Bhulekh Maharashtra 7/12 और 8 अ उतारा रिकॉर्ड ऑनलाइन निकाल सकते है राजस्व विभाग द्वारा Bhulekh Maharashtra भूमि अभिलेख 7/12 एवं ८अ रिकॉर्ड चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है जिससे आप अपने भूमि अभिलेख रिकॉर्ड ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है
पहले Bhulekh Maharashtra पोर्टल पर भूमि की जानकारी उपलब्ध कराइ गई थी लेकिन अब bhulekh mahabhumi पोर्टल भूमि से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराइ गई है अब महाराष्ट्र के नागरिक bhulekh mahabhumi पोर्टल पर जा कर अपने भूमि की जानकारी प्राप्त कर सकते है हम निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए है
Bhulekh Maharashtra Portal Overview
पोर्टल का नाम | भुलेख महाभूमि |
आरम्भ की गयी | महाराष्ट्र सरकार द्वारा |
उधेश्य | भूमि से संबंधित विवरणों को ऑनलाइन उपलब्ध करना |
अधिकारिक वेबसाइट | bhulekh.mahabhumi.gov.in/ |
Sarkari Yojana | Pmmodiyojnaa.com |
Maharashtra Ration Card List | Click Here |
Bhulekh Maharashtra 2022
Bhulekh Maharashtra पोर्टल को चंगे कर दिया गया है न्यू पोर्टल का नाम भुलेख महाभूमि है भुलेख महाभूमि पोर्टल को महाराष्ट्र सरकार द्वारा संचालित किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक 7/12 और ८अ भूमि अभिलेख रिकॉर्ड इत्यादि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है
अगर आप चाहते है स्टेप वय स्टेप भूमि अभिलेख रिकॉर्ड को चेक करना तो हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप सभी स्टेप को फोलो कर के अपने मोबाइल या कंप्यूटर के मदद से भूमि रिकॉर्ड चेक कर सकते है
Bhulekh Maharashtra 7/12, 8 अ चेक और डाउनलोड कैसे करें
महाराष्ट्र भूमि अभिलेख 7/12 रिकॉर्ड चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- वेबसाइट खुलने के बाद राईट साइड में 7/12 पर टिक करना है इसके बाद Select the Selection बॉक्स में Selection का चयन करना है
- Selection के चयन करने के बाद Go के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद अपना जिला, तालुका, गावं का चयन करना है
- इसके बाद निचे में कुछ आप्शन खुल कर आ जाएगा आपको सर्वे नंबर/गाट नंबर पर क्लिक करना है
- इसके बाद अपना सर्वे नंबर/गाट नंबर भर कर शोध के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद सर्वे नंबर /गाट नंबर को चयन करना है इसके बाद एक आप्शन दिखाई देगा मोबाइल नंबर भरने का उसमे कोई भी मोबाइल नंबर भरना है इसके बाद एक आप्शन दिखाई देगा ७/१२ पहा उस पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा इस पेज पर कैप्चा कोड भर कर verify captcha to view 7/12 के आप्शन पर क्लिक करना है
- क्लिक करते ही आपके सामने 7/12 भूमि अभिलेख रिकॉर्ड खुल कर आ जाएगा
- इसे डाउनलोड करने के लिए अगर आप मोबाइल से चेक किए है तो सभी डिटेल्स के इमेज पर कुछ देर टच करना है इसके बाद download image का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है
- अगर कंप्यूटर से चेक किए है तो अपने ब्राउजर के मेनू पर क्लिक करना है और print पर क्लिक करना है इसके बाद print पेज पर एक आप्शन दिखाई देगा Destination का उसके सामने बॉक्स पर क्लिक कर के उसमे से save as pdf पर क्लिक करना है
- save as pdf पर क्लिक करने के बाद निचे में save का आप्शन दिखाई देगा save पर क्लिक कर के save कर सकते है अगर मोबाइल में प्रिंट का आप्शन आता है तो मोबाइल में भी ऐसे save कर सकते है
भूमि अभिलेख 8 A चेक करने की प्रक्रिया
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद राईट साइड में विभाग निवडा को चयन करना है चयन करने के बाद Go पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा आपको उस पेज पर 8 अ के आप्शन पर टिक कर देना है इसके बाद अपना जिला, तालुका, गावं को चयन करना है
- इसके बाद कुछ आप्शन खुल कर आएगा आपको खाता नंबर पर टिक करना है और अपना खाता नंबर भरना है
- खाता नंबर भर कर शोध पर क्लिक करना है इसके बाद खाता नंबर निवडा को चयन करना है और कोई एक मोबाइल नंबर भर कर ८अ पहा पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा उस पेज पर कैप्चा कोड भर कर verify captcha to view 8a के आप्शन पर क्लिक करना है
- क्लिक करते ही आपके सामने भूमि अभिलेख 8 a के सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
- इसे कैसे डाउनलोड करना है ऊपर में बताए हुए है उस स्टेप को फोलो कर के डाउनलोड या save कर सकते है