EMitra Status, EMitra Token Status Check Emitra.rajasthan.gov.in

Emitra Status, Emitra Token Status Check हम इस लेख में Emitra Status Check, E Mitra Certificate Download आदि जानकारी जानेंगे | यदि आप Emitra Status, Emitra Token Status या Online Verification करना चाहते है तो आप इस लेख को पढ़ कर एक क्लिक में Emitra Status, Emitra Token Status Check कर सकते है

ई मित्र पोर्टल पर से EMitra Status Check, Emitra Token Status, Emitra Online Verification, Emitra Application Status, Emitra Transaction Status ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है लेकिन कुछ नागरिकों को सही स्टेप की जानकारी नहीं होने के कारण वह EMitra Status ऑनलाइन चेक नहीं कर पाते है

लेकिन यदि आप इस लेख को पढ़ रहें है तो इस लेख के माध्यम से आप असानी से ई मित्र से संबंधित किसी भी प्रकार के स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है हम इस लेख में सभी प्रकार के Emitra Status ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है और सभी स्टेप के लिए डायरेक्ट लिंक भी दिए हुए है जिससे आप एक क्लिक में Emitra Status Check कर सकते है

EMitra Token Status Portal Overview

आर्टिकल का नामE Mitra Status Online Check
पोर्टल का नामE Mitra Rajasthan
आरम्भ की गयीराजस्थान सरकार द्वारा
उधेश्यसभी जानकारी को ऑनलाइन असान इंटरफ़ेस प्रदान करना
लाभार्थीसमस्त नागरिक
अधिकारिक वेबसाइटEmitra.rajasthan.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

EMitra Status Online चेक करने की प्रक्रिया

आप निचे दिए हुए स्टेप को फोलो कर के E Mitra Status, E Mitra Token Status, Emitra Verification Status, Emitra Application Status, Emitra Transaction Status आदि स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है

  • EMitra Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Emitra.rajasthan.gov.in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज कुछ विकल्प दिए रहता है
  • सभी विक्लपों में से Online Verification / Transaction Status के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज पर दो विकल्प दिए रहता है
  • पहला Transaction ID और दूसरा Receipt Number आप इन दोनों नंबर के माध्यम से EMitra Status Check कर सकते है
  • जिस विकल्प के माध्यम से आप स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते है उस विकल्प पर टिक करना है
  • इसके बाद अपना Transaction ID या Receipt Number दर्ज करना है और फिर Search के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने EMitra Status खुलकर आ जाएगा | इस प्रकार से आप ई मित्र स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है
  • यदि आप जन आधार कार्ड नंबर के माध्यम से ई मित्र स्टेटस चेक करना चाहते है तो आप हमें कमेंट करें

E Mitra Certificate Download करने की प्रक्रिया

  • ई मित्र सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Emitra.rajasthan.gov.in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज के निचे Download Certificate के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा | उस पेज के लेफ्ट साइड में दो सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का विकल्प दिए रहता है आप अपने अनुसार विकल्प पर क्लिक कर सकते है
  • इसके बाद आप बॉक्स में अपना Transaction ID या Jan Aadhar Number दर्ज करना है
  • इसके बाद Get Details के विकल्प पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने सभी जानकारी खुलकर आ जाएगा |
  • सभी जानकारी के निचे डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक कर के अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है

हम इस लेख में राजस्थान ई मित्र वेब पोर्टल के माध्यम से ई मित्र स्टेटस और ई मित्र सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर ई मित्र स्टेटस और ई मित्र सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाए होंगे |