भूमि जानकारी बिहार पटना ऑनलाइन देखें | Bhumi Jankari Bihar Patna Check

भूमि जानकारी बिहार पटना ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करें हम इस लेख में भूमि जानकारी बिहार पटना ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करना जानेंगे | यदि आप पटना जिला के भूमि जानकारी ऑनलाइन घर बैठे चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस लेख को पढ़ कर असानी से भूमि जानकारी बिहार पटना चेक और डाउनलोड कर सकते है

हम इस लेख में बिहार पटना जिला के भूमि जानकारी खाता खेसरा, जमाबंदी पंजी-२, भू नक्शा आदि जानकारी ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर भूमि जानकारी बिहार पटना चेक और डाउनलोड असानी से कर सकते है

भूमि जानकारी बिहार पटना खाता खेसरा, जमाबंदी पंजी, भू नक्शा आदि जानकारी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार द्वारा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है जिससे राज्य के कोई भी नागरिक अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने जमीन, खेत, प्लाट के खाता खेसर जमाबंदी भू नक्शा आदि जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है

Bhumi Jankari Bihar Patna Overview

आर्टिकल का नामभूमि जानकारी बिहार पटना
विभागराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार
लाभार्थीभूमि धारक
उधेश्यभूमि की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना
पोर्टल का नामBihar Bhumi
आरम्भ की गयीबिहार सरकार द्वारा
अधिकारिक वेबसाइटBiharbhumi.bihar.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

भूमि जानकारी बिहार पटना खाता खेसरा चेक करने की प्रक्रिया

भूमि जानकारी बिहार पटना खाता खेसरा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम निचे स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप निचे बताए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो कर के अपना खाता खेसरा से संबंधित सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है निचे बताए हुए सभी स्टेप को ध्यान से फोलो करें |

  • भूमि जानकारी बिहार पटना खाता खेसरा ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट Biharbhumi.bihar.gov.in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जानें के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर बहुत सारे विकल्प दिखेगा सभी विकल्पों में से अपना खाता देखें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • अपना खाता देखें के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज पर सभी जिला का नाम खुलकर आ जाएगा | सभी जिला में से पटना जिला पर क्लिक करना है
  • अपने जिला पर क्लिक करने के बाद उस जिला के सभी अंचल का नाम खुलकर आ जाएगा | अपना अंचल के नाम पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज के लेफ्ट साइड में एक बॉक्स दिखेगा | उस बॉक्स में से अपना मौजा का नाम सेलेक्ट करना है
  • उस बॉक्स में सभी मौजा का नाम दिए रहता है सभी मौजा के नाम में से अपना मौजा के नाम पर क्लिक करना है मौजा के नाम पर क्लिक करते ही मौजा का नाम पिला कलर में सेलेक्ट हो जाएगा |
  • इसके बाद निचे में कुछ विकल्प दिए रहता है जिसके माध्यम से आप अपना खाता खेसरा से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है हम इस लेख में समस्त खातों को नामानुसार से चेक करना बताए हुए है
  • मौजा के नाम सेलेक्ट करने के बाद उसके निचे मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें के विकल्प पर टिक करना है
  • मौजा के समस्त खातों के नामानुसार देखें के विकल्प पर टिक करना के बाद सबसे निचे लेफ्ट साइड में खाता खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • खाता खोजें के विकल्प पर क्लिक करने के बाद उस मौजा के समस्त खाता धारक का नाम निचे में खुलकर आ जाएगा |
  • समस्त खाता धारक के नाम में से अपना नाम खोजना है यदि पहले पेज पर आपको अपना नाम नहीं दिखे तो आप दुसरे, तीसरे, या नेक्स्ट कर के अपना नाम खोज सकते है
  • समस्त खाता धारक के नाम में से अपना नाम खोजने के बाद अपने नाम के सामने सबसे लास्ट में एक देखें का विकल्प दिखेगा | उस देखें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • अपने नाम के सामने सबसे लास्ट में देखें पर क्लिक करने के बाद आपके खाता खेसरा से जुड़ी सभी जानकारी एक न्यू पेज में खुलकर आ जाएगा |
  • खाता खेसरा से जुड़ी सभी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए सभी जानकारी के ऊपर प्रिंटर के आइकॉन पर क्लिक करना है
  • प्रिंटर के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद प्रिंट पेज खुलकर आ जाएगा | प्रिंट पेज के निचे सेव पर क्लिक कर के सेव कर सकते है
  • यदि प्रिंट पेज के निचे सेव का विकल्प नहीं दिखे तो आप प्रिंट पेज के ऊपर मेनू पर क्लिक कर के Save as PDF के विकल्प पर क्लिक कर के सभी जानकारी को PDF में सेव कर सकते है
  • यदि आप जमाबंदी पंजी-२ या भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो निचे बताए हुए लेख को पढ़ें |

भूमि जानकारी बिहार पटना जमाबंदी पंजी चेक करने की प्रक्रिया

हम ऊपर में बिहार भूमि जानकारी खाता खेसरा ऑनलाइन स्टेप वय स्टेप असान तरीकों से चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को बताए हुए है आप ऊपर बताए हुए सभी स्टेप को फोलो कर के अपना खाता खेसरा से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर पाए होंगे | यदि आप जमाबंदी पंजी, भू नक्शा आदि जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो निचे दिए विकल्प पर क्लिक कर के संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है