Fcs.up.nic.in Ration Card List 2023-24 चेक और डाउनलोड करें Fcs.up.nic.in

Fcs.up.nic.in Ration Card List हम इस लेख में Fcs.up.nic.in Ration Card List, Fcs.up.nic.in Challan Download, Ration Card Download करना जानेंगे | यदि आप Fcs.up.nic.in Ration Card List, Fcs.up.nic.in E Challan Download, या अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर असानी से कर सकते है

हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से Fcs.up.nic.in Ration Card List, Fcs.up.nic.in Challan Download, राशन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया को बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से Fcs.up.nic.in 2023-24 Ration Card List और राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी को स्टेप वय स्टेप चेक और डाउनलोड कर सकते है

उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन Fcs.up.nic.in पोर्टल पर उपलब्ध कराइ गई है अधिकारिक पोर्टल Fcs.up.nic.in पर उपलब्ध जानकारी जैसे UP Ration Card List, Ration Card Download, E Challan Download, Ration Card Status आदि जानकारी उपलब्ध कराइ गई है हम इस लेख में सभी जानकारी को स्टेप वय स्टेप जानेंगे |

Fcs.up. nic.in Ration Card List Overview

आर्टिकल का नामFcs.up.nic.in Ration Card List
पोर्टल का नामFCS UP
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के सभी पात्र नागरिक
विभागखाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश
उधेश्यरियायती दरों पर राशन प्रदान कराना 
आरम्भ की गयीउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
अधिकारिक वेबसाइटFcs.up.nic.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

Fcs.up.nic.in Ration Card List ग्रामीण चेक करने की प्रक्रिया

हम इस लेख में उत्तर प्रदेश ग्रामीण और शहरी राशन कार्ड लिस्ट स्टेप वय स्टेप चेक करने की प्रक्रिया को बताए हुए है और आप इस लेख को पढ़ कर यूपी राशन कार्ड डाउनलोड, Fcs.up.nic.in Challan Download, राशन कार्ड नंबर से राशन कार्ड चेक कर सकते है इन सभी जानकारी को स्टेप वय स्टेप प्राप्त करने के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें |

  • Fcs.up.nic.in Ration Card List ग्रामीण चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर राशन कार्ड की पात्रता सूची देखें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • राशन कार्ड की पात्रता सूची के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने उत्तर प्रदेश के सभी जिला का नाम खुलकर आ जाएगा |
  • सभी जिला का डायरेक्ट लिंक हम निचे दिए हुए है आप इस आर्टिकल के निचे जाकर अपना जिला पर क्लिक करना है
  • अपना जिला पर क्लिक करने के बाद उस जिला के सभी ब्लॉक और टाउन का नाम खुलकर आ जाएगा |
  • हमें ग्रामीण राशन कार्ड लिस्ट चेक करना है तो सभी ब्लॉक के नाम में से अपना ब्लॉक के नाम पर क्लिक करना है
  • सभी ब्लॉक के नाम में से अपना ब्लॉक के नाम पर क्लिक करने के बाद उस ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत का नाम खुलकर आ जाएगा | सभी ग्राम पंचायत के नाम में से अपना ग्राम पंचायत पर क्लिक करना है
  • ग्राम पंचायत पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड केटेगरी खुलकर आ जाएगा | पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय राशन कार्ड केटेगरी का नाम आ जाएगा |
  • यदि आपका राशन कार्ड केटेगरी अन्त्योदय है तो उसके निचे ब्लू नंबर पर क्लिक करना है या आपका राशन कार्ड पात्र गृहस्थी है तो उसके निचे ब्लू नंबर पर क्लिक करना है
  • राशन कार्ड केटेगरी के निचे दिए हुए ब्लू नंबर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने उस राशन कार्ड केटेगरी के राशन कार्ड लिस्ट खुलकर आ जाएगा |
  • राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजना है अपना नाम खोजने के बाद अपने नाम के पीछे में दिए हुए राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करना है
  • राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद आपके राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी राशन कार्ड संख्या, राशन कार्ड धारक का नाम, दुकानदार का नाम, आदि जानकारी दिख जाएगा |
  • यदि आप अपना राशन कार्ड कार्ड नाम से या राशन नंबर से चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो लेख को निचे पढ़ें | हम निचे राशन कार्ड डाउनलोड करना बताए हुए है

Fcs.up.nic Ration Card List शहरी चेक करने की प्रक्रिया

यदि आप उत्तर प्रदेश शहरी राशन कार्ड लिस्ट चेक करना चाहते है तो निचे बताए हुए सभी स्टेप को फोलो करें और यदि आप उत्तर प्रदेश ग्रामीण राशन कार्ड लिस्ट चेक करना चाहते है तो ऊपर बताए हुए लेख को पढ़ें | और यदि आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो निचे लेख को पढ़ें | हम इस लेख में उत्तर प्रदेश के सभी जिला के राशन कार्ड लिस्ट के डायरेक्ट लिंक दिए हुए है

