Bhu Naksha Haryana चेक और डाउनलोड कैसे करें jamabandi.nic.in

Bhu Naksha Haryana ऑनलाइन चेक कर सकते है हम इस लेख में Bhu Naksha Haryana चेक करने की स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को स्टेप वय स्टेप पढ़ कर अपने जमीन खेत का भू नक्शा आसानी से प्राप्त कर सकते है

राजस्व विभाग द्वारा Bhu Naksha Haryana ऑनलाइन चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है जिससे राज्य के कोई भी नागरिक अपने जमीन, खेत, प्लाट इत्यादि की भू नक्शा ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते है

Haryana Bhu Naksha 2022

हरियाणा सरकार द्वारा जमाबंदी पोर्टल संचालित किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक अपने भूमि से संबंधित विवरणों को ऑनलाइन चेक कर सकते है ऑनलाइन चेक करने के लिए उन्हें कुछ स्टेप को फोलो करना होता है

जिसे हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप बताए हुए है ऑनलाइन भूमि की जानकारी के लिए नागरिकों के पास मोबाइल या कंप्यूटर और इन्टरनेट होना जरुरी है मोबाइल या कंप्यूटर के मदद अपने Bhu Naksha Haryana ऑनलाइन घर बैठे चेक और डाउनलोड कर सकते है

Haryana Bhu Naksha Overview

नामहरियाणा भू नक्शा
आरम्भ की गयीहरियाणा सरकार द्वारा
उधेश्यभुलेख विवरणों को ऑनलाइन उपलब्ध करना
अधिकारिक वेबसाइटjamabandi.nic.in
HomepageClick Here
Nakal, Owner Details, Khewat/Khatoni Details डाउनलोड करेंClick Here

Bhu Naksha Haryana चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद Cadastral Maps पर क्लिक कर के view Cadastral Maps पर क्लिक करना है
  • इसके बाद राईट साइड में मेनू का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है और इसके बाद search का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
  • search पर क्लिक करने के बाद तीन आप्शन दिखाई देगा आप किसी एक आप्शन पर क्लिक करना है जैसे में owner by khasra से चेक करके दिखाते है तो owner by khasra पर क्लिक करना है
  • इसके बाद जिला, तहसील, गावं, murabba, khasra को चयन करना है अगर आप मोबाइल से चेक करना चाहते है तो मोबाइल को desktop site कर के चेक करें
  • सभी विवरणों को चयन करने के बाद owner details और भू नक्शा खुल कर आ जाएगा
  • इन सभी डिटेल्स को save और प्रिंट भी कर सकते है प्रिंट का आप्शन दिया रहता है उस पर क्लिक कर के प्रिंट या save कर सकते है

अगर आप owner by khewat या jamabandi nakal से चेक करना चाहते है तो सेम स्टेप को फोलो करे सिर्फ owner by khasra के आप्शन के जगह अपने अनुसार आप्शन पर क्लिक कर के और अगर आप अपने भूमि की Jamabandi Nakal, Owner Details, या Khewat/Khatoni Details चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें