Bhu Naksha Punjab Jamabandi ऑनलाइन देखें jamabandi.punjab.gov.in

Bhu Naksha Punjab हम इस लेख में जानेंगे Bhu Naksha Punjab ऑनलाइन कैसे चेक किया जाता है विभाग द्वारा Bhu Naksha Punjab ऑनलाइन चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है और भूमि से संबंधित विवरणों को ऑनलाइन चेक कर सकते है सभी प्रक्रिया को निचे बताए हुए है

भूमि से संबंधित जानकारी जैसे जमाबंदी, म्युटेशन, Bhu Naksha Punjab इत्यादि जानकारी ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है हम इस लेख में भुलेख विवरणों को स्टेप वय स्टेप चेक करने की प्रक्रिया को बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर अपने भूमि की जानकारी को ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते है

Bhu Naksha Punjab 2023

जमाबंदी पंजाब पोर्टल को पंजाब सरकार द्वारा संचालित किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से भुलेख विवरणों को ऑनलाइन चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है जिससे पंजाब के नागरिक अपने जमीन, खेत, प्लाट इत्यादि की जानकारी ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते है

Jamabandi, Bhu Naksha Punjab ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑनलाइन कुछ प्रक्रिया को फोलो करना होता है जिसे हम इस लेख में बताए हुए है नागरिक अपने मोबाइल या कंप्यूटर के मदद से अपने भूमि की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है इन लेख को ध्यान से पूरा पढ़े |

Bhu Naksha Punjab Overview

पोर्टल का नामJamabandi Punjab
आरम्भ की गयीपंजाब सरकार द्वारा
उधेश्यभुलेख विवरणों को ऑनलाइन उपलब्ध करना
अधिकारिक वेबसाइटjamabandi.punjab.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com
पंजाब खाता खेसर जमाबंदीयहाँ देखें

Bhu Naksha Punjab चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद Cadastral Map के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आ आएगा इस पेज कुछ जानकारी को चयन करना है जैसे
  • सबसे पहले अपना जिला को चयन करना है
  • इसके बाद अपना तहसील को चयन करना है
  • इसके बाद अपना गावं को चयन करना है
  • सभी जानकारी को चयन करने के बाद आपके सामने Cadastral Map खुल कर आ जाएगा
  • आप अपने हिसाब से Cadastral Map पर क्लिक कर के देख सकते है

राजस्व विभाग के कार्यालय से Bhu Naksha प्राप्त करने की प्रक्रिया

पंजाब राजस्व विभाग के कार्यालय से अपने जमीन, खेत, प्लाट की भू नक्शा प्राप्त कर सकते है कार्यालय से भू नक्शा प्राप्त करने के लिए

  • सबसे पहले अपने तहसील कार्यालय में जाना है
  • इसके बाद भू नक्शा निर्धारित आवेदन पत्र भरना है आवेदन पत्र में खसरा, खतौनी इत्यादि जानकारी भरना है
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन भू नक्शा संबंधित अधिकारिक के पास जमा करना है
  • आवेदन जमा करने के निर्धारित समय में विभाग द्वारा आपको भू नक्शा उपलब्ध कराइ जाएगी
  • इस प्रकार से आप अपना भू नक्शा तहसील कार्यालय से प्राप्त कर सकते है

हम इस लेख में अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से Cadastral Map चेक करने की प्रक्रिया को बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर Cadastral Map चेक कर पाए होंगे | अगर आप अपने जमीन के खसरा खतौनी जमाबंदी ऑनलाइन घर बैठे चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें