Haryana BPL Ration Card Download and List Check हम इस लेख में epds Haryana BPL List Check and Download PDF करने की प्रक्रिया को जानेंगे | यदि आप BPL Ration Card Haryana Download PDF करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर असानी से BPL Ration Card Download Haryana कर सकते है
हम इस लेख में Haryana BPL Ration Card Download and List Check करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे राज्य के कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर epds Haryana BPL List Check and Download PDF असानी से कर सकते है BPL Ration Card Download या लिस्ट चेक करने के लिए लेख को पूरा पढ़ें |
BPL Ration Card Haryana
हरियाणा राशन कार्ड से संबंधति सभी जानकारी को हरियाणा सरकार द्वारा अधिकारिक वेबसाइट epds Haryana वेब पोर्टल पर उपलब्ध कराइ गई है Epds Haryana वेब पोर्टल को खाद्य विभाग एवं हरियाणा सरकार द्वारा आरम्भ किया गया है इस वेब पोर्टल पर राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी को उपलब्ध कराइ है
इस वेब पोर्टल के माध्यम से राज्य के कोई भी नागरिक अपना राशन कार्ड डाउनलोड और राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम असानी से चेक कर सकते है लेकिन कुछ नागरिकों को सही जानकारी ना होने के कारण वह राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त नहीं कर पाते है लेकिन आप इस लेख को पढ़ कर असानी से Haryana BPL Ration Card Download and List Check कर सकते है
Haryana BPL Ration Card List Portal Overview
आर्टिकल का नाम | Haryana BPL Ration Card Download |
पोर्टल का नाम | EPDS |
आरम्भ की गयी | हरियाणा सरकार द्वारा |
विभाग | खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग |
उधेश्य | राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | राज्य के समस्त राशन कार्ड धारक |
अधिकारिक वेबसाइट | hr.epds.nic.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
Haryana Village wise List | यहाँ देखें |
BPL Ration Card List Haryana चेक करने की प्रक्रिया
यदि आप Haryana BPL Ration Card List चेक करना चाहते है तो हम निचे स्टेप वय स्टेप असान तरीकों से बताए हुए है आप निचे दिए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो कर के असानी से BPL Ration Card List Haryana चेक कर सकते है हम सभी स्टेप के लिए डायरेक्ट लिंक भी दिए हुए है
- Haryana BPL Ration Card List चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट hr.epds.nic.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Ration Card के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने DFSO लिस्ट दिख जाएगा | DFSO लिस्ट में से अपना DFSO नाम पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके समाने AFSO Name लिस्ट खुलकर आ जाएगा | अपना AFSO Name पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने FPS ID List खुलकर आ जाएगा | और उस लिस्ट में FPS Owner, AAY, APL, BPL, OPH Card List दिख जाएगा |
- अपने FPS Id या FPS Owner के सामने BPL के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने उस BPL Ration Card List खुलकर आ जाएगा | लिस्ट में अपना नाम खोजना है
- अपना नाम खोजने के बाद अपना राशन कार्ड से संबंधति सभी जानकारी चेक कर सकते है
- इस प्रकार से आप Haryana BPL Ration Card list Check कर सकते है यदि आप Haryana BPL Ration Card Download PDF करना चाहते है तो लेख को पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ें |
BPL Ration Card Download Haryana करने की प्रक्रिया
यदि आप Haryana BPL Ration Card Download करना चाहते है तो कोई और राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो निचे दिए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो कर के असानी से आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है हम सभी स्टेप के लिए डायरेक्ट लिंक भी दिए हुए है
- Haryana BPL Ration Card Download करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट epds.haryanafood.gov.in पर जाना है
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Search Ration Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज पर अपना फैमिली आईडी दर्ज करना है और फिर दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज कर के Get Member Details के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर Member Name सेलेक्ट करना है और Send OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी आएगा उस ओटिपी को बॉक्स में दर्ज कर के Verify OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके राशन कार्ड से जुड़ी कुछ जानकारी खुलकर आ जाएगा | सभी जानकारी के लास्ट में Action के निचे दिए हुए डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करना है
- इसके बाद निचे में आपके राशन कार्ड से संबंधति सभी जानकारी खुलकर आ जाएगा | सभी जानकारी के ऊपर Download PDF के विकल्प पर क्लिक करना है
- Download PDF के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपका राशन कार्ड PDF में डाउनलोड हो जाएगा |
- इस प्रकार से आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है यदि राशन कार्ड से जुड़ी कुछ और जानकारी चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है
हम इस लेख में Haryana BPL Ration Card Download and List Check करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर असानी से Haryana BPL Ration Card Download and List Check कर पाए होंगे | यदि हरियाणा राशन कार्ड से जुड़ी कुछ और जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है