ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट चेक और डाउनलोड करें 2024 Samagra.gov.in

ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट चेक और डाउनलोड करें Gram Panchayat Samagra ID List हम इस लेख में ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट चेक और डाउनलोड करना जानेंगे अगर आप अपने ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट ऑनलाइन चेक करना चाहते है या ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट डाउनलोड करना चाहते है तो

असानी से आप ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट Gram Panchayat Samagra ID List चेक और डाउनलोड कर सकते है ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट ऑनलाइन चेक या डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम असान तरीकों से बताए हुए है

ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट Gram Panchayat Samagra ID List

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा समग्र आईडी योजना शुरू किया गया है इस योजना के तहत Samagra.gov.in वेब पोर्टल संचालित किया गया है इस वेब पोर्टल पर समग्र आईडी कार्ड से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराइ  गई है जिससे राज्य के कोई भी नागरिक अपने समग्र आईडी कार्ड से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है

मध्यपदेश समग्र वेब पोर्टल पर से नागरिक समग्र आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई, समग्र आईडी कार्ड अपडेट, समग्र आईडी कार्ड नाम, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, खाता संख्या इन सभी विकल्पों से समग्र आईडी नंबर ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है हम इस लेख में समग्र आईडी कार्ड से समग्र आईडी कार्ड से संबंधित कई प्रकार के जानकारी को बताए हुए है आप निचे बताए हुए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ सकते है

Samagra Portal Overview

आर्टिकल का नामग्राम पंचायत समग्र आईडी
योजना का नामसमग्र आईडी योजना
आरम्भ की गयीमध्यप्रदेश सरकार द्वारा
उधेश्यपात्र नागरिकों को समग्र आईडी प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
अधिकारिक वेबसाइटSamagra.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com
ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस देखेंयहाँ देखें
ई श्रम कार्ड डाउनलोड करेंयहाँ करें
ई श्रम कार्ड अपडेट करेंयहाँ करें

Samagra ID List

अगर आप अपने ग्राम पंचायत समग्र आईडी खोजन चाहते है या समग्र आईडी कार्ड डाउनलोड करना चाहते है या नाम, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, से समग्र आईडी कार्ड नंबर खोजना चाहते है या अपना समग्र कार्ड प्रिंट करना चाहते है तो निचे बताए हुए लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें | हम निचे समग्र आईडी कार्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताए हुए है

आप निचे बताए हुए सभी महत्वपूर्ण जानकारी को पढ़ें ग्राम पंचायत समग्र आईडी नंबर लिस्ट आप समग्र पोर्टल से नहीं निकाल सकते है अगर आप  ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट चेक या डाउनलोड करना चाहते है तो निचे बताए हुए स्टेप को फोलो करें हम राशन मित्र के अधिकारिक पोर्टल से लिस्ट निकालने की प्रक्रिया को बताए हुए है

ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया

अगर आप आप अपने ग्राम पंचायत के सभी समग्र आईडी नंबर लिस्ट ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो निचे बताए हुए सभी स्टेप को फोलो करें और अगर आप नाम, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर आदि के माध्यम से समग्र आईडी कार्ड चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे निचे बताए हुए लेख को पढ़ें |

  • सबसे पहेल राशन मित्र एक अधिकारिक पोर्टल पर जाना है
  • इसके बाद वर्तमान लाभार्थी परिवार के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आ जाएगा उस पेज पर मध्यप्रदेश एक सभी जिला का नाम दिए रहता है
  • सभी जिलों में से आप अपने जिला पर क्लिक करेंगे
  • इसके बाद अपना जनपद पंचायत पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज में उस जनपद पंचायत के सभी पंचायत का नाम खुल कर आ जाएगा जैसे FPS CODE और FPS NAME खुल कर आ जाएगा
  • सभी पंचायत में से अपना पंचायत को खोजना है अगर पहला पेज पर नहीं मिले तो नेक्स्ट कर के चेक कर सकते है
  • अपन ग्राम पंचायत खोजने के बाद अपने ग्राम पंचायत के सामने पीछे में एक FPS CODE यानि नंबर दिया रहता है उस FPS CODE यानि नंबर पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज में उस ग्राम पंचायत के सभी फैमिली आईडी, मेम्बर आईडी, मेम्बर नाम, लिस्ट खुल कर आ जाएगा
  • लिस्ट में आप अपना नाम खोज कर फैमिली आईडी पर क्लिक कर के सभी जानकारी चेक कर सकते है
  • अगर आप अपने ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट डाउनलोड करना चाहते है तो आप दो तरीकों से डाउनलोड कर सकते है
  • पहला तरीका उस लिस्ट के ऊपर में Excel लिखा एक विकल्प दिए रहता है उस Excel के विकल्प पर क्लिक करना है
  • Excel के विकल्प पर क्लिक करने के बाद Excel सिट में पूरा लिस्ट डाउनलोड हो जाएगा
  • दूसरा तरीका से पुरे लिस्ट के ऊपर में PRINT का विकल्प दिए रहता है उस PRINT के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद प्रिंट पेज के निचे SAVE का विकल्प दिखाई देगा उस SAVE के विकल्प पर क्लिक कर के SAVE कर सकते है
  • अगर SAVE का विकल्प ना देखे तो प्रिंट पेज के ऊपर मेनू पर क्लिक करना है और Save as PDF के विकल्प पर क्लिक कर देना है इसके बाद SAVE का विकल्प आ जाएगा
  • अगर फिर भी नहीं आता है तो प्रिंट पेज पर Destination का विकल्प दिखाई देगा उस Destination के विकल्प के सामने एक बॉक्स दिए रहता है
  • उस बॉक्स पर क्लिक कर के Save as PDF के विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है इसके बाद SAVE का विकल्प आ जाएगा
  • आप SAVE पर क्लिक कर के PDF में Save कर सकते है इस प्रकार से आप अपने ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट निकाल सकते है
  • अगर आप मध्यप्रदेश के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देखना चाहते है तो हम निचे बताए हुए है आप उस जानकारी को जरुर पढ़ें |

मध्यप्रदेश समग्र आईडी कार्ड के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देखें

अगर आप आप समग्र आईडी कार्ड से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देखन चाहते है तो हम निचे लिंक दिए हुए है आप अपने आवश्यकता अनुसार लिंक पर क्लिक कर के जानकारी प्राप्त कर सकते है अगर आप मध्यप्रदेश के कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना कहते है तो उसे भी हम बताए हुए है

हम इस लेख में ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट चेक और डाउनलोड कर पाए होंगे | इन्ही प्रक्रिया को फोलो कर के ग्राम पंचायत समग्र आईडी लिस्ट चेक किया जा सकता है इसके अलावा कोई विकल्प नहीं दिया गया है