E Shram Card Registration Online मोबाइल से करें हम इस लेख में E Shram Card Registration ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन मोबाइल से करने की प्रक्रिया को जानेंगे अगर आप अपना E Shram Card Registration ऑनलाइन करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर असानी से कर सकते है
हम इस लेख में मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से E Shram Card Registration ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप असान तरीकों से बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से E Shram Card Registration कर सकते है इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें |
E Shram Card Registration 2024
सरकार द्वारा कोई भी आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है तो ई श्रम कार्ड के माध्यम से मिलेगी ई श्रम कार्ड के साथ बैंक अकाउंट लिंक रहता है तो सरकार द्वारा किसी भी आर्थिक सहायता सीधा नागरिकों के बैंक खाता में भेज दिया जाएगा | असंगठित क्षेत्रों में 155 तरह के काम आते है सभी कामो के जानकारी के लिए PDF डाउनलोड कर सकते है यहाँ Click Here लिखा होगा Click to Download पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है
इस PDF में काम का नाम और एक कोड दिया रहता है जो आपको E Shram Card Registration करते समय आपको काम का नाम या कोड भी भरना होता है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते है E Shram Card Registration करने के लिए हर वह नागरिक जो 16 से 59 वर्ष के बिच में है और वह टैक्स पे नहीं करते है तो वह ई श्रम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है निचे अप्लाई करने की स्टेप वय स्टेप हमने बताए हुआ है आप इस लेख को पढ़ कर अप्लाई कर सकते है
E Shram Card Registration Overview
आर्टिकल का नाम | E Shram Card Registration |
योजना का नाम | ई श्रम कार्ड योजना |
विभाग | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
आरम्भ की गयी | भारत सरकार द्वारा |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आयु सीमा | 16 से 59 वर्ष |
अधिकारिक वेबसाइट | Eshram.gov.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
E Shram Card Registation के दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- इत्यादि
E Shram Card Registration Online करने की प्रक्रिया
- E shram card Registration Online करने के लिए सबसे पहेल अधिकारिक वेबसाइट Eshram.gov.in पर जाना है
- इसके बाद ई श्रम कार्ड के अधिकारिक वेबसाइट खुलकर आ जाएगा वेबसाइट के होम पेज पर Self Registration के विकल्प पर क्लिक करना है
- Self Registration के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा उस पेज पर आपको कुछ जानकारी को दर्ज करना होगा जैसे
- उस पेज पर आधार से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर के Send OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उस OTP को बॉक्स में दर्ज कर के Submit कर देना है
- इसके बाद एक नए पेज खुलकर आएगा उस पेज पर आपको अपना आधार नंबर भर कर सबमिट कर देना है
- इसके बाद फिर से एक OTP मोबाइल पर भेजा जाएगा उस OTP को बॉक्स में दर्ज कर के Validate के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- क्लिक करते ही आपके सामने आपका डिटेल्स दिख जाएगा आपको Continue to enter other details पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा इस पेज पर आपको अपना Personal जानकारी दर्ज करना होगा जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल id, पिता का नाम, ब्लड ग्रुप, केटेगरी, इत्यदि दर्ज करना है
- अगर आप नोमनी का नाम ऐड करना चाहते है तो yes पर टिक कर के उनके डिटेल्स भरना होगा अगर नहीं करना चाहते है तो No पर टिक कर के Save & Continue पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर आपको Residentials details भरना होगा जैसे house नंबर, स्टेट, जिला, सवजिला/तहसील, पिन कोड, इत्यादि भरना है और पर्मानेट एड्रेस और करेंट एड्रेस सेम है तो उस पर टिक कर के Save & Continue पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा उस पर पर आपको अपना Educational Qualification चुनना है
- अगर आप पढ़े लिखे नहीं हो तो Not Literate को चुनना है और अगर पढ़े लिखे है तो आप अपना Qualification Choose कर लेना है
- चयन करने के बाद आप अपना Qualification Document भी Upload कर सकते है लेकिन ये जरुरी नहीं है
- इसके बाद आपको अपना Monthly Income चुनना होगा और Income Certificate भी अपलोड कर सकते है लेकिन ये भी जरुरी नहीं है इसके बाद Save & Continue पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा उस पेज पर आपको अपना काम का नाम या कोड से जुड़ी जानकारी को चयन करना है
- अगर आपको काम का नाम या कोड की जानकारी नहीं है तो आप काम का नाम देखने के लिए Primary Occupation के निचे एक आइकॉन दिखाई देगा
- उस आइकॉन पर क्लिक कर के देख सकते है इस पेज पर आपको अपना काम का नाम या कोड, काम का कितना Experirance है कम कहीं से सीखे हुआ है की नहीं आदि जानकारी दर्ज कर के Save & Continue पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर आपको अपना बैंक खता की जानकारी दर्ज करना होगा जैसे
- अकाउंट नंबर, बैंक होल्डर के नाम, IFSC Code को भर कर Search के Icon पर क्लिक कर देना है आपका बैंक का नाम और ब्रांच का नाम आ जाएगा और Save & Continue पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए सभी जानकारी एक न्यू पेज में खुल कर आ जाएगा
- सभी जानकारी को एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ लेना है या आप सभी जानकारी को प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर के डाउनलोड भी कर सकते है
- इसके बाद I undertake पर टिक कर के सबमिट कर देना है आपका E Shram Card बन कर तैयार हो जाएगा आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है
- अगर आपको अपना ई श्रम कार्ड डाउनलोड करना है या अपडेट या पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक करना है तो निचे लेख को पढ़ें
ई श्रम कार्ड के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देखें
हम इस लेख में ई श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए है इस लेख को पढ़ कर कोई भी नागरिक अपना ई श्रम कार्ड ऑनलाइन बना सकते है आप इस लेख को पढ़ कर ऑनलाइन अपना E Shram Card Registration कर पाए होंगे | अगर आप ई श्रम कार्ड से जुड़ी कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो निचे पढ़ें |