Family Id Update Online Mobile Se Karen आप इस लेख को पढ़ कर Family Id Update Haryanaऑनलाइन मोबाइल से असानी से कर सकते है हम इस लेख में ऑनलाइन मोबाइल से Family Id Update करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीका से बताए हुए है जिससे आप असानी से Family Id Update Haryana कर सकते है
Family Id Update करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम इस लेख में कुछ स्टेप में बताए हुए है Family Id में ऑनलाइन क्या सब Update किया जा सकता है Address, Bank Account, Caste Category, DOB, Father Name, Income आदि जानकारी को आप ऑनलाइन मोबाइल से Family Id Update कर सकते है
Family Id Update Haryana
हरियाणा सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र योजना आरम्भ किया गया है इस योजना के तहत राज्य के नागरिकों को एक 14 अंक का पहचान पत्र प्रदान किया जाता है पहचान पत्र के लिए नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है परिवार पहचान पत्र ऑनलाइन बनाने के के बाद कुछ नागरिकों को पहचान पत्र में कुछ गलती हो जाता है
अगर नागरिक अपने Family Id Update ऑनलाइन करना चाहते है तो कुछ स्टेप को फोलो कर के अपना Family Id Update कर सकते है कुछ नागरिकों को जानकारी ना होने के कारण अपने Family Id Update सीएससी केंद्र के माध्यम से करबाते है लेकिन आप चाहे तो ऑनलाइन अपने घर बैठे Family Id Update कर सकते है
Haryana Parivar Family Id Yojana Overvew
आर्टिकल का नाम | हरियाणा फैमिली आईडी अपडेट करें |
योजना का नाम | परिवार पहचान पत्र योजना |
आरम्भ की गयी | हरियाणा सरकार द्वारा |
उधेश्य | परिवार पहचान पत्र उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
अधिकारिक वेबसाइट | Mereparivar.haryana.gov.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
Family Id Download | यहाँ करें |
Haryana Family Id Update Online करने की प्रक्रिया
हम निचे Haryana Family Id Update करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप सभी स्टेप को ध्यान से फोलो कर के अपना Family Id Online Update कर सकते है सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ें |
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद CITIZEN CORNER के विकल्प पर क्लिक कर के Update Family Details के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज में पूछा जाएगा की आपके पास फैमिली आईडी है या नहीं अगर है तो Yes करेंगे और नहीं है तो No करेंगे
- Yes करने के बाद आप फैमिली आईडी से अपडेट कर सकते है अगर फैमिली आईडी नहीं है तो No कर के आधार नंबर से कर सकते है
- हम इस लेख में फैमिली आईडी से कर के बताए हुए है आप इस सभी स्टेप को फोलो कर के आधार से भी कर सकते है No कर के आधार नंबर दर्ज कर के कर सकते है
- Yes करने के बाद फैमिली आईडी माँगा जाएगा अपना फैमिली आईडी बॉक्स में दर्ज करना है और Search के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर Send OTP के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को बॉक्स में दर्ज करना है और दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज कर के Verify OTP के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके फैमिली आईडी के कुछ डिटेल्स खुल कर आ जाएगा सभी डिटेल्स के ऊपर Citizen Login के मेनू पर क्लिक करना है
- Citizen Login मेनू के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Correction Module के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा इस पेज पर अपना दुबारा से फैमिली आईडी दर्ज करना है और Get Family के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके फैमिली आईडी के डिटेल्स खुल कर आएगा उस सभी डिटेल्स के निचे Edid Fields ऑप्शन के निचे कुछ विकल्प दिखाई देगा
- Edid Fields के निचे Family Id, Member Name, Fields के विकल्प दिखाई देगा
- आप जिस मेम्बर को एडिट करना चाहते है उस मेम्बर को चयन करेंगे और Fields के निचे जिस भी विवरण को आप अपडेट करना चाहते है उस विवरण को चयन करना है
- सभी विवरण की जानकारी जैसे Address, Bank Account, Income, Gender, Mobile Number, Father/Mother Name, Name आदि विवरण को आप अपने आवश्यकता अनुसार अपडेट कर सकते है
- मेम्बर और विवरण को चयन करने के बाद आपके विवरण को एडिट करने का ऑप्शन दिखाई देगा आप अपने अनुसार एडिट कर के Verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को बॉक्स में दर्ज कर के Verify OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके विवरण के अपडेट के रिक्वेस्ट चला जाएगा इसके बाद आपके द्वारा अपडेट किए हुए विवरण को Verify कर के अपडेट कर दिया जाएगा
- इस प्रकार से आप अपना Family Id Update ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर से कर सकते है
- अपडेट किए हुए विवरण को स्टेटस चेक करने के लिए फैमिली आईडी से या आधार नंबर से लॉग इन होने के बाद Citizen Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- Citizen Login के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Correction Module Status के ऑप्शन पर क्लिक कर के मांगी गई जानकारी को दर्ज कर के स्टेटस चेक कर सकते है
हम इस लेख में हरियाणा Family Id Update करने की प्रक्रिया को बहुत सरल तरीका से बताए हुए है जिससे राज्य के कोई भी नागरिक अपना फैमिली आईडी अपडेट कर सकते है अगर फैमिली आईडी आधार नंबर और फैमिली आईडी से डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें