CG Khadya 2023-24 CG Khadya Ration Card List Check khadya.cg.nic.in

CG Khadya Ration Card List Check and Download करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है CG Khadya Ration Card List आप इस लेख को पढ़ कर khadya.cg.nic.in अपने राशन कार्ड ऑनलाइन चेक और डाउनलोड आसानी से कर सकते है

CG Khadya Ration card list खाद आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है जिससे राज्य के नागरिक अपने CG Khadya Ration Card List ऑनलाइन घर बैठे चेक और डाउनलोड कर सकते है हम इस लेख में चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिय को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है

CG Khadya Ration Card List Portal 2023-24

छतीसगढ़ सरकार द्वारा CG Khadya पोर्टल संचालित किया गया है इस पोर्टल को संचालित करने का मुख्य उधेश्य यह है की Ration card से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करना है जिससे राज्य के नागरिक अपने राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है

राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो राज्य सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिकों को राशन कार्ड प्रदान किया जाता है राशन कार्ड के मदद से नागरिकों को राशन रियायती दरों पर प्रदान की जाती है Ration card सरकारी और गैर-सरकारी कार्यों में भी काम आती है

CG Khadya Ration Card Overview

पोर्टल का नामCG Khadya
आरम्भ की गयीछतीसगढ़ सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
विभागखाद आपूर्ति विभाग
उधेश्यराशन रियायती दरों पर उपलब्ध करना
अधिकारिक वेबसाइटkhadya.cg.nic.in
CG Ration Card Apply and Details JanakariClick Here
Sarkari YojanaPmmodiyojnaa.com
छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट देखेंयहाँ देखें
छत्तीसगढ़ भूलेख खसरा खतौनी देखेंयहाँ देखें
छत्तीसगढ़ भू नक्शा देखेंयहाँ देखें
E Shram Card Downloadयहाँ करें
E Shram Card Registrationयहाँ करें
E Shram Card Payment Statusयहाँ देखें

CG Ration Card List Online Check

CG Khadya Ration Card List चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को हम निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए है और सभी जिलों का लिंक दिए हुए है आप अपने जिला पर क्लिक कर के अपना राशन कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते है राशन कार्ड चेक और डाउनलोड करने की प्रकिया को निचे बताए हुए है आप इस लेख को ध्यान से पढ़ें | और याद रखें की कभी-कभी अधिकारिक वेबसाइट काम नहीं करती है

CG Khadya Ration Card List सभी जिला के लिस्ट

बस्तर राशन कार्ड लिस्टराजनांदगांव राशन कार्ड लिस्ट
बीजापुर राशन कार्ड लिस्टबलौदा बाजार राशन कार्ड लिस्ट
दंतेवाड़ा राशन कार्ड लिस्टधमतरी राशन कार्ड लिस्ट
कांकेर राशन कार्ड लिस्टगरियाबंद राशन कार्ड लिस्ट
कोंडागावं राशन कार्डमहासमुंद राशन कार्ड लिस्ट
नारायणपुर राशन कार्ड लिस्टरायपुर राशन कार्ड लिस्ट
सुकमा राशन कार्ड लिस्टबलरामपुर राशन कार्ड लिस्ट
बिलासपुर राशन कार्ड लिस्टजशपुर राशन कार्ड लिस्ट
गौरेला-पेन्ड्रा –मरवाहीकोरिया राशन कार्ड लिस्ट
जांजगीर राशन कार्ड लिस्टसरगुजा राशन कार्ड लिस्ट
कोरबा राशन कार्ड लिस्टसूरजपुर राशन कार्ड लिस्ट
मुंगेली राशन कार्ड लिस्टसक्ती राशन कार्ड लिस्ट
रायगढ़ राशन कार्ड लिस्टमनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर लिस्ट
बालोद राशन कार्ड लिस्टसारंगढ़-बिलाईगढ़ राशन कार्ड लिस्ट
बेमेतरा राशन कार्ड लिस्टखैरागढ़-छुइखदान-
दुर्ग राशन कार्ड लिस्टमोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी
कवर्धा राशन कार्ड लिस्ट

CG Khadya Ration Card List Rural चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद जनभागीदारी के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद अपने जिला के नाम पर क्लिक करना है
  • इसके बाद अपने विकासखंड यानि ब्लाक पर क्लिक करना है
  • इसके बाद राशन के नाम खुल कर आएगा जैसे अन्त्योदय, निरक्षित, अन्नपूर्ण, एपीएल, इत्यदि आप अपने राशन कार्ड के अनुसार निचे में नंबर पर क्लिक करना है
  • सभी केटेगरी के राशन कार्ड नाम के निचे में कुछ नंबर लिखा होता है उस नंबर पर क्लिक करना है
  • इसके बाद राशन कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा
  • राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजना है अपना नाम खोजनें के बाद आपके नाम की लेफ्ट साइड में राशन कार्ड नंबर दिखाई देगा उस नंबर पर क्लिक करना है
  • राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद आपके राशन कार्ड के सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
  • इन सभी डिटेल्स को डाउनलोड करने के लिए राईट साइड ऊपर में pdf/print का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
  • pdf/print के आप्शन पर क्लिक करने के बाद pdf पेज खुल कर आ जाएगा
  • उस पेज पर निचे में save का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर के save कर सकते है
  • अगर save का आप्शन नहीं दिखाई देगा तो एक आप्शन होगा Destination का उस आप्शन के सामने बॉक्स पर क्लिक कर के save as pdf के आप्शन को सेलेक्ट करना है
  • save as pdf के आप्शन को चयन करने के बाद निचे में save का आप्शन दिख जाएगा save पर क्लिक कर के save कर सकते है

