DHBVN View Bill and DHBVN Bill Download PDF हम इस लेख में Dhbvn Bill View, Dhbvn Bill Download, Dhbvn Bill History, Dhbvn Bill Payment History चेक करना जानेंगे | यदि आप Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam Limited (Dhbvn) Bill Details Check and Download करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर असानी से कर सकते है
हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड बिल से संबंधित सभी जानकारी को सरल तरीकों से चेक करने की प्रक्रिया को बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक Dhbvn Bill Details by Account Number से चेक और डाउनलोड असानी से कर सकते है
इस लेख में सभी जानकारी को स्टेप वय स्टेप और विस्तार पूर्वक बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर असानी से अपना Dhbvn Bill Payment Online, Dhbvn Bill View, Dhbvn Bill Download PDF, Dhbvn Bill History and Dhbvn Bill Payment History मोबाइल या कंप्यूटर से प्राप्त कर सकते है
Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam (Dhbvn)
Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam (Dhbvn) बिजली बिल से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड विभाग द्वारा Dhbvn.org.in अधिकारिक पोर्टल संचालित किया गया है इस पोर्टल पर Dakshin Haryana Bijli Vitran Nigam Limited से जुड़ी सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गई है जैसे
- Dhbvn Bill View
- Dhbvn Bill Download PDF
- Dhbvn Bill History
- Dhbvn Bill Payment History
- Dhbvn Bill Payment Receipt
- Dhbvn Bill Payment Online
- Dhbvn New Connection
- Dhbvn New Connection Status
- Dhbvn Login
- Update KYC
- Register Complaints
- Solar Connection Etc.
Dhbvn Bill Download PDF Overview
आर्टिकल का नाम | DHBVN Bill View and Download |
विभाग | दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण विभाग |
पोर्टल का नाम | DHBVN |
लाभार्थी | सभी बिजली प्राप्तकर्ता |
उधेश्य | उचित दरों पर बिजली उपलब्ध कराना |
आरम्भ की गयी | हरियाणा सरकार एवं बिजली विभाग द्वारा |
अधिकारिक वेबसाइट | Dhbvn.org.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
उत्तर हरियाणा बिल डाउनलोड | यहाँ करें |
Family Id Search | यहाँ करें |
Dhbvn View Bill by Account Number से देखें
यदि आप अपना Dhbvn Bill Details by Account Number से चेक करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर असानी से Dhbvn View Bill and Download कर सकते है हम निचे स्टेप वय स्टेप Dhbvn Bill View ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को बताए हुए है
- Dhbvn View Bill ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Dhbvn.org.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर My Account के विकल्प पर क्लिक कर के View Bill के विकल्प पर क्लिक करना है
- View Bill के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा |
- उस पेज पर आपको अपना Consumer Account Number दर्ज करना है और फिर Use OTP as के पीछे दिए हुए बॉक्स पर टिक कर देना है और Send OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- Send OTP के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी आएगा | उस ओटिपी को बॉक्स में दर्ज कर के Login के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आप अपने अकाउंट में लॉग इन हो जाएंगे | लॉग इन पेज के निचे एक बॉक्स में आपका अकाउंट नंबर दर्ज होगा और निचे में Submit का विकल्प दिखेगा |
- उस Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है Submit के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपका Current Bill PDF में खुलकर आ जाएगा |
- Current Bill को डाउनलोड करने के लिए बिल के ऊपर डाउनलोड का आइकॉन दिखेगा | डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है
- यदि आप अपना Dhbvn Bill History and Dhbvn Bill Download करना चाहते है तो लेख को निचे पढ़ें |
Dhbvn Bill History and Dhbvn Bill Download PDF करने की प्रक्रिया
यदि आप अपना पुराना से पुराना Dhbvn Bill History Check करना चाहते है या Dhbvn Bill Download PDF करना चाहते है तो हम निचे स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप निचे दिए हुए सभी स्टेप को ध्यान से फोलो कर के असानी से अपना Dhbvn Bill History and Dhbvn Bill Download PDF कर सकते है
- Dhbvn Bill History and Dhbvn Bill Download PDF करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Dhbvn.org.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर My Account के विकल्प पर क्लिक कर के Login के विकल्प पर क्लिक करना है
- लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद लॉग इन पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज पर अपना Consumer Account Number दर्ज करना है
- Consumer Account Number दर्ज करने के बाद Use OTP as के पीछे एक बॉक्स दिखेगा उस बॉक्स पर टिक कर देना है और Send OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- Send OTP के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी जाएगा | उस ओटिपी को बॉक्स में दर्ज कर के Login के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- लॉग इन होने के बाद Bill Information के विकल्प पर क्लिक करना है इसके बाद Bill Information के निचे View Bill का विकल्प दिखेगा उस View Bill के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- View Bill के विकल्प पर क्लिक करने के बाद पुराना से पुराना बिजली बिल खुलकर आ जाएगा |
- सभी Dhbvn Bill History में से आपको जिस महीने का बिल चेक और डाउनलोड करना होगा |
- उस मंथ के सामने सबसे लास्ट में एक PDF का आइकॉन दिखेगा उस PDF के आइकॉन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद उस मंथ के बिजली बिल से संबंधित सभी जानकारी एक न्यू पेज में खुलकर आ जाएगा |
- सभी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए सभी जानकारी के ऊपर एक डाउनलोड का आइकॉन दिखेगा | उस डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है
- यदि आप Dhbvn Bill Payment History चेक करना चाहते है या Payment Receipt Download करना चाहते है तो हम निचे दो तरीकों से बताए हुए है
Dhbvn Payment History चेक करने की प्रक्रिया
यदि आप Dhbvn Payment History Check and Download करना चाहते है तो हम निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप बिना लॉग इन किए भी अपना Dhbvn Payment History चेक कर सकते है
- Dhbvn Payment History Check and Download करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Pay Your Bill के विकल्प पर क्लिक करना है
- Pay Your Bill के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज पर के ऊपर आपको कुछ विकल्प दिखेगा | सभी विकल्पों में से Payment History के विकल्प पर क्लिक करना है
- Payment History के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलकर आएगा उस पेज पर Account Number पर टिक करना है
- फिर निचे दिए हुए बॉक्स में अपना Consumer Account Number दर्ज करना है और Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- Submit के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पेमेंट हिस्ट्री खुलकर आ जाएगा | जहाँ पर अकाउंट नंबर, नाम, रिसीप्ट डेट, रिसीप्ट नंबर आदि दिख जाएगा |
- सभी जानकारी के सामने सबसे लास्ट में View का विकल्प दिखेगा उस View के विकल्प पर क्लिक करना है
- View के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज में सभी जानकारी खुलकर आ जाएगा |
- Payment Receipt से जुड़ी सभी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए सभी जानकारी के निचे Print This Page के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद प्रिंट पेज खुलकर आ जाएगा प्रिंट पेज के निचे Save पर क्लिक कर के PDF में Save कर सकते है
- यदि प्रिंट पेज के निचे सेव का विकल्प नहीं दिखे तो प्रिंट पेज के ऊपर मेनू पर क्लिक करना है और Save as PDF के विकल्प पर क्लिक कर के सेव कर सकते है
दुसरे तरीका से Dhbvn Bill Payment History चेक करने की प्रक्रिया
- Dhbvn Bill Payment History चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर My Account के विकल्प पर क्लिक कर के Payment Receipt के विकल्प पर क्लिक करना है
- Payment Receipt के विकल्प पर क्लिक करने के बाद लॉग इन पेज खुलकर आ जाएगा |
- उस पेज पर अपना दस अंकों का Consumer Account Number दर्ज करना है और फिर Use OTP as के पीछे बॉक्स पर टिक कर के Send OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- Send OTP के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी जाएगा | उस ओटिपी को बॉक्स में दर्ज कर के लॉग इन पर क्लिक कर देना है
- लॉग इन होने के बाद Payment Receipt के विकल्प पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने पेमेंट हिस्ट्री खुलकर आ जाएगा |
- पेमेंट हिस्ट्री में आपको जिस पेमेंट डिटेल्स को चेक या डाउनलोड करना होगा | उस मंथ के पेमेंट हिस्ट्री के सामने PDF आइकॉन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके पेमेंट डिटेल्स एक न्यू पेज में खुलकर आ जाएगा | पेमेंट डिटेल्स के ऊपर डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है
Dhbvn Bill Payment Online करने की प्रक्रिया
यदि आप Dhbvn Bill Payment Online करना चाहते है तो हम निचे स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप किसी भी माध्यम से अपना Dhbvn Bill Payment Online असानी से कर सकते है निचे बताए हुए सभी स्टेप को ध्यान से फोलो करें |
- Dhbvn Bill Payment Online करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट Dhbvn.org.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Pay Your Bill के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुलकर आएगा उस पेज पर अपना Consumer Account Number दर्ज करना है और Proceed के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर Account Number, Mobile Number और दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज कर के Proceed के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने बिजली धारक का नाम, अकाउंट नंबर, टोटल अमाउंट आदि जानकारी दिख जाएगा |
- सभी जानकारी के निचे बहुत सारे विकल्प दिए रहता है जिसके माध्यम से आप अपना पेमेंट ऑनलाइन कर सकते है जैसे Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card, QR Code आदि जानकारी दिए रहता है
- आप अपने आवश्यकता के अनुसार विकल्प पर क्लिक कर के Dhbvn Bill Payment Online कर सकते है
दुसरे तरीका से Dhbvn Bill View करने की प्रक्रिया
यदि आप अपना Dhbvn Bill View तुरंत देखना चाहते है बिना किसी वेबसाइट पर जाए हुए तो आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर के माध्यम से टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल देकर अपने बिजली बिल से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है यदि आप मिस कॉल के माध्यम अपना Dhbvn Bill View करना चाहते है तो आप इस टोल फ्री नंबर 7082102200 पर मिस कॉल देकर बिजली बिल की जानकारी प्राप्त कर सकते है