Bhulekh Haryana Khatoni Nakal चेक और डाउनलोड करें 2023-24

Bhulekh Haryana Khatoni Nakal चेक और डाउनलोड आसानी से कर सकते है हम इस  लेख में Bhulekh Haryana Khatoni Nakal चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप सभी स्टेप को फोलो कर के अपने भूमि की जानकारी को ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते है

Bhulekh Haryana Khatoni Nakal प्राप्त करने के लिए नागरिक के पास मोबाइल या कंप्यूटर और इन्टरनेट होना चाहिए और भुलेख विवरणों को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जो हम इस लेख में बताए हुए है

Bhulekh Haryana 2023-24

Bhulekh Haryana पोर्टल को हरियाणा सरकार द्वारा संचालित किया गया है इस पोर्टल के मदद से नागरिक अपने भूमि की जानकारी को ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर पाते है पहले नागरिकों को भूमि की जानकारी को प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था लेकिन

राजस्व विभाग द्वारा Bhulekh Haryana Khatoni Nakal चेक और डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है जिससे नागरिक अब अपने bhulekh विवरणों को ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर के मध्यमा से चेक और डाउनलोड कर सकते है

Haryana Bhulekh Portal Overview

पोर्टल का नामहरियाणा जमाबंदी
आरम्भ की गयीहरियाणा सरकार द्वारा
उधेश्यभुलेख विवरणों को ऑनलाइन उपलब्ध करना
अधिकारिक वेबसाइटjamabandi.nic.in
HomepageClick Here
हरियाणा भू नक्शा चेक और डाउनलोड करेंClick Here

Bhulekh Haryana पोर्टल के उधेश्य

हरियाणा सरकार द्वारा Bhulekh Haryana पोर्टल को संचालित किया गया है इस पोर्टल के मुख्य उधेश्य यह है की भूमि से संबंधित सभी विवरणों को ऑनलाइन उपलब्ध करना है जिससे नागरिक को अपने भुलेख विवरणों को प्राप्त करने के लिए कहीं जाना ना पड़े और नागरिक अपने भूमि की जानकारी को ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर पाएं |

Bhulekh Haryana Khatoni Nakal चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया

Bhulekh Haryana Khatoni Nakal चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप ध्यान से सभी स्टेप को पढ़ कर अपने भूमि की नक़ल को चेक और डाउनलोड कर सकते है

  • जमाबंदी नक़ल चेक करने के लिए कुछ आप्शन दिया रहता है जिससे आप नक़ल चेक कर सकते है जैसे by owner name, by khewa, by khasra/survey number, by date of mutation इन आप्शन के माध्यम से नक़ल चेक कर सकते है तो चलिय बताते है
  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद jamabandi nakal के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा उस पेज पर अपना जिला, तहसील, गावं और जमाबंदी वर्ष को चयन करना है और ऊपर में by owner name पर टिक कर देना है
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद malik list के आप्शन पर क्लिक कर के निजी आप्शन को चयन करना है
  • निजी आप्शन को चयन करने के बाद निचे में अपना नाम सर्च कर सकते है या लिस्ट में से अपना नाम को चयन करना है
  • नाम चयन करने के बाद आपका कुछ डिटेल्स खुल कर आ जाएगा उस डिटेल्स में सबसे पहले Nakal का एक आप्शन दिखाई देगा उस nakal के आप्शन पर क्लिक करना है
  • nakal पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक आप्शन show होगा pop-up blocked  always show इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद ही आप अपना डिटेल्स देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है पहले बार वेबसाइट पर चेक करने पर ऐसा आप्शन आता है
  • pop-up blocked  always show पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज में आपका सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा जैसे नाम, खसरा नंबर, नक़ल नंबर इत्यादि
  • इस सभी डिटेल्स को डाउनलोड करने के लिए निचे में एक आप्शन दिया रहता है Take Print का इस आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद save as pdf में आप अपने डिटेल्स को save पर क्लिक कर के save कर सकते है

अगर आप अपने भूमि की डिटेल्स को किसी और आप्शन से चेक करना चाहते है तो सेम स्टेप को फोलो कर सकते है लेकिन by owner name के आप्शन के जगह अपने अनुसार आप्शन पर क्लिक कर के चेक और डाउनलोड कर सकते है और एक बाद ध्यान रखे आप मोबाइल या कंप्यूटर से चेक करते समय नक़ल पर क्लिक करने के बाद अपने स्क्रीन पर एक आप्शन show होगा

उस पर क्लिक करेंगे तभी आप अपने सभी डिटेल्स को चेक और डाउनलोड कर सकते है ये है वो आप्शन pop-up blocked  always show इस पर क्लिक करने के बाद चेक कर सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है ऊपर में हम बताए हुए है अगर आप अपने खेत जमीन प्लाट की भू नक्शा चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें