E Shram Card Registration Online UP आसानी से घर बैठे करें register.eshram.gov.in

E Shram Card Registration Online UP आप इस लेख को पढ़ कर register.eshram.gov.in पोर्टल के माध्यम से E Shram Card Registration Online UP असानी से स्टेप वय स्टेप कर सकते है हम इस लेख में E Shram Card Registration Online UP करने की प्रक्रिया को असानी भाषा में बताए हुए है

E shram card registration online up उत्तर प्रदेश के सरकार ने बेरोजगार मजदूरो के अकाउंट 1000 रूपये प्रदान किया गया है ई श्रम कार्ड के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के बेरोजगार श्रमिक परिवार जो 31 दिसम्बर 2021 तक e shram card registration online up अप्लाई किए है उन श्रमिक परिवारों को up सरकार द्वारा 1000 रूपये प्रतिमाह प्रदान करने की घोषणा की है

अगर आप भी e shram card registration online up में आवेदन करना चाहते है तो हम निचे दिए गए लेख में स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर आप अपना इ श्रम कार्ड घर बैठे आसानी से बना सकते है ई श्रम कार्ड के लिए आयु सीमा 16 से 59 वर्ष है जो नागरिक टैक्स पे करते है वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है असंगठित क्षेत्रों में 155 तरह के काम आते है सभी कामो के जानकारी के लिए pdf डाउनलोड कर सकते है यहाँ Click Here लिखा होगा click to download पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है

E Shram Card Registration online up overview

योजान का नामe shram card
लाभार्थीदेश के नागरिक
विभाग का नामश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
भत्ता राशी1000 रूपये
अधिकारिक वेबसाइटhttps://eshram.gov.in/
Sarkari YojanaPmmodiyojnaa.com

E Shram card registration online up Benefits

  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिको को 1000 प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा
  • उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट की महत्वपूर्ण योजना का लाभ दी जाएगी
  • ई श्रम कार्ड धारक को 2 लाख रूपये तक की दुर्घटना बीमा मिल सकती है
  • भविष्य में पेंशन की सुविधा दी जा सकती है
  • गर्भवती महिलाओं को और उनके बच्चो को भरण-पोषण की सुविधा दी जाएगी
  • मकान निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी
  • बच्चे के पढाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी
  • सरकार के द्वारा दी जाने वाले योजना का लाभ सीधा मिलेगी

E Shram card दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

E Shram Card Registration Online Up

e shram card registration online up करना चाहते है तो हम स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से आप अपना e shram card registration कर सकते है और आप अपना ई श्रम कार्ड बना सकते है

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा है
  • इसके बाद Self Registration के आप्शन पर क्लिक करना है
  • Self Registration पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर आधार से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भर कर Send OTP पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आया हुआ OTP को बॉक्स में भर कर सबमिट कर देना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर आपको अपना आधार नंबर भर कर सबमिट कर देना है
  • इसके बाद फिर एक OTP आया आएगा इस OTP को बॉक्स में भर कर Validate पर क्लिक कर देना है
  • Validate पर क्लिक करते ही आपके सामने आपका डिटेल्स खुल का आ जाएगा आपको Continue To Enter Other Details पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा इस पेज पर आपको अपना Personal जानकरी भरनी होगी जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल id, पिता का नाम, ब्लड ग्रुप, केटेगरी, इत्यदि भरना है
  • अगर आप नोमनी का नाम ऐड करना चाहते है तो yes पर टिक कर के उनके डिटेल्स भरना होगा नहीं करना चाहते है तो No पर टिक कर के save & continue पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर आपको Residentials details भरना होगा
  • जैसे house नंबर, स्टेट, जिला, सवजिला/तहसील, पिन कोड, इत्यादि भरना है और पर्मानेट एड्रेस और करेंट एड्रेस सेम है तो उस पर टिक कर के Save & Continue पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पर पर आपको अपना Educational Qualification चुनना है अगर आप पढ़े लिखे नहीं हो तो Not Literate को चुनना है
  • और पढ़े लिखे है तो आप अपना Qualification choose कर ले और Qualification Document भी Upload कर सकते है लेकिन ये जरुरी नहीं है
  • इसके बाद आपको अपना Monthly Income चुनना होगा और Income Certificate भी अपलोड कर सकते है लेकिन ये भी जरुरी नहीं है इसके बाद Save & Continue पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा काम का नाम देखने के लिए primary occupation ke niche ek icon दिखाई देगा उस पर क्लिक कर के देख सकते है
  • इस पेज पर आपको अपना काम का नाम या कोड, काम का कितना experirance है काम कही से सीखे हुआ है की नहीं इत्यादि भर कर Save & continue पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर आपको अपना बैंक खता की जानकारी भरना होगा जैसे अकाउंट नंबर, बैंक होल्डर के नाम, IFSC Code को भर कर search के icon पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपका बैंक का नाम और ब्रांच का नाम आ जाएगा आप Save & Continue पर क्लिक कर देना है
  • इसके  बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए सभी जानकारी खुल कर आ जाएगा आप इसे फॉर्म एक बार ध्यान से पढ़ लेना है
  • इस पेज को प्रिंट के आप्शन पर क्लिक कर के डाउनलोड भी कर सकते है इसके बाद I undertake पर टिक कर के सबमिट कर देना है
  • आपका e shram card बन कर तैयार हो जाएगा आप इसे डाउनलोड कर सकते है और प्रिंट कर के नामनेशन कर के रख सकते है

Importan Links

  • अगर आप ई श्रम कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे Click Here
  • अगर आप ई श्रम कार्ड के benefits जानना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे Click Here