  • Fcs.up.nic शहरी राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद राशन कार्ड की पात्रता सूची के विकल्प पर क्लिक करना है
  • राशन कार्ड की पात्रता सूची के विकल्प पर क्लिक करने के बाद सभी जिला का नाम खुलकर आ जाएगा |
  • हम निचे सभी जिला के डायरेक्ट लिंक दिए हुए है आप इस लेख के निचे जाकर अपना जिला पर क्लिक करना है
  • निचे जाकर अपना जिला पर क्लिक करने के बाद उस जिला के सभी टाउन और ब्लॉक का नाम खुलकर आ जाएगा |
  • सभी ब्लॉक और टाउन के नाम में से अपना टाउन के नाम पर क्लिक करना है हमें शहरी राशन कार्ड लिस्ट देखना है इसलिए टाउन के नाम पर क्लिक करना है
  • टाउन के नाम पर क्लिक करने के बाद उस टाउन के सभी दुकानदार का नाम खुलकर आ जाएगा |
  • सभी दुकानदार के नाम में से अपना दुकानदार के नाम के सामने अपने राशन कार्ड केटेगरी के निचे दिए हुए ब्लू नंबर पर क्लिक करना है
  • यदि आपका राशन कार्ड पात्र गृहस्थी है तो उसके निचे ब्लू नंबर पर क्लिक करना है और यदि अपना राशन कार्ड अन्त्योदय है तो उसके निचे ब्लू नंबर पर क्लिक करना है
  • अपने दुकानदार के नाम के सामने अपने राशन कार्ड केटेगरी के निचे दिए हुए ब्लू नंबर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड  लिस्ट खुलकर आ जाएगा |
  • राशन कार्ड लिस्ट खुलने के बाद राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजना है और अपने नाम के पीछे दिए हुए राशन कार्ड नंबर पर क्लिक कर देना है
  • राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज में आपके राशन कार्ड से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगा |
  • यदि आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है या नाम से या राशन नंबर से अपना राशन कार्ड चेक करना चाहते है तो निचे लेख को पढ़ें |

Fcs.up.nic.in 2022-23 जिलावार राशन कार्ड पात्रता सूची देखें

हम निचे उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जिला के राशन कार्ड की पात्रता सूची के लिए सभी जिला का नाम दिए हुए है आप निचे दिए हुए सभी जिला में से अपना जिला पर क्लिक कर के अपना राशन कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है और यदि आप स्टेप वय स्टेप ग्रामीण और शहरी राशन कार्ड लिस्ट देखना चाहते है तो हम ऊपर स्टेप वय स्टेप ग्रामीण और शहरी राशन कार्ड लिस्ट चेक करना बताए हुए है अपना राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए निचे पढ़ें |

District NameDistrict NameDistrict Name
AgraFatepurMainpuri
AligarhFirozabadMathura
Ambedkar NagarGautam Buddha NagarMau
AmethiGhaziabadMeerut
AmrohaGhazipurMirzapur
AuraiyaGondaMoradabad
AyodhyaGorakhpurMuzaffarnagar
AzamgarhHamirpurPilibhit
BaghpatHapurPratapgarh
BahraichHardoiPrayagraj
BalliaHathrasRae Bareli
BalrampurJalaunRampur
BandaJaunpurSaharanpur
Bara BankiJhansiSambhal
BareillyKannaujSant Kabir Nagar
BastiKanpur DehatSant Ravidas Nagar
BijnorKanpur NagarShahjahanpur
BudaunKasganjShamli
BulandshaharKaushambiShrawasti
ChandauliKheriSiddharthnagar
ChitrakootKushinagarSitapur
DeoriaLalitpurSonbhadra
EtahLucknowSultanpur
EtawahMahobaUnnao
FarrrukhabadMahrajganjVaranasi

Fcs.up.nic.in Challan Download करने की प्रक्रिया

हम निचे Fcs.up.nic.in e Challan Download करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप निचे बताए हुए सभी स्टेप को फोलो कर के अपना ई चालान डाउनलोड कर सकते है

  • Fcs.up.nic.in e Challan Download करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • अधिकरिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उचित दर दुकान ई चालान के विकल्प पर क्लिक करना है या आप अधिकारिक वेबसाइट के निचे जाना है और अपने आवश्यकता अनुसार ई चालान प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करना है
  • ई चालान के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज पर आपको कुछ जानकारी को चयन करना है जैसे
  • सबसे पहले अपना जिला को चयन करना है
  • इसके बाद आप ग्रामीण से है तो ग्रामीण पर टिक करना है या आप शहरी से है तो नगरीय पर टिक करना है
  • इसके बाद अपना निकाय या विकास खंड को चयन करना है
  • इसके बाद आपको अपना दुकानदार कोड संख्या दर्ज करना है
  • यदि आपके पास दुकानदार कोड संख्या नहीं है तो आप दुकानदार कोड संख्या के सामने तीन अक्षर दिखेगा | उस तीनों अक्षर को बॉक्स में दर्ज कर देना है और फिर खोजें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • खोजें के विकल्प पर क्लिक करते ही समस्त कोटेदार का नाम खुलकर आ जाएगा | सभी कोटेदार के नाम में से अपना कोटेदार के नाम के सामने डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करना है
  • डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने प्रिंट पेज खुलकर आ जाएगा | प्रिंट पेज के निचे Save सेव के विकल्प पर क्लिक कर के PDF में Save कर सकते है
  •  यदि प्रिंट पेज के निचे सेव का विकल्प नहीं दिखे तो प्रिंट पेज के ऊपर मेनू पर क्लिक कर के Save as PDF के विकल्प पर क्लिक कर के सेव कर सकते है

Fcs.up.nic Ration Card Download करें

हम इस लेख में उत्तर प्रदेश शहरी और ग्रामीण राशन कार्ड लिस्ट स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है और उत्तर प्रदेश ई चालान डाउनलोड करने की प्रक्रिया को भी स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप ऊपर बताए हुए स्टेप को फोलो कर के संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है यदि आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो निचे पढ़ें |