Jamabandi Haryana Nakal चेक और डाउनलोड आसानी से कर सकते है Jamabandi Haryana Nakal ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिससे हम इस लेख के माध्यम से स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर नक़ल प्राप्त कर सकते है
राजस्व विभाग द्वारा Jamabandi Haryana Nakal ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है जिससे नागरिक अपने भूमि से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन चेक कर सकते है
Jamabandi Haryana Nakal 2023
Jamabandi Haryana पोर्टल को हरियाणा सरकार द्वारा संचालित किया गया है Jamabandi Haryana पोर्टल के माध्यम से भूमि से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराइ है नागरिक अपने खेत, प्लाट, जमीन की bhulekh nakal jamabandi Haryana ऑनलाइन निकाल सकते है
हरियाणा के कुछ नागरिकों Jamabandi Haryana Nakal ऑनलाइन निकालने में परेशानी होती है तो वह अपने भुलेख विवरण के लिए सरकारी दफ्तर से प्राप्त करना चाहते है जिससे उन्हें परेसानियों का सामना करना पड़ता है आप इस लेख को पढ़ कर अपने घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के मदद अपने भूमि की ब्यौरा निकाल सकते है
Jamabandi Haryana Portal Overview
नाम | जमाबंदी हरियाणा |
आरम्भ की गयी | हरियाणा सरकार द्वारा |
उधेश्य | भुलेख विवरणों को ऑनलाइन उपलब्ध करना |
अधिकारिक वेबसाइट | jamabandi.nic.in |
Sarkari Yojana | Pmmodiyojnaa.com |
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट | यहाँ देखें |
Jamabandi Haryana पोर्टल के उधेश्य
Jamabandi Haryana पोर्टल का मुख्य उधेश्य यह है की भुलेख से संबंधित विवरणों को ऑनलाइन उपलब्ध करना है जिससे हरियाणा के नागरिक अपने भुलेख से संबधित जानकारी को ऑनलाइन अपने घर बैठे प्राप्त कर सकते है
Jamabandi Haryana पोर्टल पर जा कर अपने भूमि की जमाबंदी नक़ल प्राप्त कर सकते है भुलेख डिटेल्स देखने के लिए कुछ आप्शन का चयन करना होता है जैसे by owner name, by khewat, by khasra/survey number, by date of mutation इस सभी प्रक्रिया के माध्यम से अपने भुलेख डिटेल्स देख सकते है
Haryana Jamabandi Nakal चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया
हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ कर अपने भूमि की नक़ल प्राप्त कर सकते है और अधिकारिक वेबसाइट का direct लिंक भी दिया हुआ है
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद jamabandi के ऑप्शन पर क्लिक कर के jamabandi nakal for Checking पर क्लिक करना है
- जमाबंदी नक़ल पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुल कर आएगा
- उस पेज पर Owner Name पर टिक करना है और इसके बाद अपने जिला, तहसील, गावं, जमाबंदी वर्ष को चयन करना है
- सभी डिटेल्स को चयन करने के बाद निचे में एक ऑप्शन आएगा Owner list का उसके सामने बॉक्स पर क्लिक कर के निजी को चयन करना है
- उस पर क्लिक करना है और निजी के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- निजी पर क्लिक करने के बाद Owner list खुल कर आ जाएगा लिस्ट में अपने नाम पर क्लिक करना है
- अपने नाम को चयन करने के बाद आपके कुछ डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
- उस डिटेल्स के सबसे पहले में Nakal का ऑप्शन दिखाई देगा उस Nakal पर क्लिक करना है
- नक़ल पर क्लिक करने के बाद आपके सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा अगर नही आता है तो Pop UP Allow कर देना है
- इस सभी डिटेल्स को डाउनलोड करने के लिए निचे में Take Print का एक आप्शन दिखाई देगा
- उस पर क्लिक करना है क्लिक करते ही एक पेज खुल कर आ जाएगा उस पेज पर save का ऑप्शन दिया रहता है उस पर क्लिक कर के save कर सकते है
अगर आप by khewat, by khasra/survey number ya date of mutation इन सभी प्रक्रियाओं के माध्यम से नक़ल डिटेल्स देखना चाहते है तो आप सेम स्टेप को फोलो कर सकते है सिर्फ ऊपर में Owner Name के जगह किसी और ऑप्शन पर टिक कर के सेम स्टेप को फोलो कर के देख सकते है
Jamabandi Haryana Owner Details चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद Query के आप्शन पर क्लिक कर के Owner Details के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा उस पेज पर अपने जिला, तहसील, गावं का चयन करना है और निचे में owner details के आप्शन पर टिक करना है
- इसके बाद owner list को चयन करना है owner list में निजी का चयन करना है
- इसके बाद select owner name के आप्शन पर क्लिक कर के अपना नाम चयन करना है
- नाम चयन करने के बाद निचे में एक आप्शन दिखाई देगा details का उस पर क्लिक करना है
- details पर क्लिक करते ही owner details खुल कर आ जाएगा
Jamabandi Haryana Khewat/khatoni Details देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद Query के आप्शन पर क्लिक कर के Khewat/khatoni Details के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक पेज खुल कर आएगा उस पेज पर अपने जिला, तहसील, गावं का चयन करना है और निचे में Khewat/khatoni Details के आप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद दो आप्शन दिखाई देगा khewat aur khatoni का एक पर क्लिक करना है और निचे में select khewat या khatoni का चयन करना है चयन करने के बाद submit पर क्लिक करना है
- submit पर क्लिक करने के बाद डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
इसी प्रकार से और भी कई प्रकार के भूमि की जानकारी ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते है मुझे आशा है की आप इस लेख को पढ़ कर अपने भूमि की जानकारी चेक कर पाए होंगे अगर आप अपने खेत जमीन प्लाट की भू नक्शा चेक करना चाहते है या डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें