भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश Barabanki देखें 2023-24 upbhulekh.gov.in

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश Barabanki देखें हम इस लेख में अधिकारिक पोर्टल upbhulekh.gov.in के माध्यम से भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश Barabanki चेक करने के प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक अपने जमीन, खेत, प्लाट के भूलेख, खाता, खसरा, भू नक्शा, ऑनलाइन चेक कर सकते है

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश Barabanki ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे आप अपने भुलेख खाता, खसरा ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के मदद से असानी से चेक कर सकते है

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश Barabanki

उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश भुलेख खतौनी, खाता, खसरा, भू नक्शा आदि जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गई है उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूलेख खाता, खसरा आदि जानकारी के लिए upbhulekh.gov.in वेब पोर्टल संचालित किया गया है

यूपी भूलेख वेब पोर्टल पर भूलेख, भू नक्शा, खाता, खसरा आदि जानकारी उपलब्ध कराइ गई है पहले नागरिकों को भूमि से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था लेकिन अब नागरिक घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है हम इस लेख में भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश Barabanki चेक करने की प्रक्रिया को जानेंगे |

UP Bhulekh Portal Overview

पोर्टल का नामUP BHULEKH
आरम्भ की गयीउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
उधेश्यभुलेख विवरणों को ऑनलाइन उपलब्ध कराना
विभागउत्तर प्रदेश राजस्व विभाग
लाभार्थीराज्य के नागरिक
अधिकारिक वेबसाइटUpbhulekh.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com
UP Bhu Nakshaयहाँ देखें
राशन कार्ड न्यू लिस्टयहाँ देखें
जॉब कार्ड लिस्टयहाँ देखें

भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश Barabanki चेक करने की प्रक्रिया

हम इस लेख के मध्यम से सरल भाषा में भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश Barabanki खाता, खसरा चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर असानी से भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश Barabanki चेक कर सकते है निचे दिए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो करें |

  • सबसे पहले यूपी भुलेख के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आ जाएगा इस पेज पर दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में भर कर सबमिट कर देना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आ जाएगा इस पेज पर कुछ जानकारी को चयन करना रहता है जैसे
  • सबसे पहले अपना जनपद को चयन करना है जनपद में बाराबंकी को चयन करना है
  • इसके बाद अपना तहसील को चयन चयन करना है
  • इसके बाद अपना ग्राम को चयन करना है
  • ऊपर बताए हुए सभी जानकारी को चयन करने के बाद एक न्यू पेज खुल कर आ जाएगा इस पेज पर आप खाता, खसरा, नाम आदि के मध्यम से भूलेख विवरण देख सकते है
  • हम इस लेख में नाम से चेक करने की प्रक्रिया को जानेंगे तो खातेदार के नाम द्वारा खोजें के विकल्प पर टिक करना है
  • ऊपर में खातेदार के नाम द्वारा खोजें के विकल्प पर क्लिक करना है इसके बाद खातेदार के नाम या नाम के कुछ अक्षर बॉक्स में लिखना है
  • बॉक्स में खातेदार के नाम या नाम के कुछ अक्षर लिखने के बाद खोजें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद कुछ नाम खुल कर आ जाएगा सभी नाम में से आप अपने नाम पर क्लिक करना है
  • अपने नाम पर क्लिक करने के बाद उध्दरण देखें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा उस पेज पर दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है और Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके भूमि से संबंधित जानकारी जैसे खाता, खसरा, खातेदार का नाम, आदि खुल कर आ जाएगा
  • इन सभी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए अपने ब्राउजर मेनू पर क्लिक कर के प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक कर के सेव कर सकते है

रियल टाइम खतौनी की नक़ल देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले यूपी भुलेख के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद रियल टाइम खतौनी की नक़ल देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आ जाएगा इस पेज पर कुछ जानकारी को चयन करना होगा जैसे जनपद, तहसील, ग्राम को चयन करना होगा
  • इन सभी जानकारी को चयन करने के बाद एक न्यू पेज खुल कर आ जाएगा
  • इस पेज पर खसरा/गाटा संख्या बॉक्स में दर्ज करना है और खोजें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद खसरा संख्या खुल कर आएगा उस खसरा संख्या पर क्लिक करना है और उध्दरण देखें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज में खाता, खसरा, खातेदार का नाम, खतौनी आदि जानकारी खुल कर आ जाएगा
  • इस प्रकार आप अपने भूमि से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है

हम इस लेख में भूलेख खतौनी उत्तर प्रदेश Barabanki चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर अपने भूलेख, खाता, खसरा, चेक कर पाए होंगे | अगर आप भू नक्शा चेक करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें