HP Ration Card Download हम इस लेख में जानेंगे की राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर से HP Ration Card Download कैसे कर सकते है और ऑनलाइन HP Ration Card list कैसे चेक किया जाता है हम इस लेख में हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड से संबंधित जानकारी को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है
HP Ration Card से संबंधित जानकारी को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा epds पोर्टल उपलब्ध कराइ गई है epds पोर्टल हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा संचालित किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक अपना राशन कार्ड से संबंधित जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है
HP Ration Card Details
राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य के नागरिको को राशन कार्ड उपलब्ध कराइ जाती है HP Ration Card के मदद से नागरिक राशन रियायती दरों पर प्राप्त कर पातें है राशन कार्ड सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यों में भी उपयोग किया जाता है
राशन कार्ड उन नागरिकों के लिए अधिक महत्वपूर्ण होता है जो गरीब रेखा से निचे अपना जीवन यापन करते है उन नागरिकों को सरकार द्वारा बीपीएल या अन्त्योदय जैसी राशन कार्ड प्रदान की जाती है इस राशन कार्ड के मदद से उन नागरिकों को राशन बहुत सस्ती उपलब्ध कराइ जाती है
Epds HP Ration Card Portal Overview
पोर्टल का नाम | Epds Himachal Pradesh |
आरम्भ की गयी | हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा |
उधेश्य | राशन रियायती दरों पर प्रदान करना |
लाभार्थी | हिमाचल प्रदेश के नागरिक |
अधिकारिक वेबसाइट | epds.co.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
HP Ration Card Download Ration Number से
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद FPS Ration Card के ऑप्शन पर क्लिक कर के Print Ration Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर Select Input Type में Ration Card ID को सेलेक्ट करना है
- सेलेक्ट करने के बाद एक बॉक्स होगा उस बॉक्स में अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना है
- राशन कार्ड नंबर भरने के बाद Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके राशन कार्ड के सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
- सभी डिटेल्स के निचे में Print के ऑप्शन दिखाई देगा
- उस Print के ऑप्शन पर क्लिक करना है Print पर क्लिक करने के बाद Print पेज खुल कर आ जाएगा
- Print पेज के निचे में Save का ऑप्शन दिखाई देगा Save के ऑप्शन पर क्लिक करना है
HP Ration Card Download Aadhar Number से
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद FPS Ration Card के ऑप्शन पर क्लिक कर के Print Ration Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर Select Input Type में Aadhaar को सेलेक्ट करना है
- सेलेक्ट करने के बाद एक बॉक्स होगा उस बॉक्स में अपना आधार नंबर दर्ज करना है
- आधार नंबर भरने के बाद Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके राशन कार्ड के सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
- सभी डिटेल्स के निचे में Print के ऑप्शन दिखाई देगा
- Print के ऑप्शन पर क्लिक करना है Print पर क्लिक करने के बाद Print पेज खुल कर आ जाएगा
- Print पेज के निचे में Save का ऑप्शन दिखाई देगा Save पर क्लिक कर के Save कर सकते है
Ration Card Depots wise Ration Card Details चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद FPS Ration Card पर क्लिक कर के Ration Card Depots wise के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर आपको अपना जिला और ब्लाक को चयन करना है
- जिला और ब्लाक को चयन करने के बाद search के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद Shop Name, Owner Name, FPS ID लिस्ट खुल कर आ जाएगा
- लिस्ट में अपना Shop Name, Owner Name को खोजना है
- खोजने के बाद लेफ्ट साइड में अपने FPSID के निचे नंबर पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद राशन कार्ड लिस्ट खुल कर आ जाएगा
- राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोजना है
- अपना नाम खोजने के बाद अपने नाम के सामने लेफ्ट साइड में नंबर पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके राशन कार्ड से संबंधित जानकारी दिख जाएगा
- इस प्रकार आप अपना राशन कार्ड नंबर पता कर सकते है
Your Ration Card चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद Your Ration Card के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर select input type me ration card id को सेलेक्ट करना है
- ration card id को सेलेक्ट करने के बाद अपना राशन कार्ड नंबर भर कर search के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके राशन कार्ड डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
Find Ration Cards Data Details चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद FPS Ration Card के आप्शन पर क्लिक कर के Find Ration Cards Data के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा इस पेज पर select input type me ration card id को सेलेक्ट करना है
- सेलेक्ट करने के बाद एक बॉक्स होगा उस बॉक्स में अपना राशन कार्ड नंबर को दर्ज करना है
- राशन कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद search के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके Ration Cards Data खुल कर आ जाएगा
हम इस लेख में HP Ration Card से जुड़ी जानकारी को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर अपने राशन कार्ड से संबंधित जानकारी को आसानी से चेक और डाउनलोड कर पाए होंगे |