दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस देखें | Dakhil Kharij Status Bihar Check

दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस कैसे देखें हम इस लेख में दो तरीकों से Dakhil Kharij Status Bihar Check करना जानेंगे | यदि आप बिहार दाखिल खारिज की स्थिति ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर असानी से दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस चेक कर सकते है

हम इस लेख में Online Mutation Status Bihar चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को दो तरीकों से स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर असानी से Dakhil Kharij Status Bihar Check कर सकते है और आप इस लेख को पढ़ कर बिहार दाखिल खारिज रसीद, अपना खाता खेसरा, जमाबंदी पंजी आदि जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है

Dakhil Kharij Status Bihar Portal

बिहार सरकार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा बिहार भूमि से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध करने के लिए अधिकारिक पोर्टल Biharbhumi.bihar.gov.in को आरम्भ किया गया है इस पोर्टल पर बिहार भूमि से जुड़ी सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गई है जैसे

  • ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन करें
  • दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखें
  • अपना खाता देखें
  • जमाबंदी पंजी देखें
  • ऑनलाइन एल पी सी आवेदन करें
  • एल पी सी आवेदन स्थिति देखें
  • भू नक्शा देखें
  • परिमार्जन
  • एडवांस भूमि जानकारी सर्च करें
  • View Land MVR
  • View Flat MVR
  • View Land Transaction
  • आदि जानकारी उपलब्ध है

Mutation Status Bihar Portal Overview

आर्टिकल का नामदाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस
पोर्टल का नामबिहार भूमि
आरम्भ की गयीबिहार सरकार एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा
लाभार्थीसमस्त भूमि धारक
विभागराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
उधेश्यभूमि से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करना
अधिकारिक वेबसाइटBiharbhumi.bihar.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

यदि आप बिहार दाखिल खारिज की स्थिति ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो हम निचे स्टेप वय स्टेप दो तरीकों से दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया को बताए हुए है

  • दाखिल खारिज ऑनलाइन बिहार स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Biharbhumi.bihar.gov.in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा उस पेज पर आपको कुछ जानकारी को चयन और दर्ज करना होगा | जैसे
  • सबसे पहले अपना जिला को चयन करना है
  • इसके बाद अपना अंचल को सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद वित्तीय वर्ष को चयन करना है
  • ऊपर बताए हुए सभी जानकारी को चयन करने के बाद Proceed के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आप दाखिल खारिज की स्थिति इन सभी विकल्पों के माध्यम से चेक कर सकते है जैसे केस नंबर से, डीड नंबर से, मौजा से, प्लाट नंबर से देख सकते है
  • हम इस लेख में केस नंबर और मौजा से खोजने की प्रक्रिया को जानेंगे | तो सबसे पहले केस नंबर से खोजे के विकल्प पर टिक करना है
  • केस नंबर से खोजे के विकल्प पर टिक करने के बाद अपना केस नंबर बॉक्स में दर्ज करना है बाद संख्या के निचे दिए हुए नंबर को केस नंबर कहा जाता है
  • केस नंबर दर्ज करने के बाद दिए हुए कैप्चा कोड को प्लस या माइनस कर के बॉक्स में दर्ज करना है और फिर Search के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • सर्च के विकल्प पर क्लिक करने के बाद Case Number, Khata Number, Plot Number, Applicant Name, Application Date, Status दिख जाएगा |
  • अपने दाखिल खारिज स्टेटस से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सभी जानकारी के लास्ट में एक लाल कराल का आइकॉन दिखेगा | उस आइकॉन पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज में आपके दाखिल खारिज की स्थिति डिटेल्स में खुलकर आ जाएगा |
  • सभी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए सभी जानकारी के निचे लेफ्ट साइड में प्रिंटर के आइकॉन पर क्लिक करना है
  • प्रिंटर के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद प्रिंट पेज खुलकर आ जाएगा | प्रिंट पेज के निचे सेव के विकल्प पर क्लिक कर के सेव कर सकते है
  • यदि प्रिंट पेज के निचे सेव का विकल्प नहीं दिखे तो प्रिंट पेज के ऊपर मेनू पर क्लिक कर के Save as PDF के विकल्प पर क्लिक कर के सेव कर सकते है
  • दुसरे तरीका से दाखिल खारिज Online Bihar Status चेक करने के लिए निचे बताए हुए लेख को पढ़ें |

दुसरे तरीका से Dakhil Kharij Status Bihar Check करने की प्रक्रिया

हम निचे मौजा से दाखिल खारिज की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है यदि आप मौजा से दाखिल खारिज की स्थिति चेक करना चाहते है तो निचे बताए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो करें |

  • मौजा से दाखिल खारिज की स्थिति ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Biharbhumi.bihar.gov.in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद दाखिल खारिज आवेदन स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुलकर आएगा | उस पेज पर अपना जिला, अंचल, वित्तीय वर्ष को सेलेक्ट करना है और Proceed के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद मौजा से खोजे के विकल्प पर टिक करना है और समस्त मौजा के नाम में से अपना मौजा का नाम सेलेक्ट कर लेना है
  • मौजा का नाम सेलेक्ट करने के बाद दिए हुए कैप्चा कोड को प्लस या माइनस कर के दर्ज करना है और Search के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद उस मौजा के सभी दाखिल खारिज की स्थिति आपके सामने खुलकर आ जाएगा |
  • सभी आवेदक के नाम में से अपना नाम खोजना है यदि पहले पेज पर नाम नहीं दिखे तो नेक्स्ट कर के अपना खोज सकते है
  • इसके बाद आपके नाम के सामने दाखिल खारिज की स्थिति दिख जाएगा | दाखिल खारिज की स्थिति से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अपने नाम के लास्ट में लाल कलर के आइकॉन पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके दाखिल खारिज की स्थिति से जुड़ी सभी जानकारी एक न्यू पेज में खुलकर आ जाएगा |
  • दाखिल खारिज की स्थिति से जुड़ी सभी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए सभी जानकारी के निचे प्रिंटर के आइकॉन पर क्लिक करना है
  • प्रिंटर के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद प्रिंट पेज खुलकर आ जाएगा | प्रिंट पेज के निचे सेव के विकल्प पर क्लिक कर के सेव कर सकते है
  • यदि प्रिंट पेज के निचे सेव का विकल्प नहीं दिखे तो प्रिंट पेज के ऊपर मेनू पर क्लिक करना है और Save as PDF के विकल्प पर क्लिक कर के सेव कर सकते है
  • यदि आप बिहार भूमि खाता खेसरा जमाबंदी पंजी भू नक्शा भूमि जानकारी एडवांस सर्च करना चाहते है तो लेख को निचे पढ़ें |

बिहार भूमि अपना खाता से जुड़ी जानकारी देखें