Bhulekh Punjab जमाबंदी चेक और डाउनलोड करें Bhulekh Punjab 2024

Bhulekh Punjab जमाबंदी चेक और डाउनलोड आसानी से कर सकते है हम इस लेख में Bhulekh Punjab जमाबंदी चेक और डाउनलोड करना स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप अपने भुलेख जमाबंदी को ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते है

Bhulekh Punjab जमाबंदी चेक और डाउनलोड करने के लिए नागरिकों के पास मोबाइल या कंप्यूटर और इन्टरनेट का होना जरुरी है Bhulekh Punjab जमाबंदी ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो कारण होता है जिसे हम इस लेख में आसान तरीको से बताए हुए है

Bhulekh Punjab जमाबंदी 2023-24

पंजाब सरकार द्वारा Bhulekh Punjab जमाबंदी चेक और डाउनलोड करने के लिए जमाबंदी पंजाब पोर्टल को आरम्भ किया गया है इस पोर्टल के मदद से नागरिक अपने bhulekh विवरणों को ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है

राजस्व विभाग द्वारा Bhulekh जमाबंदी चेक और डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है जिससे नागरिक अपने भूमि की जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर सकते है हम इस लेख में जमाबंदी कैसे चेक किया जाता है और जमाबंदी कैसे डाउनलोड किया जाता है स्टेप वय स्टेप बताए हुए है

Bhulekh Punjab Portal Overview

आर्टिकल का नामPunjab Bhulekh Check
पोर्टल का नामजमाबंदी पंजाब
आरम्भ की गयीपंजाब सरकार द्वारा
उधेश्यभूमि की जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करना
अधिकारिक वेबसाइटjamabandi.punjab.gov.in
Sarkari YojanaPmmodiyojnaa.com

Bhulekh Punjab जमाबंदी के उधेश्य

पंजाब सरकार द्वारा इस पोर्टल को इस उधेश्य से आरम्भ किया गया है की bhulekh विवरणों को ऑनलाइन उपलब्ध करना है जिससे नागरिकों को अपने भूमि की विवरणों को प्राप्त करने के लिए कहीं जाना ना पड़े नागरिक अपने भूमि के विवरणों को ऑनलाइन प्राप्त कर पाए |

पहले नागरिकों को अपने भुलेख विवरणों को प्राप्त करने के लिए उन्हें सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था लेकिन अब नागरिक अपने मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से अपने भूमि की सभी जानकारी को ऑनलाइन देख सकते है

Bhulekh Punjab जमाबंदी चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया

Bhulekh Punjab जमाबंदी चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को हम निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए है अगर आप अपने भुलेख विवरणों को मोबाइल से चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो अपने मोबाइल को Desktop Site कर ले Desktop Site करने के लिए अपने ब्राउजर के मेनू पर क्लिक कर के Desktop Site पर टिक कर देना है

जमाबंदी चेक कर सकते है Owner Name, Khewat Number, Khasra Number, Khatouni Number इन सभी आप्शन के माध्यम से जमाबंदी चेक कर सकते है तो चलिए बताते है

Owner Name Wise के द्वारा

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद अपना जिला, तहसील, गावं, वर्ष को चयन करना है
  • सभी जानकारी को भरने के बाद Set Region के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद जमाबंदी का आप्शन आएगा जमाबंदी पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Owner Name, Khewat Number, Khasra Number, Khatouni Number के आप्शन आएगा
  • आपको Owner Name Wise के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद अपना नाम दर्ज करना है या अपने नाम का एक अक्षर लिख कर view owner relation के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद owner लिस्ट खुल कर आ जाएगा आपको अपने नाम के सामने लास्ट में select के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर khewat number दिखाई देगा सभी khewat नंबर को सेलेक्ट कर सकते है या एक नंबर को भी सेलेक्ट कर सकते है
  • khewat number select करने के बाद निचे में कैप्चा कोड भर कर view report के आप्शन पर क्लिक करना है
  • view report के आप्शन पर क्लिक करने के बाद अगर आप मोबाइल में चेक कर रहे है तो report नहीं खुलेगा
  • लेकिन वहां पर एक आप्शन दिखाई देगा click here to download the pdf file इस आप्शन पर क्लिक करना है इस आप्शन पर क्लिक करते ही सभी डिटेल्स pdf में डाउनलोड हो जाएगा
  • अगर आप कंप्यूटर से चेक कर रहे है तो view report पर क्लिक करने के बाद सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा आपको ऊपर में डाउनलोड और प्रिंट का icon दिखाई देगा डाउनलोड के icon पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है

Khasra Number wise के द्वारा

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद अपना जिला, तहसील, गावं, वर्ष को चयन करना है
  • सभी जानकारी को भरने के बाद Set Region के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद जमाबंदी का आप्शन आएगा जमाबंदी पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Owner Name, Khewat Number, Khasra Number, Khatouni Number के आप्शन आएगा
  • आपको Khasra Number wise के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर अपना खसरा नंबर को चयन करना है और कैप्चा कोड भर कर view report के आप्शन पर क्लिक करना है
  • view report के आप्शन पर क्लिक करने के बाद अगर आप मोबाइल में चेक कर रहे है तो report नहीं खुलेगा
  • लेकिन वहां पर एक आप्शन दिखाई देगा click here to download the pdf file इस आप्शन पर क्लिक करना है इस आप्शन पर क्लिक करते ही सभी डिटेल्स pdf में डाउनलोड हो जाएगा
  • अगर आप कंप्यूटर से चेक कर रहे है तो view report पर क्लिक करने के बाद सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा आपको ऊपर में डाउनलोड और प्रिंट का icon दिखाई देगा डाउनलोड के icon पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है

अगर आप khewat number और khatouni number से चेक करना चाहते है तो जैसे khasra number से chek किए है वैसे ही आप सभी स्टेप को फोलो करना है सिर्फ khasra number के जगह khewat number या khatouni number को सेलेक्ट करना है