Bhulekh Rajasthan खाता खेसरा, नकल, भू नक्शा चेक और डाउनलोड करें

Bhulekh Rajasthan अपना खाता देखें हम इस लेख में भूलेख राजस्थान Rajasthan Bhulekh Naksha खाता, खेसरा, जमाबंदी नकल चेक और डाउनलोड करना जानेंगे | यदि आप घर बैठे अपने जमीन, खेत, प्लाट के Bhulekh Rajasthan खाता, खेसरा, भू नक्शा, जमाबंदी नकल ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर असानी से राजस्थान भूलेख प्राप्त कर सकते है

Bhulekh Rajasthan अपना खाता, खेसरा, जमाबंदी नकल, भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को असान तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर कुछ मिनटों में Rajasthan Bhulekh Naksha खाता, खेसरा, जमाबंदी नकल प्राप्त कर सकते है

राजस्थान भूलेख Rajasthan Bhulekh Naksha Apna Khata

राजस्थान सरकार राजस्व विभाग द्वारा राजस्थान भूलेख Rajasthan Bhulekh अपना खाता खेसरा जमाबंदी नकल भू नक्शा आदि जानकारी ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है जिससे राज्य के कोई भी नागरिक अपने भूमि से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है

राजस्थान भूलेख Rajasthan Bhulekh खाता खेसरा से संबंधित सभी जानकारी को राजस्थान सरकार एवं राजस्व विभाग द्वारा Apnakhata.rajasthan.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध कराइ गई है हम इस पोर्टल के माध्यम से भूलेख राजस्थान Bhulekh Rajasthan अपना खाता खेसरा चेक और डाउनलोड करना बताए हुए है

Rajasthan Bhulekh Apna Khata Portal Overview

आर्टिकल का नामBhulekh Rajasthan Apna Khata
आर्टिकल पोर्टलPMMODIYOJNAA.COM
पोर्टल का नामAPNA KHATA
विभागराजस्व विभाग राजस्थान
उधेश्यभूमि से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना
लाभार्थीसमस्त भूमि धारक
आरम्भ की गयीराजस्थान सरकार द्वारा
अधिकारिक वेबसाइटApnakhata.rajasthan.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

Bhulekh Rajasthan राजस्थान भूलेख के उधेश्य

Rajasthan Bhulekh से संबंधित पोर्टल का मुख्य उधेश्य यह है की भूमि से संबंधित विवरणों को ऑनलाइन उपलब्ध करना है जिससे राजस्थान के नागरिक अपने भूमि से संबंधित जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है पहले नागरिकों को भूमि से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था

जिससे उन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन जब से डिजिटल कारण किया गया है तब से कई प्रकार के प्रक्रियाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गई है और भूमि से जुड़ी जानकारी को भी ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गई है जिससे नागरिकों को कहीं जाने की जरुरत ना पड़े अपने घर बैठे भूमि की जानकारी प्राप्त कर सकते है

Bhulekh Rajasthan Apna Khata Khesra चेक करने की प्रक्रिय

हम निचे भूलेख राजस्थान अपना खाता, खेसरा, जमाबंदी नकल, भू नक्शा चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप असान तरीकों से बताए हुए है आप निचे बताए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो कर के राजस्थान भूलेख अपना खाता खेसरा, जमाबंदी नकल, भू नक्शा, ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है निचे बताए हुए सभी स्टेप को ध्यान से फोलो करें

  • Bhulekh Rajasthan Apna Khata Khesra ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Apnakhata.rajasthan.gov.in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज के राईट साइड में राजस्थान के सभी जिला का मानचित्र दिखेगा |
  • सभी जिला के मानचित्र में से अपना जिला पर क्लिक करना है या आप जिला चुनें के विकल्प पर क्लिक कर के अपना जिला सेलेक्ट कर सकते है
  • अपने जिला को चयन करने के बाद उस जिला के सभी तहसील का नाम खुलकर आ जाएगा | सभी तहसील के नाम में से अपने तहसील के नाम पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा उस पेज पर सभी गाँव का नाम दिए रहता है सभी गाँव के नाम में से अपने गाँव के नाम पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा उस पेज पर जमाबंदी की प्रतिलिपि के विकल्प पर टिक करना है
  • जमाबंदी की प्रतिलिपि के विकल्प पर टिक करने के बाद निचे में खाता से, खसरा से, नाम से, GRN से का विकल्प दिखेगा | इन सभी विकल्प के माध्यम से अपना खाता चेक कर सकते है
  • हम इस लेख में नाम से अपना खाता खेसरा चेक करना जानेंगे | नाम से खाता खेसरा चेक करने के लिए नाम से के विकल्प पर टिक करना है
  • नाम से के विकल्प पर टिक करने के बाद खाता धारक का नाम हिंदी में लिखना है या नाम के कुछ अक्षर भी लिख सकते है
  • हिंदी में लिखने के लिए निचे दिए हुए वर्चुअल कीबोर्ड को यूज कर सकते है अपना नाम लिखने के बाद ढूंढे के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके नाम से संबंधित कुछ नाम खुलकर आ जाएगा | सभी नाम में से अपना नाम पर क्लिक करना है
  • नाम पर क्लिक करने के बाद निचे में आपके खाता खेसरा से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगा |
  • खाता खेसरा से संबंधित सभी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए ऊपर में आवेदक की जानकारी के निचे नाम, पिता का नाम, सिटी, पिनकोड दर्ज करना है
  • आवेदक की जानकारी में आप नाम, पिता का नाम, शहर, पिनकोड दर्ज करना है आप कुछ भी जानकारी दर्ज कर सकते है
  • ऊपर बताए हुए सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद सबसे निचे जाना है और नकल सूचनार्थ के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपसे पूछा जाएगा क्या आप सूचनार्थ नकल निकालने हेतु प्रषित है तो आप Ok के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके खाता खेसरा से संबंधित सभी जानकारी एक न्यू पेज में खुलकर आ जाएगा |
  • सभी जानकारी के निचे Print के विकल्प पर क्लिक करना है इसके बाद प्रिंट पेज खुलकर आ जाएगा | प्रिंट पेज के निचे Save के विकल्प पर क्लिक कर के PDF में Save कर सकते है
  • यदि प्रिंट पेज के निचे सेव का विकल्प नहीं दिखे तो प्रिंट पेज के ऊपर मेनू पर क्लिक करना है और Save as PDF के विकल्प पर क्लिक कर के सेव कर सकते है
  • जमाबंदी नकल, भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए लेख को निचे पढ़ें |

Rajasthan Bhulekh जमाबंदी नकल कैसे देखें

हम ऊपर में राजस्थान भूलेख अपना खाता खेसरा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे राज्य के कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर अपना खाता खेसरा असानी से चेक और डाउनलोड कर सकते है यदि आप स्टेप वय स्टेप राजस्थान जमाबंदी नकल, भू नक्शा आदि जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए हुए विकल्प पर क्लिक कर के संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है