E Shram Card Update Online Mobile Se Karen हम इस लेख में eshram.gov.in पोर्टल के मदद से ऑनलाइन E Shram Card Update Online मोबाइल से करना जानेंगे ई श्रमिक कार्ड अपडेट कैसे करें हम इस लेख में E Shram Card Update Online करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीका बताए हुए है
आप इस लेख को पढ़ कर घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से E Shram Card Update Online असानी से कर सकते है इस लेख में बताए हुए सभी स्टेप को ध्यान से फोलो कर के आप अपने E Shram Card Update UAN Number या Aadhar Number से ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है इसके लिए आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर और इन्टरनेट का होना चाहिए
E Shram Card Update Online
E Shram Card Update ऑनलाइन करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम निचे स्टेप वय स्टेप असान भाषा में बताए हुए है जिससे आप अपने E Shram Card Update कुछ स्टेप को फोलो कर के असानी से कर पाएँगे कुछ नागरिकों को जानकारी ना होने के कारण वह अपना E Shram Card Update पैसे दे कर करबाते है
लेकिन आप इस लेख को पढ़ कर घर बैठे कुछ स्टेप को फोलो कर के अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अपना E Shram Card Online Update कर सकते है केंद्र सरकार द्वारा असंगठित कामगारों के एक केंद्रीकृत डेटाबेस तैयार करने के लिए ई श्रम कार्ड योजना को आरम्भ किए है इस योजना के तहत आवेदक को 2 लाख रूपये की दुर्घटना बीमा कवर प्रदना किया जाएगा |
E Shram Card Yojana Overview
योजना का नाम | ई श्रम कार्ड योजना |
आरम्भ की गयी | श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा |
उधेश्य | असंगठित कामगारों का एक केंद्रीकृत डेटाबेस बनाना |
लाभार्थी | देश के असंगठित कामगार |
विभाग | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय |
अधिकारिक वेबसाइट | Eshram.gov.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
E Shram Card Update करने की प्रक्रिया
E Shram Card Update By UAN Number हम इस लेख में निचे E Shram Card Update UAN नंबर से करने की प्रक्रया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है अगर आप ई श्रम कार्ड अपडेट आधार नंबर से करना चाहते है तो इस लेख के निचे आधार नंबर से E Shram Card Update करने की प्रक्रिया को भी बताए हुए है
- सबसे पहले ई श्रम कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- उसके बाद UPDATE के विकल्प पर क्लिक करना है
- उसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा इस पेज पर कुछ जानकारी को करना होता है जैसे
- सबसे पहले अपना E Shram Card UAN Number दर्ज करना है
- उसके बाद अपना Date Of Birth दर्ज करना होता है
- उसके बाद दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में भरना है
- इन सभी जानकारी को भरने के बाद Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को बॉक्स में भर कर Validate के विकल्प पर क्लिक करना है
- उसके बाद एक न्यू पेज में दो ऑप्शन खुल कर आ जाएगा पहला Update Profile और दूसरा Download UAN Card पहला ऑप्शन Update Profile पर क्लिक करना है
- उसके बाद एक न्यू पेज में Personal Information, Address, Education & Income, Occupation & Skills, Bank Account Details, Preview Profile के ऑप्शन दिया रहता है
- आप अपने आवश्यकता अनुसार इन ऑप्शन पर क्लिक कर के update कर सकते है
- जिस भी ऑप्शन को आप अपडेट करना चाहते है उस पर क्लिक कर के अपडेट कर सकते है अगर अपडेट करने में कोई परेशानी होता है तो आप हमें कमेंट कर सकते है
E Shram Card Update Aadhar Number से करने की प्रकिया
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद UPDATE के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर Update Profile के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आ जाएगा इस पेज पर आधार से लिंक मोबाइल नंबर को भरना है
- मोबाइल नंबर भरने के बाद दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है और Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उस OTP को बॉक्स में दर्ज कर के submit कर देना है
- इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा इस पेज पर अपना आधार नंबर को दर्ज करना है और OTP के विकल्प पर टिक करना है
- आधार नंबर और OTP के विकल्प पर टिक करने के बाद दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है
- इसके बाद I Agree पर टिक कर के submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को बॉक्स में दर्ज कर के VILIDATE के ऑप्शन पर क्लिक करना देना है
- इसके बाद एक न्यू पेज में कुछ डिटेल्स खुल कर आएगा उस पेज पर सिर्फ सबसे निचे Update E-Kyc Information के विकल्प पर क्लिक करना है
- Update E-Kyc Information के विकल्प पर क्लिक करने के बाद दो विकल्प खुल कर आ जाएगा पहल UPDATE PROFILE और दूसरा DOWNLOAD UAN CARD का विकल्प खुल कर आ जाएगा
- आप पहला ऑप्शन अपडेट प्रोफाइल पर क्लिक कर के अपने आवश्यकता अनुसार जानकारी को अपडेट कर सकते है
- अगर आप ई श्रम कार्ड मोबाइल से बनाना चाहते है या ऑनलाइन मोबाइल से बनाने की जानकारी प्राप्त करना चाहते है या ई श्रम कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो निचे लिंक दिए हुए है