Bhu Naksha Odisha चेक और डाउनलोड करें bhunakshaodisha.nic.in

Bhu Naksha Odisha हम इस लेख में जानेंगे Bhu Naksha Odisha ऑनलाइन कैसे चेक और डाउनलोड किया जाता है आप इस लेख को पढ़ कर Bhu Naksha Odisha चेक और डाउनलोड कर सकते है हम इस लेख में ओडिशा भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है

राजस्व विभाग द्वारा Bhu Naksha Odisha चेक और डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है जिससे नागरिक अपने घर बैठे अपने जमीन, खेत, प्लाट आदि की भू नक्शा चेक और डाउनलोड कर सकते है Bhu Naksha Odisha चेक और डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप  को फोलो करना होता है जिसे हम बताए हुए है

Bhu Naksha Odisha 2023-24

Bhu Naksha Odisha पोर्टल को ओडिशा सरकार द्वारा संचालित किया गया है इस पोर्टल के मदद से राज्य के नागरिक अपने भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है ऑनलाइन भू नक्शा प्राप्त करने के लिए नागरिक के पास मोबाइल या कंप्यूटर और इन्टरनेट के सुविधा होना चाहिए

पहले भू नक्शा प्राप्त करने के लिए नागरिकों को सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था लेकिन अब ओडिशा सरकार द्वारा भूमि की भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गई है जिससे राज्य के नागरिक अपने भूमि से संबंधित जानकारी और अपने भूमि की भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है ऑनलाइन कैसे चेक किया जाता है हम स्टेप वय स्टेप बताए हुए है

Odisha Bhu Naksha Portal Overview

आर्टिकल का नामOdisha Bhu Naksha Check
पोर्टल का नामभू नक्शा ओडिशा
आरम्भ की गयीओडिशा सरकार द्वारा
उधेश्यभूमि की भू नक्शा को ऑनलाइन उपलब्ध करना
अधिकारिक वेबसाइटbhunakshaodisha.nic.in/
Odisha Plot Detailsयहाँ देखें
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

ओडिशा भू नक्शा के उधेश्य

ओडिशा सरकार द्वारा Bhu Naksha Odisha और Bhulekh Odisha पोर्टल को संचालित किया गया है इस पोर्टल का मुख्य उधेश्य यह है की भूमि संबंधित विवरणों को ऑनलाइन उपलब्ध करना है जिससे नागरिक अपने भूमि की की विवरणों को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है

Bhu Naksha Odisha चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया

Bhu Naksha Odisha चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को हम स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप सभी स्टेप को ध्यान पूर्वक पढ़ा कर अपने भूमि की भू नक्शा चेक और डाउनलोड आसानी से कर सकते है और हम सेम मालिक के सभी भू नक्शा को एक साथ चेक करना भी बताए हुए है

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर अपना जिला को चयन करना है
  • जिला चयन करने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा इस पेज पर कुछ जानकारी को चयन करना होगा जैसे
  • सबसे पहले District को चयन करना है
  • इसके बाद Tehsil को चयन करना है
  • इसके बाद RI को चयन करना है
  • इसके बाद Village को चयन करना है
  • ऊपर बताए हुए सभी जानकारी को चयन करने के बाद गाँव का भू नक्शा खुल कर आ जाएगा
  • इसके बाद गाँव के भू नक्शा में से अपना Plot Number पर क्लिक करना है या ऊपर बॉक्स में Plot Number भर कर Search भी कर सकते है
  • Plot Number पर क्लिक करने के बाद Plot Info के निचे सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा और आपका भू नक्शा सेलेक्ट हो जाएगा
  • अपना भू नक्शा डाउनलोड करना चाहते है तो Plot Info के सबसे निचे Map Report के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • Map Report पर क्लिक करते ही एक न्यू पेज में भू नक्शा खुल कर आ जाएगा
  • इस पेज पर दो आप्शन दिखाई देगा Single Plot और All Plots of Same Owner
  • इसका मतलब Single Plot पर क्लिक करने पर एक प्लाट की भू नक्शा और डिटेल्स डाउनलोड होगा
  • अगर सेम Owner के और कोई Plot है तो All Plots of Same Owner के ऑप्शन पर क्लिक कर के सभी Plots के भू नक्शा एक साथ डाउनलोड कर सकते है
  • आप अपने अनुसन एक आप्शन पर क्लिक करना है Single Plot या All Plots of Same Ownerके आप्शन पर टिक लगाना है
  • इसके बाद Show Report PDF के आप्शन पर क्लिक करना है
  • Show Report PDF पर क्लिक करने के बाद एक PDF पेज खुल कर आएगा उस पेज के ऊपर में डाउनलोड और प्रिंट का Icon दिया रहता है
  • डाउनलोड के Icon पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है

हम इस लेख में Odisha Bhu Naksha चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर अपने भूमि की भू नक्शा चेक और डाउनलोड कर पाए होंगे अगर आप अपने भूमि की प्लाट डिटेल्स चेक और डाउनलोड करना चाहते है आसन तरीको से तो यहाँ क्लिक करें