CG Khadya Ration Card List Urban चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद जनभागीदारी के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद राशन कार्ड हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद अपने जिला के नाम पर क्लिक करना है
  • इसके बाद अपने नगरी निकाय के नाम पर क्लिक करना है
  • इसके बाद राशन के नाम खुल कर आएगा जैसे अन्त्योदय, निरक्षित, अन्नपूर्ण, एपीएल, इत्यदि आप अपने राशन कार्ड के अनुसार निचे में नंबर पर क्लिक करना है
  • सभी केटेगरी के राशन कार्ड नाम के निचे में कुछ नंबर लिखा होता है उस नंबर पर क्लिक करना है  
  • इसके बाद राशन कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा आपको लिस्ट में अपना नाम खोजना है
  • अपने नाम खोजने के बाद लेफ्ट साइड में राशन कार्ड नंबर दिया हुआ होगा उस राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है
  • राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद आपके राशन कार्ड के सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
  • इन सभी डिटेल्स को डाउनलोड करने के लिए राईट साइड ऊपर में pdf/print का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है
  • pdf/print के आप्शन पर क्लिक करने के बाद pdf पेज खुल कर आ जाएगा
  • उस पेज पर निचे में save का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर के save कर सकते है
  • अगर save का आप्शन नहीं दिखाई देगा तो एक आप्शन होगा Destination का उस आप्शन के सामने बॉक्स पर क्लिक कर के save as pdf के आप्शन को सेलेक्ट करना है
  • save as pdf के आप्शन को चयन करने के बाद निचे में save का आप्शन दिख जाएगा save पर क्लिक कर के save कर सकते है

राशनकार्डो की ग्राम/वार्ड वर कार्डवार जानकारी चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद जनभागीदारी के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद राशनकार्डो की ग्राम/वार्ड वर कार्डवार जानकारी के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद अपना जिला, नगरीय निकाय/विकासखंड, शहरी/ग्रामीण, वार्ड/पंचायत, गावं को चयन करना है
  • सभी जानकारी को चयन करने के बाद जानकारी देखें के आप्शन पर क्लिक करना है
  • जानकारी देखें के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके गावं का राशन कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा
  • इन सभी लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए राईट साइड में pdf/print के आप्शन पर क्लिक करना है
  • pdf/print के आप्शन पर क्लिक करने के बाद pdf पेज खुल कर आ जाएगा
  • उस पेज पर निचे में save का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर के save कर सकते है
  • अगर save का आप्शन नहीं दिखाई देगा तो एक आप्शन होगा Destination का उस आप्शन के सामने बॉक्स पर क्लिक कर के save as pdf के आप्शन को सेलेक्ट करना है
  • save as pdf के आप्शन को चयन करने के बाद निचे में save का आप्शन दिख जाएगा save पर क्लिक कर के save कर सकते है

राशन कार्ड नंबर से खोजने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद जनभागीदारी के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद राशन कार्ड की जानकारी देखें के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर अपना राशन कार्ड नंबर भर कर खोजें के आप्शन पर क्लिक करना है
  • खोजें के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके राशन कार्ड के सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा |

राशन कार्ड की जानकारी राशन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर से चेक करने की प्रक्रिय

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद जनभागीदारी के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद कुछ आप्शन दिखाई देगा आपको देखना है की सभी आप्शन के बिच में एक आप्शन दिखाई देगा राशन कार्ड की जानकारी उसके निचे में राशन कार्ड और आधार कार्ड लिख होगा
  • राशन कार्ड की जानकारी के निचे में एक बॉक्स दिखाई देगा उस बॉक्स में अपना राशन कार्ड नंबर या आधार कार्ड नंबर भर कर विवरण देखें के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके राशन कार्ड के सभी डिटेल्स दिख जाएगा

जाती/संवर्ग वार राशन कार्ड की जानकारी चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • इसके बाद जनभागीदारी के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद जाती/संवर्ग वार राशन कार्ड की जानकारी के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद सभी जिला का नाम खुल कर आएगा आप अपने जिला पर क्लिक करना है
  • जिला पर क्लिक करने के बाद सभी जानकारी खुल कर आ जाएगा
  • इन सभी लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए राईट साइड में pdf/print के आप्शन पर क्लिक करना है
  • pdf/print के आप्शन पर क्लिक करने के बाद pdf पेज खुल कर आ जाएगा
  • उस पेज पर निचे में save का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर के save कर सकते है

मुझे आशा है की आप इस लेख को पढ़ कर अपने राशन कार्ड की जानकारी चेक और डाउनलोड आसानी से कर पाए होंगे | अगर आप CG Ration Card के डिटेल्स जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें