बिहार बिजली बिल चेक और डाउनलोड करें 2024 Bihar Bijli Bill Check

बिहार बिजली बिल चेक Bihar Bijli Bill Check Kare हम इस लेख लेख में साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को जानेंगे अगर आप बिजली बिल चेक Bihar करना चाहते है तो आप इस लेख में बताए हुए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ कर बिहार बिजली बिल चेक और डाउनलोड असानी से कर सकते है

Bijli Bill Check Bihar ऑनलाइन असानी से कर सकते है लेकिन कुछ नागरिकों को पता नहीं होने के कारण वह अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक नहीं कर पाते है लेकिन आप पस लेख को पढ़ कर अपने घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से नॉर्थ बिहार बिजली बिल और साउथ बिहार बिजली बिल चेक कर सकते है

साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार बिजली बिल

बिहार में दो विदयुत कंपनी बिजली प्रदान करती है बिजली प्रदान करने के लिए बिहार को दो जोन में बाँटा गया है साउथ जोन और नॉर्थ जोन | बिहार के साउथ जोन में SBPDCL. South Bihar Power Distribution Company Limited द्वारा साउथ जोन में बिजली प्रदान की जाती है और नॉर्थ जोन में NBPDCL. North Bihar Power Distribution Company Limited द्वारा बिजली सप्लाई की जाती है

साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार ने अपने सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन बिजली बिल चेक और डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराइ है जिससे कोई भी उपभोक्ता अपने घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से दो मिनटों में अपना Bihar Bijli Bill Check बिहार बिजली बिल चेक और डाउनलोड कर सकते है हम इस लेख में Bijli Bill Check Bihar करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है

Bihar Bijli Bill Check Portal Overview

आर्टिकल का नामबिहार बिजली बिल चेक
लाभार्थीबिजली उपभोक्ता
विभागबिजली विभाग बिहार
पोर्टल का नामNBPDCL, SBPDCL
आरम्भ की गयीबिहार सरकार द्वारा
अधिकारिक वेबसाइटNbpdcl.co.in | Sbpdcl.co.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com
South Bill Print Receipt Downloadयहाँ करें
साउथ बिहार उपभोक्ता संख्या पता करेंयहाँ करें
नार्थ बिहार उपभोक्ता संख्या पता करेंयहाँ करें

साउथ जोन बिहार बिजली बिल चेक करने की प्रक्रिया

हम इस लेख में साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को बहुत ही असान तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ कर अपना बिजली बिल चेक Bihar असानी से कर सकते है अगर आप साउथ बिहार से है तो निचे बताए हुए स्टेप को फोलो करें और अगर आप नॉर्थ बिहार से है तो सबसे निचे बताए हुए स्टेप को फोलो करें |

  • साउथ जोने बिजली बिल चेक और डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले साउथ जोन के अधिकारिक वेबसाइट sbpdcl.co.in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट sbpdcl पर जाने के बाद वेबसाइट के होम पेज के लेफ्ट साइड में बहुत सारे विकल्प दिखाई देगा |
  • सभी विकल्पों में एक Instant Payment का विकल्प दिखाई देगा उस Instant Payment के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • Instant Payment के विकल्प पर क्लिक करते ही कुछ विकल्प खुलकर आ जाएगा सभी विकल्पों में से सबसे पहला विकल्प View & Pay Bill पर क्लिक करना है
  • इसके बाद के नए पेज खुल जाएगा उस पेज पर अपना उपभोक्ता संख्या/Consumer Number बॉक्स में दर्ज करना है और Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद एक नए पेज में आपके साउथ बिजली बिल से संबंधित कुछ जानकारी खुलकर आ जाएगा
  • अपने बिजली बिल के पूरा जानकारी चेक और डाउनलोड करने के लिए अपने Consumer Number और नाम के सामने सबसे लास्ट में View Bill का विकल्प दिखाई देगा
  • उस View Bill के विकल्प पर क्लिक करना है इसके बाद आपका बिजली बिल PDF में डाउनलोड हो जाएगा आप अपने फाइल में जाकर बिजली बिल की जानकारी देख सकते है

नॉर्थ जोन Bijli Bill Check Bihar करने की प्रक्रिया

  • नार्थ जोन बिजली बिल चेक करने की प्रोसेस भी सेम है सबसे पहले आपको नार्थ जोन के अधिकारिक वेबसाइट nbpdcl.co.in पर जाना है
  • नार्थ जोन के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज के लेफ्ट साइड में कुछ ऑप्शन दिखाई देगा
  • सभी विक्लपों में से आपको इंस्टेंट पेमेंट के विकल्प दिखाई देगा उस इंस्टेंट पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इंस्टेंट पेमेंट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद कुछ विकल्प दिखाई देगा उस सभी विक्लपों में से View & Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक नए पेज खुलकर आएगा उस पेज पर लिख होगा कृपया उपभोक्ता संख्या डालें उसके निचे बॉक्स में अपना उपभोक्ता संख्या/Consumer Number दर्ज करना है और Submit पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद एक नए पेज में आपके बिजली बिल के Consumer Number, Customer Name, आदि जानकारी खुलकर आ जाएगा
  • नाम के समाने सबसे लास्ट में View Bill का विकल्प दिए रहता है उस View Bill के विकल्प पर क्लिक करना है
  • View Bill के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपका बिजली बिल डाउनलोड हो जाएगा आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के फाइल में जाकर बिल के पूरा जानकारी देख सकते है

हम इस लेख में नॉर्थ जोन और साउथ जोन के अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्टेप वय स्टेप Bihar Bijli Bill Check बिहार बिजली बिल चेक और डाउनलोड करने की प्रोसेस को बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर अपना बिजली बिल चेक और डाउनलोड कर पाए होंगे |