Bhu Naksha Delhi Land Record चेक और डाउनलोड करें dlrc.delhi.gov.in

Bhu Naksha Delhi Land Record ऑनलाइन आसानी से चेक कर सकते है हम इस लेख में Bhu Naksha Delhi चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है कोई भी नागरिक अपने भू नक्शा को चेक और डाउनलोड आसानी से कर सकते है

Bhu Naksha Delhi चेक और डाउनलोड करने के लिए नागरिकों को ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जो हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप बताए हुए है Bhu Naksha प्राप्त करने के लिए नागरिक के पास मोबाइल या कंप्यूटर और इन्टरनेट होना चाहिए |

Bhu Naksha Delhi 2023

राजस्व विभाग द्वारा Bhu Naksha ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है जिससे नागरिक अपने भूमि की भू नक्शा को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है दिल्ली के सभी जिलो का भू नक्शा प्राप्त कर सकते है

भूमि से संबंधित सभी विवरणों को प्राप्त करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा भुलेख पोर्टल को संचालित किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक अपने भूमि से संबंधित सभी विवरणों को ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है

Bhu Naksha Delhi Portal Overview

आर्टिकल का नामभू नक्शा दिल्ली
आरम्भ की गयीदिल्ली सरकार द्वारा
उधेश्यभूमि की जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करना
लाभार्थीसमस्त भूमि धारक
अधिकारिक वेबसाइटdlrc.delhi.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com
Delhi Bhulekh Land Record CheckClick Here

Bhu Naksha Delhi चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया

Bhu Naksha Delhi चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को हमने इस लेख में स्टेप वय स्टेप बताए हुए है जिससे आप अपने भूमि के भू नक्शा को आसानी से चेक और डाउनलोड कर सकते है तो निचे दिए गए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो करिए |

  • Delhi Bhu Naksha चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट dlrc.delhi.gov.in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज के निचे नक्शा / GIS Map See GIS Map के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज में भू नक्शा खुलकर आ जाएगा |
  • भू नक्शा के ऊपर में एक ऑप्शन दिखाई देगा Khasra Information का उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • Khasra Information के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ जानकारी को चयन करना होगा | जैसे District, Rectangl, Khasra, Division, Village इन सभी जानकारी को भरना होगा |
  • जानकारी को कैसे भरना है सबसे पहले District इसके बाद Division इसके बाद Village इसके बाद Rectangl इसके बाद Khasra ऐसे कर के सभी जानकारी को भरना है
  • सभी जानकारी को चयन करने बाद View Ownership Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • View Ownership Details के ऑप्शन पर क्लिक करने पर ok का आप्शन दिखाई देगा तो ok कर देना है
  • इसके बाद आपके भू नक्शा एक पेज में खुल जएगा भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए निचे में Print map का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है

मुझे आशा है की आप इस लेख को पढ़ कर अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने भू नक्शा को चके और डाउनलोड कर पाए होंगे अगर आप अपने भूमि के खसरा खतौनी जमाबंदी इत्यादि की जानकारी चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें