेख में bhunaksha.bihar.gov.in पर से बिहार भू नक्शा स्टेप वय स्टेप चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को आसान भाषा में बताए हुए है आप इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ कर अपना भू नक्शा आसानी से प्राप्त कर सकते है

राजस्व विभाग ने Bhu Naksha Bihar ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराइ है आप अपने जमीन की bhu naksha bihar ऑनलाइन घर बैठे आसानी से चेक कर सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है हम निचे सभी स्टेप को आसानी से बताए हुए है

Bhu Naksha Bihar 2023-24

बिहार सरकार द्वारा Bhu Naksha Bihar पोर्टल को आरम्भ किया गया है इस पोर्टल के मदद से बिहार के नागरिक अपने भूमि की नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते है पहले भू नक्शा को प्राप्त करने के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था

Bihar Bhu Naksha पहले प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तर में जाना पड़ता था जिससे नागरिकों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन जब से डिजिटल कारण किया गया है तब से बहुत से प्रक्रियाओं को ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराइ गई है अब कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी |

Bihar Bhu Naksha Overview

आर्टिकल का नामबिहार भू नक्शा देखें
पोर्टल का नामभू नक्शा बिहार
आरम्भ की गयीबिहार सरकार द्वारा
उधेश्यभू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध करना
अधिकारिक वेबसाइटbhunaksha.bihar.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com
Bihar Register 2 देखेंयहाँ देखें

Bhu Naksha Bihar के उधेश्य

Bihar Bhu Naksha के मुख्य उधेश्य यह है की भूमि की नक्शा को ऑनलाइन उपलब्ध कराना जिससे बिहार के नागरिकों को अपने जमीन की भू नक्शा देखने के लिए कहीं जाने की जरुरत ना पड़े |

Bihar Bhu Naksha पोर्टल के माध्यम से बिहार के नागरिक घर बैठे ऑनलाइन अपने जमीन के भू नक्शा आसानी से चेक कर सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए कुछ प्रक्रिया को फोलो करना होता है

लेकिन कुछ नागरिकों को जानकारी ना होने के करना वह अपने जमीन की भू नक्शा ऑनलाइन चेक नहीं कर पाते है और डाउनलोड भी नहीं कर पाते है तो आप इस लेख को स्टेप वय स्टेप पढ़ कर अपने जमीन, खेत, प्लाट की भू नक्शा ऑनलाइन आसानी से चेक और डाउनलोड कर सकते है

Bhu Naksha Bihar ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया

Bhu naksha bihar चेक करने और डाउनलोड करने के लिए स्टेप को फोलो करे आसानी से भू नक्शा चेक कर सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है हम स्टेप वय स्टेप बताए हुए है

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद आपको कुछ आप्शन को सेलेक्ट करने होगा
  • सबसे पहले District /जिला को सेलेक्ट करना है है इसके बाद Suv District को सेलेक्ट करना है इसके बाद Circle को सेलेक्ट करना है इसके बाद Mauza को सेलेक्ट करना है
  • सभी आप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने आपके मौजा का भू नक्शा खुल कर आ जाएगा
  • इसके बाद आपको अपना खसरा संख्या को भू नक्शा में सेलेक्ट करना है या अपने खसरा संख्या पर टिक करना है या फिर अपने खसरा नंबर को ऊपर में एक बॉक्स दिया होगा उस बॉक्स में भर कर सर्च कर देना है
  • इसके बाद आपके खसरा नंबर के सभी जानकारी खुल कर आ जाएगा
  • इसके बाद आपको सभी जानकारी के निचे में LPM Report का आप्शन दिखाई देगा
  • आपको LPM Report के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आप वहा से अपने भू नक्शा के सभी जानकारी और भू नक्शा को pdf में डाउनलोड कर सकते है या प्रिंट भी कर सकते है

मुझे आशा है की आप इस लेख को पढ़ कर आप अपना भू नक्शा आसानी से चेक और डाउनलोड कर पाए होंगे | अगर आप बिहार भुलेख अपना खाता खसरा, जमाबंदी पंजी इत्यादि को चेक और डाउनलोड आसानी से करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें