E Mitra PM Kisan Status Online Check हम इस लेख में दो तरीकों से E-Mitra PM Kisan Status ऑनलाइन चेक करना जानेंगे | यदि आप E Mitra PM Kisan Status Online Check करना चाहते है तो आप सही लेख को पढ़ रहें है आप इस लेख के माध्यम से दो तरीकों से E-Mitra PM Kisan Status चेक कर सकते है
E-Mitra PM Kisan Status आधार कार्ड नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से भी आप E Mitra PM Kisan Status ऑनलाइन चेक कर सकते है E Mitra PM Kisan Status ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है
जिसे हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से E Mitra PM Kisan Status ऑनलाइन चेक कर सकते है और हम इस लेख में दो तरीकों से पीएम किसान स्टेटस ऑनलाइन चेक करना बताए हुए है
E-Mitra PM Kisan Status Portal Overview
आर्टिकल का नाम | E Mitra PM Kisan Status Check |
योजना का नाम | PM Kisan |
पोर्टल का नाम | पीएम किसान सम्मान निधि योजना |
लाभार्थी | सभी पात्र किसान |
उधेश्य | किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
आरम्भ की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
अधिकारिक वेबसाइट | Pmkisan.gov.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
E Mitra PM Kisan Status Online चेक करने की प्रक्रिया
यदि आप आधार कार्ड नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर के माध्यम से E Mitra PM Kisan Status ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो ध्यानपूर्वक निचे दिए हुए स्टेप को फोलो कर के असानी से E Mitra PM Kisan Status चेक कर सकते है
- E Mitra PM Kisan Status ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Pmkisan.gov.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज के निचे KISAN EMITRA के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज के निचे कुछ विकल्प दिखाई देगा |
- सभी विकल्पों में से मुझे मेरे पीएम किसान खाते की स्थिति बताएं के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद मुझे मेरे पीएम किसान खाते की स्थिति बताएं एक बॉक्स में लिख कर आ जाएगा | उस बॉक्स के लास्ट में तीर के आइकॉन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक न्यू बॉक्स खुलकर आएगा | उस बॉक्स में अपना आधार कार्ड नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करना है और फिर तीर के आइकॉन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी आएगा उस ओटिपी को बॉक्स में दर्ज करना है और फिर तीर के आइकॉन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने पीएम किसान स्टेटस खुलकर आ जाएगा | इस प्रकार से आप E Mitra PM Kisan Status चेक कर सकते है
PM Kisan Status Online Check करने की प्रक्रिया
यदि आप रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से पीएम किसान स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो हम दुसरे तरीका से पीएम किसान स्टेटस ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को निचे बताए हुए है आप निचे दिए हुए स्टेप को फोलो कर के PM Kisan Status Online Check कर सकते है
- PM Kisan Status Online Check करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट Pmkisan.gov.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के निचे Know Your Status के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर आपको कुछ जानकारी दर्ज करना होगा | जैसे
- सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है
- इसके बाद दिए हुए कैप्चा कोड दर्ज करना है और फिर Get OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी जाएगा | उस ओटिपी को बॉक्स में दर्ज करना है और फिर सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने पीएम किसान योजना का स्टेटस खुलकर आ जाएगा | इस प्रकार से भी आप पीएम किसान योजना का स्टेटस ऑनलाइन चेक सकते है
हम इस लेख में E Mitra PM Kisan Status Online दो तरीकों से चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के स्टेटस ऑनलाइन चेक कर पाए होंगे |