CG Bhuiya Naksha Check and Download आप इस लेख को पढ़ कर bhuiyan.cg.nic.in portal पर जा कर CG Bhuiya Naksha, Khasra, Khatauni आसानी से चेक और डाउनलोड कर सकते है हम स्टेप वय स्टेप CG Bhuiya नक्शा चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को बताए हुए है
CG Bhuiya पोर्टल पर घर बैठे ऑनलाइन अपने भूमि की जानकारी देख सकते है भूमि से जुड़ी विवरणों को चेक करने और डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन कुछ प्रक्रिया को फोलो करना होता है हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप बताए हुए है की CG Bhuiya पोर्टल से भूमि की खसरा, खतौनी, भू नक्शा इत्यादि की जानकारी कैसे चेक और डाउनलोड कर सकते है
CG Bhuiya Naksha 2023-24
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा CG Bhuiya पोर्टल के माध्यम से भूमि से संबंधित जानकारी को चेक और डाउनलोड करने की सुबिधा उपलब्ध कराइ गई है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा CG Bhuiya पोर्टल को संचालित किया गया है
CG Bhuiya पोर्टल के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए भूमि से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन सुबिधा उपलब्ध कराइ है जिससे नागरिक अपने भूमि की खसरा, खतौनी, bhu naksha, इत्यादि की जानकारी ऑनलाइन घर बैठ प्राप्त कर सकते है
BhuNaksha CG Portal Overview
आर्टिकल का नाम | BhuNaksha CG Check |
पोर्टल का नाम | छत्तीसगढ़ भुइयां पोर्टल |
आरम्भ की गयी | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा |
विभाग | राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग |
अधिकारिक वेबसाइट | bhuiyan.cg.nic.in |
Sarkari Yojana | Pmmodiyojnaa.com |
Download Bhu Naksha | Click Here |
CG Bhuiya पोर्टल के उधेश्य
CG Bhuiya पोर्टल के मुख्य उधेश्य यह है की छत्तीसगढ़ के भूमि से संबंधित जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करना है जिससे नागरिकों को भूमि की जानकारी प्राप्त करने के लिए कहीं जाने की जरुरत ना पड़े |पहले नागरिकों को भूमि की जानकारी प्राप्त करने के लिए उन्हें सरकारी दफ्तर में जाना पड़ता था
जिससे उन्हें बहुत परेसानियों होती थी लेकिन जब से डिजिटल इंडिया शुरू किया गया है तब से कई प्रकार के प्रक्रियाओं को ऑनलाइन सुबिधा उपलब्ध कराइ गई है और भूमि से संबंधित जानकारी को भी ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गई है जिससे नागरिक घर बैठे भूमि की जानकारी प्राप्त कर सकते है
छत्तीसगढ़ खसरा विवरण खतौनी B-1 और खसरा P-11 कैसे देखे
खसरा विवरण देखने के लिए हम स्टेप वय स्टेप बताए हुए है और direct लिंक भी दिए हुए है
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट जाना है
- इसके बाद खसरा विवरण पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर आपको जिला, तहसील, रा. नि. ग्राम को चयन करना है
- इसके बाद खसरा क्रमांक या नाम वार से खोजे का आप्शन दिया रहता है
- तो पहले हम खसरा क्रमांक से खोजते है
- खसरा क्रमांक भर कर देखे के आप्शन पर क्लिक करना है
- क्लिक करते ही एक पेज खुल कर आ जाएगा उस पेज पर भूमि की जानकारी खुल कर आ जाएगा
- इसके बाद उस पेज पर डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी B-1 और डिजिटल हस्ताक्षरित खसरा p-11 दिखाई देगा उसके सामने कुछ नंबर लिखा रहता है उस नंबर पर क्लिक करना है
- डिजिटल हस्ताक्षरित खतौनी B-1 के सामने नंबर पर क्लिक करना है
- क्लिक करते ही खतौनी B-1 की डिटेल्स खुल कर आ जाएगा वहां पर डाउनलोड करने का आप्शन दिया रहता है डाउनलोड कर सकते है और प्रिंट भी कर सकते है
- डिजिटल हस्ताक्षरित खसरा p-11 के सामने नंबर पर क्लिक करने पर उसका डिटेल्स खुल कर आ जाएगा वहां भी डाउनलोड करने और प्रिंट करने का आप्शन दिया रहता है
- नाम वार से खोजने के लिए अपना नाम हिंदी में लिखना है हिंदी में लिखने के लिए उसके निचे में क्लिक करे के आप्शन पर क्लिक कर के हिंदी टाइपिंग कर सकते और अपना नाम हिंदी में लिख सकते है
- नाम भर कर खोजे पर क्लिक करना है इसके बाद सभी जानकारी खुल कर आ जाएगा इसके बाद कैसे देखना और डाउनलोड करना है ऊपर में बताए हुए है आप उसी स्टेप को फोलो करिए
- यहाँ पर और कई प्रकार के जानकारी देखने के आप्शन दिया रहता है आप अपने अनुसार आप्शन पर क्लिक कर के देख सकते है
CG Bhuiya Naksha चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया
अपने जमीन, खेत, प्लाट की भू नक्शा चेक करने और डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
Contact Details देखने की प्रक्रिया
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है इसके बाद contact us पर क्लिक करना है क्लिक करते ही contact us डिटेल्स खुल कर आ जाएगा