Gobardhan Yojana का आरंभ अरुण जेटली जी के द्वारा किया गया था इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के किसानों से गोबर तथा फसल अवशेषों को खरीदा जाएगा इसका उपयोग कर कम्पोजिसन के माध्यम से बायोगैस या बायो-सीएनजी गैस बनाई जाएगी
Gobardhan Yojana के माध्यम से विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य कल्याण केंद्र खोलने और ग्रामीण व्यापार केन्द्रों के लिए ढाचे में सुधार ग्रामीण और शहरो के बिच बेहतर संपर्क और अच्छी शिक्षा और निर्णय ले रही है
Gobardhan Yojana क्या है
Gobardhan Yojana के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की किसानों से गोबर तथा फसल अवशेषों को खरीद कर कम्पोजिसन के माध्यम से इसे बायोगैस या बायो सीएनजी गैस बनाए जाएगी इसका अर्थ गल्वेनाइजिन्क ऑर्गेनिक बायो –एग्रो रिसोर्सेज है इस योजना का लाभ देश के किसान लाभ ले सकते है |
Gobardhan Yojana 2022
हमारे देश के सरकार Gobardhan Yojana को सुचारू रूप से आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2021 तक अनेक प्रकार के लाभ दी है जिससे हमारे देश के कई राज्य और कई जिलो का चुना गया है ग्रामीण किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के लिए आवेदन हेतु ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है
Gobardhan Yojana के तहत किसानों से अपशिष्ट पदार्थ जैसे गोबर, भूसा, पते इत्यादि को कम्पोस्ट कर बायो गैस बनाई जाएगी इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिल कर दुवारा हर जिले में एक कलेक्टर बनाया जाएगा और एक कलेक्टर के लिए 700 कलेक्टर्स बनाए जाएंगे इसका फंड में केंद्र सरकार 60% और राज्य सरकार 40% का फंड देगी
Gobardhan Yojana overview
योजना का नाम | गोबरधन योजना |
आरम्भ की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
उधेश्य | गौ-धन का उपयोग करना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
श्रेणी | केंद्र सरकार की योजना |
अधिकारिक वेबसाइट | https://swachhbharatmission.gov.in/ |
Homepage | Click Here |
गोबर-धन योजना के उधेश्य
Gobardhan Yojana के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक गंदकी रहती है जिसको नष्ट नहीं किया जाता है सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह रख दिया जाता है तो इन सभी अपशिष्ट को आतंरिक रूप से ख़त्म करने के लिए किसान से सरकार दुवारा खरीद कर बायोगैस या सीएनजी बनाई जाती है
जिसके कारण ग्रामीण क्षेतो में प्रदुषण कम होगा और किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी गल्वेनाइजिन्ग और्गानिक बायो – एग्रो रिसोर्सेज के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में गोबर गैस प्लांट व्याक्तिगत, सामुदायिक सेल्फ हेल्प ग्रुप गोशाला एनजीओ स्तर पर किया जाएगा | इस पहल के तहत स्वच्छता कायम होगी जिसके कारण बीमारियाँ भी कम होगी
Gobardhan Yojanaके लाभ
- सभी अपशिष्ट पदार्थ को ख़त्म करके किसानों से दुवारा खरीद कर बायोगैस या सीएनजी बनाई जाएगी |
- सरकार ग्रामीण किसानों से अपशिष्ट प्रदार्थ खरीद कर किसानों की आय में बढ़ोतरी करेगी |
- सरकार अपशिष्ट पदार्थ को खरीद कर गंदकी को खत्म करती है और स्वच्छ बनती है जिससे बीमारियाँ कम फेलती है |
- इस योजना के तहत आवेदन ऑनलाइन पोर्टल शुरू की है
- इस योजना में केंद्र सरकार 60% और राज्य सरकार 40% फंड देगी
गोबर-धन योजना के विशेषताए
Gobardhan Yojana के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में गोबर गैस प्लांट व्याक्तिगत सामुदायिक सेल्फ हेल्प गोशाला एनजीओ स्तर पर स्थापित करेगी | और हर जिले में एक कलेक्टर बनाई गी तथा एक कलेक्टर में 700 कलक्टर्स बनाई जाएगी |
Gobardhan Yojana के अंतर्गत किसानों से अपशिष्ट पदार्थ जैसे – गोबर, पते, इत्यादि को कम्पोस्ट कर के बायो गैस बनाई जाएगी | इस योजना के माध्यम से स्वास्थ्य, कल्याण केंद्र खोलने और ग्रामीण केन्द्रों के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार गावों और शहरो के बिच संपर्क और अच्छी शिक्षा के लिए अन्य निर्णय ले रही है
Gobardhan Yojana दस्तावेज
- आधार कार्ड
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पात्र
- निवास प्रमाण पात्र
- आवेदक देश की ग्रामीण हो
- केवल किसान आवेदन कर सकते है
गोबर-धन योजना ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले गोबर-धन योजना के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जाने के बाद रजिस्ट्रेशन के आप्शन पर क्लिक करने के बाद sing up पर क्लिक करना है और उसके बाद एक न्यू फॉर्म खुल कर आएगा उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भर कर सबमिट कर देनी है आपका अबेदन हो जाएगा |
गोबर-धन योजना में लॉग इन प्रक्रिया
सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और लॉग इन पर क्लिक कर के यूजरनेम और पासवर्ड और कैप्चा कोड भर कर सबमिट कर देना है उसके बाद आपका फॉर्म लॉग इन हो जाएगा |
यूजर मैनुअल डाउनलोड कैसे करे
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जाने के बाद यूजर मैनुअल के आप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने खुल कर आ जाएगा आप इसे डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है
कांटेक्ट अस
सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है इसके बाद कांटेक्ट अस के आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने कांटेक्ट अस डिटेल्स खुल कर आ जाएगा इस योजना के अधिक जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट पर जा कर पता कर सकते है