Bhulekh Varanasi खाता खेसरा भू नक्शा देखें 2023 Upbhulekh.gov.in

Bhulekh Varanasi खाता खेसरा देखें हम इस लेख में upbhulekh.gov.in पोर्टल के मध्यम से Bhulekh Varanasi खाता, खेसरा, भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक Bhulekh Varanasi खाता खेसरा भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है

उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा भूलेख खाता, खेसरा, भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है जिससे कोई भी नागरिक अपने भूमि से संबंधित जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते है Bhulekh Varanasi खाता खेसरा ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप  को फोलो करना होता है

जिसे हम इस लेख में कुछ असान तरीकों से स्टेप वय स्टेप बताए हुए है इस लेख में दिए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़ कर असानी से भुलेख भू नक्शा खाता खसरा ऑनलाइन चेक कर सकते है Bhulekh Varanasi खाता खेसरा नागरिक मोबाइल या कंप्यूटर के मध्यम से चेक कर सकते है

Bhulekh Varanasi Overview

आर्टिकल का नामभूलेख वाराणसी चेक करें
पोर्टल का नामUPBHULEKH
आरम्भ की गयीउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
उधेश्यभुलेख विवरणों को ऑनलाइन उपलब्ध कराना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
अधिकारिक वेबसाइटUpbhulekh.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

Bhulekh Varanasi खाता खसरा चेक करने की प्रक्रिया

वाराणसी भुलेख खाता  खसरा ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को हम निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप सभी स्टेप को ध्यान से फोलो कर के अपना खाता खसरा ऑनलाइन चेक कर सकते है

  • सबसे पहले यूपी भुलेख के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज  खुल कर आएगा उस पेज पर दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज कर के submit कर देना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर कुछ जानकारी को सेलेक्ट करना होता है जैसे
  • सबसे पहले जनपद में अपना वाराणसी जिला को सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद तहसील चुने में अपना तहसील को सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद ग्राम चुने में अपना ग्राम को सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद आप खसरा/गाटा संख्या, खाता संख्या, खातेदार के नाम, नामांतरण दिनांक इन सभी विकल्पों के माध्यम से भुलेख विवरण देख सकते है
  • हम इस लेख में खातेदार के नाम द्वारा चेक करने की प्रक्रिया को बताए हुए है अगर आप किसी और विकल्प से देखना चाहते है तो निचे पढ़ें
  • ग्राम को सेलेक्ट करने के बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर खातेदार के नाम द्वारा खोजें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद खातेदार के नाम  या खातेदार के नाम के कुछ अक्षर बॉक्स में लिखना है
  • खातेदार के नाम लिखने के बाद उसके सामने खोजें के विकल्प पर क्लिक करना  है
  • इसके बाद खातेदार का नाम खुल कर आएगा अपने खातेदार के नाम पर टिक करना है और उध्दरण देखें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर कैप्चा कोड को बॉक्स में भर कर Continue के विकल्प पर क्लिक  करना है
  • Continue के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके खाता खसरा के सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
  • इस प्रकार से भुलेख विवरण ऑनलाइन चेक कर सकते है
  • अगर आप किसी और विकल्पों के मध्यम से भुलेख खाता खसरा देखना चाहते है या भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो निचे पढ़ें

यूपी भुलेख भू नक्शा ऑनलाइन देखें

हम ऊपर खातेदार के नाम से Bhulekh Varanasi खाता खसरा चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है अगर आप किसी और विकल्पों के मध्यम से भुलेख विवरण देखना चाहते है तो हम निचे लिंक दिए हुए  है आप दिए हुए लिंक पर क्लिक कर के भुलेख भू नक्शा ऑनलाइन चेक कर सकते है