Bhu Naksha Kerala ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते है हम इस लेख में ऑनलाइन Bhu Naksha Kerala चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने जमीन, खेत, प्लाट की भू नक्शा चेक और डाउनलोड कर सकते है
राजस्व विभाग द्वारा Bhu Naksha Kerala ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है जिससे केरल के नागरिक अपने भूमि की भू नक्शा ऑनलाइन घर बैठे चेक और डाउनलोड कर सकते है
Bhu Naksha Kerala Land Record 2022
केरल सरकार द्वारा लैंड रिकॉर्ड पोर्टल संचालित किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक अपने भुलेख विवरणों को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है पहले भुलेख विवरण प्राप्त करने के लिए नागरिकों को सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था लेकिन अब नागरिक अपने भुलेख विवरणों को ऑनलाइन चेक कर सकते है
Bhu Naksha Kerala ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन कुछ प्रक्रिया को फोलो करना होता है जो हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर अपने Bhu Naksha Kerala चेक और डाउनलोड कर सकते है
Bhu Naksha Kerala Overview
पोर्टल का नाम | emaps kerala |
आरम्भ की गयी | केरल सरकार द्वारा |
उधेश्य | लैंड रिकॉर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध करना |
अधिकारिक वेबसाइट | emaps.kerala.gov.in |
Homepage | pmmodiyojnaa.com |
Bhu Naksha Kerala चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया
Bhu Naksha Kerala ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को हम स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप भू नक्शा केरल मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से चेक कर सकते है मोबाइल से भू नक्शा चेक करते है तो मोबाइल को डेस्कटॉप साईट कर ले निचे स्टेप को फोलो कर के भू नक्शा चेक कर सकते है
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद अपना District, Taluka, Village को चयन करना है
- इसके बाद Block Number aur Survey Number को चयन करना है और search के आप्शन पर क्लिक करना है
- search पर क्लिक करने के बाद Location Details, Plot Info, Owner Details दिख जाएगा
- सभी डिटेल्स के निचे Map Sketch के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक न्यू पेज में आपके भू नक्शा खुल कर आ जाएगा
- उस पेज पर ऊपर में डाउनलोड और print के आप्शन दिया रहता है डाउनलोड के icon पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है
- अगर मोबाइल से चेक कर रहे है तो Map Sketch पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुल कर आएगा
- उस पेज पर सेंटर में open के आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर के अपना भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है
मुझे आशा है की आप इस लेख को पढ़ कर अपने जमीन, खेत, प्लाट की भू नक्शा अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर पाए होंगे pmmodiyojnaa.com वेबसाइट पर आप केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाओं की डिटेल्स जानकारी प्राप्त कर सकते है