Dharani Portal Telangana Land Details Check dharani.telangana.gov.in

Dharani Portal Telangana Land Details online Check and Download करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है Dharani Portal Telangana हम इस लेख में तेलंगाना लैंड रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक एंड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर अपने भूमि की जानकारी को ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते है

राजस्व विभाग द्वारा Dharani Portal Telangana पर Land Details online प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है जिससे राज्य के नागरिक अपने भुलेख विवरणों को ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते है ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जो हम इस लेख में बताए हुए है 

Dharani Portal Telangana/TS Dharani

तेलंगाना सरकार द्वारा Dharani Portal Telangana संचालित किया गया है इस पोर्टल पर भूमि से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराइ गई है Dharani Portal के माध्यम से तेलंगाना के नागरिक अपने जमीन. खेत, प्लाट के जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है

लेकिन कुछ नागरिकों को Dharani Portal पर से अपने भूमि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त नहीं कर पते है लेकिन आप इस लेख को पढ़ कर अपने भूमि की जानकारी को आसानी से Dharani Portal पर से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है इस लेख में स्टेप वय स्टेप सभी प्रक्रिया को बताई गई है

Dharani Portal Overview

आर्टिकल का नामतेलंगाना लैंड डिटेल्स चेक
पोर्टल का नामDharani Telangana
आरम्भ की गयीतेलंगाना सरकार द्वारा
उधेश्यभूलेख विवरणों को ऑनलाइन उपलब्ध करना
लाभार्थीसमस्त भूमि धारक
अधिकारिक वेबसाइटDharani.telangana.gov.in
Sarkari YojanaPmmodiyojnaa.com

Dharani Land Details Survey No. से चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है Agriculture पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Land Details के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Click Here to continue पर क्लिक करना है
  • इसके बाद अपना District, Mandal, Village, Survey Number, aur Khata Number को चयन करना है
  • सभी जानकारी को चयन करने के बाद  कैप्चा कोड भर कर Fetch के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद भूमि से संबंधित जानकारी खुल कर आ जाएगा
  • इन सभी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए अपने ब्राउजर के आप्शन पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद print के आप्शन पर क्लिक करना है
  • print पर क्लिक करने के बाद Destination के सामने बॉक्स पर क्लिक कर के save as pdf के आप्शन को चयन करना है
  • save as pdf के आप्शन को चयन करने के बाद निचे में save के आप्शन पर क्लिक कर के save कर सकते है

Land Details Pattadar Passbook No. से चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है Agriculture पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Land Details के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Click Here to continue पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Pattadar Passbook Number और कैप्चा कोड भर कर Fetch के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके लैंड डिटेल्स खुल कर आ जाएगा |

Market Value of lands for Stump Duty चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है Agriculture पर क्लिक करना है
  • इसके बाद View Market Value of lands for Stump Duty के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Click Here to continue पर क्लिक करना है
  • इसके बाद District, Mandal, Village/City/Town, Survey/Sub Division Number को चयन करना है
  • सभी जानकारी को चयन करने के बाद कैप्चा कोड भर कर Fetch के आप्शन पर क्लिक करना है
  •  इसके बाद Market Value की जानकारी खुल कर आ जाएगा
  • निचे में दो आप्शन और दिखाई देगा आप अपने अनुसार आप्शन पर क्लिक कर के देख सकते है

Dharani Telangana Prohibited Lands चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है Agriculture पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Prohibited Lands के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Click Here to continue पर क्लिक करना है
  • इसके बाद अपना District, Mandal, Village को चयन करना है
  • सभी जानकारी को चयन करने के बाद कैप्चा कोड भर कर Fetch के आप्शन पर क्लिक करना है
  •  Fetch के पर क्लिक करने के बाद Prohibited Lands डिटेल्स खुल कर आ जाएगा |

Telangana Dharani Online Dashboard चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है Agriculture पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Online Dashboard के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Click Here to continue पर क्लिक करना है
  • इसके बाद From Date, To Date दर्ज करना है
  • इसके बाद कैप्चा कोड भर कर Fetch के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Dashboard की जानकारी खुल कर आ जाएगा |

Cadastral Dharani Map चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है Agriculture पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Cadastral Map के आप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद Click Here to continue पर क्लिक करना है
  • इसके बाद District, Division, Mandal, Village को चयन करना है
  • इसके बाद village map me Survey Number को Select करना है
  • Survey Number को select करने के बाद आपका Cadastral Map खुल कर आ जाएगा |

मुझे आशा है की आप इस लेख को पढ़ कर अपने भूमि की जानकारी को ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त कर पाए होंगे |