Bhu Naksha HP 2022 चेक और डाउनलोड करें bhunakshahp.nic.in

Bhu Naksha HP चेक और डाउनलोड करें हम इस लेख में जानेंगे की Bhu Naksha HP ऑनलाइन कैसे चेक और डाउनलोड कर सकते है हम इस लेख में Bhunakshahp.nic.in पोर्टल के माध्यम से हिमाचल प्रदेश भू नक्शा चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है

राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन Bhu Naksha HP चेक और डाउनलोड करने की सुविधा को उपलब्ध कराइ गई है जिससे राज्य के नागरिक अपने जमीन खेत, प्लाट की भू नक्शा ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है आप इस लेख को पढ़ कर HP Bhu Naksha ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते है

Bhu Naksha HP 2022

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा Bhunakshahp.nic.in पोर्टल संचालित किया गया है इस पोर्टल पर हिमाचल प्रदेश के भूमि से जुड़ी नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गई है जिससे कोई भी नागरिक इस पोर्टल के माध्यम से अपने जमीन से संबंधित भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते है

हिमाचल प्रदेश भुलेख विवरण खसरा खतौनी, भू नक्शा प्राप्त करने के लिए पहले नागरिकों को सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था जिससे नागरिकों को कई प्रकार के परेसानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गई है अब नागरिक सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है

Bhu Naksha HP Overview

पोर्टल का नामभू नक्शा हिमाचल प्रदेश
आरम्भ की गयीहिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा
उधेश्यभू नक्शा को ऑनलाइन उपलब्ध करना
अधिकारिक वेबसाइटbhunakshahp.nic.in
HP Khasra Khatauniयहाँ देखें
सरकारी योजनाpmmodiyojnaa.com

Bhu Naksha HP चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया

हिमाचल प्रदेश Bhu Naksha चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को हम निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए है जिससे आप अपने भू नक्शा को ऑनलाइन आसानी से चेक और डाउनलोड कर सकते है

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद भू नक्शा चेक करने के लिए कुछ जानकारी को चयन करना होगा जैसे
  • सबसे पहले अपना District/जिला को चयन है
  • इसके बाद अपना Tehsil/तहसील को करना है
  • इसके बाद अपना Village/गावं को चयन करना है
  • ऊपर बताए हुए सभी जानकारी को चयन करने के बाद चयन किए गए गावं का भू नक्शा खुल कर आ जाएगा
  • अपने गावं के भू नक्शा में से अपना Plot Number पर क्लिक करना है या
  • ऊपर में एक बॉक्स दिया रहता है उस बॉक्स में अपना Plot Number दर्ज कर के Search भी कर सकते है
  • Plot Number पर क्लिक करने के बाद Plot Number के सभी डिटेल्स Plot Info के निचे खुल कर आ जाएगा
  • सभी डिटेल्स के निचे एक ऑप्शन दिखाई देगा Map Report का उस Map Report के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • Map Report के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज में आपका भू नक्शा और डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
  • उस पेज पर राईट साइड में दो आप्शन दिखाई देगा Single Plot और All Plot of Same Owner का आप अपने अनुसार ऑप्शन पर टिक कर सकते है
  • Single Plot का मतलब एक Plot का भू नक्शा चेक और डाउनलोड कर सकते है
  • अगर आप अपने सभी Plot को एक साथ चेक और डाउनलोड चाहते है तो All Plot of Same Owner के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • Single Plot या All Plot of Same Owner के आप्शन पर टिक करने के बादShow Report PDF के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज में आपके भू नक्शा और सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
  • आप अपने भू नक्शा और डिटेल्स को डाउनलोड करना चाहते है तो उस पेज पर डाउनलोड और प्रिंट के Icon दिया रहता है
  • डाउनलोड के Icon पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है और Print के Icon पर क्लिक कर के Print कर सकते है
  • इस प्रकार से हिमाचल प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते है

हम इस लेख Bhu Naksha HP चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर अपने भूमि की भू नक्शा चेक कर डाउनलोड कर पाए होंगे | अगर आप हिमाचल प्रदेश भुलेख विवरण खसरा खतौनी ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें