Jbvnl Bill Check and Download हम इस लेख में www jbvnl in View Bill and Jbvnl Bill Download करना जानेंगे | यदि आप अपना JBVNL Bill Download and Check करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर असानी से आप अपना Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited Bill Online Check and Download कर सकते है
हम इस लेख में Jbvnl Bill Check, Jbvnl Bill Download and Jbvnl Consumer List ऑनलाइन स्टेप वय स्टेप चेक करने की प्रक्रिया को सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर असानी से अपना झारखण्ड बिजली बिल चेक कर सकते है इस लेख में बताए हुए सभी स्टेप को ध्यान से फोलो करें |
झारखण्ड में Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited कंपनी द्वारा बिजली प्रदान किया जाता है और झारखण्ड बिजली बिल से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन jbvnl.co.in पोर्टल पर उपलब्ध कराइ गई है लेकिन इस पोर्टल में कुछ बदलाव करने से अधिकांस नागरिक अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक नहीं कर पाते है लेकिन आप इस लेख को पढ़ कर असानी से अपना Jbvnl Bill Check कर सकते है
Jbvnl in View Bill Poral Overview
आर्टिकल का नाम | Jbvnl Bill Check Online |
पोर्टल का नाम | JBVNL |
विभाग | झारखण्ड बिजली वितरण विभाग |
लाभार्थी | समस्त बिजली प्राप्तकर्ता |
उधेश्य | उचित दर पर बिजली प्रदान करना |
आरम्भ की गयी | झारखण्ड सरकार द्वारा |
अधिकारिक वेबसाइट | Jbvnl.co.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
Jbvnl Bill Check Online करने की प्रक्रिया
पहले झारखण्ड बिजली बिल ऑनलाइन असानी से चेक और डाउनलोड कर सकते है लेकिन अब अधिकारिक वेबसाइट में कुछ बदलाव करने के बाद झारखण्ड बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम निचे स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप निचे दिए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो कर के असानी से अपना बिजली बिल चेक कर सकते है
- Jbvnl Bill Check Online करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट jbvnl.co.in पर जाना है
- Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited के अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर Quick Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करना है
- Quick Pay Bill के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज पर आपको कुछ जानकारी को चयन और दर्ज करना होगा | जैसे
- सबसे पहले Search Bill By के बॉक्स पर क्लिक करना है और Consumer Number या Bill Number को सेलेक्ट करना है
- Consumer Number को सेलेक्ट करने के बाद अपना सब डिवीज़न को सेलेक्ट करना है
- सब डिवीज़न को सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना Consumer Number दर्ज करना है
- ऊपर बताए हुए सभी जानकारी को सेलेक्ट करने और अपना Consumer Number दर्ज करने के बाद निचे दिए हुए Please Submit के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज के ऊपर में तीन विकल्प दिखाई देगा |
- जैसे Bill No., K No., and Consumer Number का तीनों विकल्पों में से Consumer Number के विकल्प पर टिक करना है
- Consumer Number के विकल्प पर टिक करने के बाद निचे में अपना सब डिवीज़न को सेलेक्ट करना है और फिर अपना Consumer Number दर्ज करना है
- दुबारा से सब डिवीज़न और Consumer Number को सेलेक्ट और दर्ज करने के बाद निचे दिए हुए Get Bill Details के विकल्प पर क्लिक करना है
- Get Bill Details के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने बिजली बिल से संबंधित जानकारी खुलकर आ जाएगा |
- सभी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए यदि आप कंप्यूटर से बिल चेक कर रहे है तो मेनू पर क्लिक कर के प्रिंट के विकल्प पर क्लिक कर के बिल को PDF में सेव कर सकते है
- यदि आप मोबाइल से अपना बिजली बिल चेक किए है तो सभी जानकारी खुलने के बाद सभी जानकारी के ऊपर ब्राउजर मेनू पर क्लिक करना है
- ब्राउजर मेनू पर क्लिक करने के बाद शेयर के विकल्प पर क्लिक करना है शेयर के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलकर आ जाएगा |
- सभी विकल्पों में से प्रिंट का विकल्प खोजना है और उस प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करना है
- प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद प्रिंट पेज खुलकर आ जाएगा | प्रिंट पेज के ऊपर मेनू पर क्लिक करना है और Save as PDF के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- Save as PDF के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप अपने बिजली बिल से संबंधित सभी जानकारी को PDF में सेव कर सकते है
Jbvnl Consumer Number Kaise Nikale
Jbvnl Consumer Number Kaise Nikale : Jharkhand Bijli Bill Consumer Number प्राप्त करने के लिए झारखण्ड बिजली बिल से संबंधित हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर के अपना Consumer Number पता कर सकते है झारखण्ड बिजली बिल हेल्पलाइन नंबर 1800-345-6570/1800-123-8745 संपर्क कर के पता कर सकते है
हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने के बाद पूछी गई जानकारी को बताना है जैसे नाम, आधार नंबर, एड्रेस आदि जानकारी को बताने के बाद आपको Consumer Number बता दिया जाएगा | हम ऊपर में Consumer Number के माध्यम से झारखण्ड बिजली बिल चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को सरल तरीकों से बताए हुए है