Bihar Ration Card डिटेल्स जानकारी हिंदी में हम इस लेख में बताए है ज्य के सभी नागरिकों को बिहार सरकार द्वारा राशन कार्ड प्रदान की जाती है राष्ट्रीय खाध अधिनियम के अंतर्गत सरकार द्वारा रियायती दरों पर खाध पदार्थ उपलब्ध कराइ जाती है इस लेख में हम आपको Bihar Ration Card के पूरी जानकारी हिंदी में बताएँगे जैसे Bihar Ration Card Apply करना, Ration Card list download करना Ration Card online status कैसे चेक किया जाता है हम इस लेख में सब कुछ डिटेल्स में बताए हुआ है आप इस लेख को पढ़ सकते है
Bihar Ration Card 2022
Ration Card राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो खाध आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार के द्वारा अपने निवासियों के लिए जारी किया जाता है Bihar Ration Card के मदद से रियायती दरों पर खाध पदार्थ, मिट्टी तेल, अनाज इत्यादि जैसे वस्तुओं को खरीदने में मदद करता है यह राशन कार्ड उन परिवारों के लिए बेहतर मददगार साबित हुआ है जो आर्थिक रूप से कमजोर है या जो गरबी रेखा से निचे (बिपिएल) के अंतर्गत आते है उन्हें खाद पदार्थ खरीदने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसके अलावा राशन कार्ड पहचान एवं पते के प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है और राशन कार्ड सरकारी और गैर सरकारी कार्यो के लिए भी उपयोग किया जाता है जैसे – पैन कार्ड, पासपोर्ट, एलपीजी कनेक्शन, आधार कार्ड इत्यादि के लिए एड्रेस प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड लिया जाता है
Bihar Ration Card Overview
नाम | बिहार राशन कार्ड |
आरम्भ की गयी | बिहार सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
उधेश्य | रियायती दरों पर खाध पदार्थ उपलब्ध करना |
अधिकारिक वेबसाइट | http://epds.bihar.gov.in/ |
Bihar Ration Card के प्रकार
राशन कार्ड मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है एपीएल राशन कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, एएवय राशन कार्ड इन तीनों राशन कार्ड को आर्थिक जनगणना तथा आयी के अनुसार अलग-अलग प्रकार में बंटा गया है जैसे
- एपीएल राशन कार्ड (APL): एपीएल राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीब रेखा से ऊपर होते है इस राशन कार्ड के लिए कोई आय निर्धारित नहीं किया गया है उन परिवारों को ABOVE POVERTY LINE (APL) राशन कार्ड दिया जाता है एपीएल राशन धारकों को 15 किलो तक राशन रियायती कीमतों पर दिया जाता है
- बीपीएल राशन कार्ड (BPL): बीपीएल राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों को दिया जाता है जो गरीब रेखा से निचे होते है जिनकी वार्षिक आय 10000 रूपये से कम होती है उन परिवारों को BELOW POVERTY LINE (BPL) राशन कार्ड दिया जाता है इस राशन कार्ड के मदद से सरकार द्वारा रियायती कीमतों पर राशन उपलब्ध कराइ जाती है
- अंत्योदय राशन कार्ड (AAY): अंत्योदय राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों को दिया जाता है जो बहुत अधिक गरीब है और उनके आय की कोई स्थिर साधन नाही होता है तो उन परिवारों को ANTYODYA ANNA YOJNA (AAY) राशन कार्ड दिया जाता है इस राशन कार्ड के मदद से सरकार द्वारा रियायती कीमतों पर राशन उपलब्ध करवाई जाती है
Bihar Ration card के लाभ
- राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो पहचान एवं पते के प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है |
- राशन कार्ड सरकारी और गैर सरकारी कार्यो के लिए भी उपयोग किया जाता है जैसे पैन कार्ड, पासपोर्ट, एलपीजी कनेक्शन, आधार कार्ड इत्यादि के लिए एड्रेस प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड लिया जाता है
- राशन कार्ड के मदद से रियायती दरों पर खाध पदार्थ, मिट्टी तेल, अनाज इत्यादि जैसे वस्तुओं को खरीदने में मदद करती है
- राशन कार्ड उन परिवारों के लिए बेहतर मददगार साबित हुआ है जो आर्थिक रूप से कमजोर है जिन्हें खाद पदार्थ खरीदने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
- जिन परिवारों को आय की कोई स्थिर साधन नाही होता है वह राशन कार्ड के लिए अवेदना कर सकते है
बिहार राशन कार्ड पात्रता
- राशन कार्ड के लिए नागरिक भारत के स्थायी निवासी होनी चाहिए |
- राशन कार्ड तभी बनवा सकते है जब आपको भारत देश की नागरिकता प्राप्त हो इसके लिए आईडी प्रूफ का होना बहुत जरुरी है |
- राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है लेकिन यह ध्यान रखना है की पहले से किसी राशन कार्ड में आपके परिवार के साथ आपका नाम नहीं होना चाहिए |
- अगर आप राशन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है लेकिन आपका नाम पहले से किसी राशन कार्ड में है तो आपको पहले अपना नाम उस राशन कार्ड से हटाना है पूर्ण रूप से आपका नाम हटने के बाद आप न्यू राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है |
Bihar Ration Card Important Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खता
- बिजली बिल
- मूल्य निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Bihar Ration Card Online Apply
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है http://epds.bihar.gov.in/ इसके बाद राईट साइड में Apply for Online RC के आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद एक फॉर्म खुल कर आएगा इस फॉर्म के लेफ्ट साइड में To Register Click here के आप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुल कर आएगा इस फॉर्म में आपको English और हिंदी में आवेदक का नाम भरना होगा इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भर कर Get OTP के आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद एक फॉर्म में आपको OTP भर कर submit कर देना है इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आएगा इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा जैसे नाम ,पता, एड्रेस इत्यादि भरने के बाद submit कर देना है रजिस्ट्रेशन सक्सेस हो जाएगा आप अपना लॉग इन id ध्यान से कही लिख ले बाद में आपको जरुरत होगा
रजिस्ट्रेशन करने के बाद अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर लॉग इन कर लेना है इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा इस पेज में आपको New Apply के आप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा इस फॉर्म को धयान से बरना है इसके बद Add Application Details अब आपकोआवेदन फॉर्म में आवेदनकर्ता की डिटेल्स भरना है इसके बाद Add Member Details अप आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों की डिटेल्स भरना है इसके बाद Upload Documents अब आपको मांगी गई दस्तावेज को स्कैन कर के अपलोड करना होगा इसके बाद submit के आप्शन पर क्लिक कर के अपने आवेदन फॉर्म को जमा कर के रसीद प्राप्त कर लेनी होगी इत्यादि
Bihar Ration Card Status Check करने की प्रक्रिया
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करना है click here इसके बाद एक फॉर्म खुल कर आएगा इस फॉर्म में जिला, अनुमंडल, और RTPS संख्या भर कर show के आप्शन पर क्लिक कर देना है आपके सामने स्टेटस दिख जाएगा
Bihar Ration Card List Download करने की प्रक्रिया
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक पर क्लिक करना है Click here इसके बाद आप अपने जिला का नाम पर क्लिक कर के show के आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद एक न्यू पेज में Rural और urban के निचे कुछ नंबर दिखाई देगा इस नंबर पर क्लिक करना है इसके बाद अपना ब्लॉक के आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद अपने पंचायत के आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद अपने गाव के आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आप अपने नाम के सामने राशन कार्ड नंबर के आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपका राशन कार्ड खुल कर आ जाएगा राशन कार्ड के निचे print page के आप्शन पर क्लिक कर के pdf में डाउनलोड कर सकते है
बिहार राशन कार्ड शिकायत पंजीकरण कैसे करे
सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाना है consumer info के आप्शन के निचे submit Grievance के आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद शिकायत फॉर्म खुल कर आएगा इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरना है और मांगी गई दस्तावेज को अपलोड करना होगा इसके बाद रजिस्टर के आप्शन पर क्लिक करना है पंजीकरण पूरा होने के बाद आपको पंजीकरण id मिलेगा इस id को सुरक्षित रखे
शिकायत की स्थिति कैसे चेक करे
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है इसके बाद know Grievance status के आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद एक फॉर्म खुल कर आएगा इस फॉर्म में शिकायत रजिस्ट्रेशन id भर कर Get status पर क्लिक कर देना है आपका शिकायत स्थिति दिख जाएगा
मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है इसके बाद रजिस्टर your mobile number के आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद एक फॉर्म खुल कर आएगा इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी भरना है और रजिस्टर के आप्शन पर क्लिक करना है आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जाएगा
Important Link
Ration Card Apply Online | Registration | Login |
Application Status Check Online | Click Here |
Ration Card Application Status (RTPS) | Click Here |
Ration Card Aadhar Link Status | Click Here |
Ration Card Download List | Click Here |
Ration Card Offline Apply Form (k) | Click Here |
Ration Card Offline Correction Form (kh) | Click Here |
Official Website (Aepds) | Click Here |
Official Website (epds) | Click Here |
Contact Us
सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाना है इसके बाद contact us के आप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने contact us की सभी जानकारी खुल कर आ जाएगा
- Toll Free Number – 1800-3456-194