Jharbhoomi.nic.in Jharkhand Naksha, Khatiyan, Register 2 देखें

Jharbhoomi.nic.in Jharkhand Naksha, Khatiyan, Register 2 चेक और डाउनलोड करें हम इस लेख में Jharbhoomi Nic in पर से खाता खेसरा, खतियान, रजिस्टर २, भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को जानेंगे | यदि आप Jharkhand Land Record चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़ें |

हम इस लेख में अधिकारिक वेबसाइट Jharbhoomi.nic.in Jharkhand पोर्टल के माध्यम से झारखण्ड खाता, खेसरा, खतियान, भू नक्शा, रजिस्टर २ चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर असानी से Jharbhoomi nic in Jharkhand Land Record चेक और डाउनलोड कर सकते है

Jharkhand Land Record Jharbhoomi Nic in

Jharkhand Land Record झारखण्ड लैंड रिकॉर्ड से संबंधित सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के उधेश्य से झारखण्ड सरकार राजस्व निवंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा Jharbhoomi nic in पोर्टल आरम्भ किया गया है Jharbhoomi.nic.in पोर्टल पर Jharkhand Land Records से जुड़ी सभी जानकारी को उपलब्ध कराइ गई है

जिससे राज्य के कोई भी नागरिक अपने घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से अपने जमीन, खेत, प्लाट, घर के खाता, खेसरा, खतियान, रजिस्टर 2, भू नक्शा आदि जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है हम इस लेख में इन सभी जानकारी को स्टेप वय स्टेप असान तरीकों से बताए हुए है यदि आप झारखण्ड भूमि से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें |

Jharbhoomi.nic.in Jharkhand Portal Overview

आर्टिकल का नामJharkhand Land Record Check
लाभार्थीसमस्त भूमि धारक
विभागझारखण्ड राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
उधेश्यलैंड रिकॉर्ड से जुड़ी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराना
पोर्टल का नामJharbhoomi Nic In
आरम्भ की गयीझारखण्ड सरकार एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा
अधिकारिक  वेबसाइटJharbhoomi.nic.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

Jharbhoomi Nic IN Portal पर उपलब्ध जानकारी

झारखण्ड लैंड रिकॉर्ड पोर्टल पर इन सभी जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गई है जैसे

  • अपना खाता देखें
  • रजिस्टर 2 देखें
  • पंजी -२ खेसरा वर विविरण देखें
  • खाता एवं रजिस्टर २ देखें
  • खेसरा का सम्पूर्ण विवरण देखें
  • ऑनलाइन आवेदन
  • आवेदन स्थिति
  • भू नक्शा
  • भूमि बैंक
  • जिला की वेबसाइट
  • झारखण्ड झारभूमि संपर्क डिटेल्स
  • इत्यादि जानकारी उपलब्ध है

Land Record Jharkhand अपना खाता चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया

यदि आप झारखण्ड लैंड रिकॉर्ड अपना खाता ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो हम निचे स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप निचे दिए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो कर के अपना खाता चेक और डाउनलोड कर सकते है

  • अपना खाता चेक और डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Jharbhooomi.nic.in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर अपना खाता देखें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • अपना खाता देखें के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज में झारखण्ड के सभी जिला का मैप खुलकर आ जाएगा | सभी जिला में से अपना जिला पर क्लिक करना है
  • अपना जिला पर क्लिक करने के बाद उस जिला के सभी ब्लॉक का मैप खुलकर आ जाएगा | सभी ब्लॉक के नाम में से अपना ब्लॉक के नाम पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज पर आपको कुछ जानकारी को सेलेक्ट और टिक करना होगा | जैसे
  • सबसे पहले हल्का में अपना हल्का नंबर को सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद किस्म जमीन में अपना जमीन के किस्म को सेलेक्ट करना है यदि आप किसी गाँव से है तो रैयति को सेलेक्ट कर सकते है
  • इसके बाद मौजा का नाम चुने के निचे एक बॉक्स दिखेगा उस बॉक्स में से अपना मौजा का नाम सेलेक्ट करना है सेलेक्ट करने के लिए Select क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आप अपना खाता चार विकल्पों के माध्यम से चेक कर सकते है हम इस लेख में मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें के विकल्प के माध्यम से चेक करना जानेंगे |
  • मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें के विकल्प पर टिक करना है और फिर निचे दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज कर देना है
  • ऊपर बताए हुए सभी जानकारी को सेलेक्ट और टिक करने के बाद निचे दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है और फिर खाता खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • खाता खोजें के विकल्प पर क्लिक करने के बाद निचे में समस्त खाता धारक का नाम, पिता/पति का नाम, खाता संख्या, खेसरा संख्या खुलकर आ जाएगा |
  • सभी खाता धारक के नाम में से अपना नाम खोजना है यदि पहले पेज पर अपना नाम नहीं दिखे तो नेक्स्ट कर के अपना नाम खोजना है
  • अपना नाम खोजने के बाद अपने नाम के सामने सबसे लास्ट में देखें के विकल्प पर क्लिक करना है
  • देखें के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके अपना खाता से संबंधित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगा |
  • सभी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए सभी जानकारी के ऊपर राईट साइड में एक प्रिंटर का आइकॉन दिखेगा | उस प्रिंटर के आइकॉन पर क्लिक करना है
  • प्रिंटर के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद प्रिंट पेज खुलकर आ जाएगा | प्रिंट पेज के निचे Save के विकल्प पर क्लिक कर के PDF में Save कर सकते है
  • यदि सभी जानकारी को डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो तो हमें कमेंट करें और यदि आप किसी और विकल्प के माध्यम से अपना खाता देखना चाहते है तो हमें कमेंट करें |

Jharbhoomi.nic.in Jharkhand Naksha चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया

यदि आप अपने जमीन, खेत, प्लाट, घर के भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो निचे बताए हुए लेख को पढ़ कर असानी से अपने जमीन, खेत, प्लाट, घर के भू नक्शा चेक और डाउनलोड कर सकते है हम निचे स्टेप वय स्टेप Jharbhoomi.nic.in Jharkhand Naksha ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को बताए हुए है भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए निचे स्टेप को फोलो करें |

  • Jharbhoomi.nic.in Jharkhand Naksha ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Jharbhoomi Nic in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर भू-नक्शा के विकल्प पर क्लिक करना है
  • भू-नक्शा के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा |
  • उस पेज पर आपको कुछ जानकारी को चयन करना होगा | किसी भी जानकारी को चयन रुक-रुक कर करना है
  • सबसे पहले आपको अपना District को चयन करना है
  • इसके बाद आपको अपना Circle को चयन करना है
  • इसके बाद आपको अपना Halka को चयन करना है
  • इसके बाद आपको अपना Mauja को चयन करना है
  • इसके बाद आपके सामने भू नक्शा मैप खुलकर आ जाएगा | भू नक्शा मैप में अपना प्लाट नंबर खोजना है और फिर अपने प्लाट नंबर पर क्लिक करना है
  • प्लाट नंबर पर क्लिक करने के बाद प्लाट दुसरे कलर में सेलेक्ट हो जाएगा | और लेफ्ट साइड Plot Info के निचे आपके भूमि से जुड़ी जानकारी दिख जाएगा |
  • Plot Info के सबसे निचे एक Map Report का विकल्प दिखेगा | उस Map Report के विकल्प पर क्लिक करना है
  • Map Report के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके भूमि से जुड़ी जानकारी और भू नक्शा एक न्यू पेज में खुलकर आ जाएगा |
  • अपना भू नक्शा को डाउनलोड करने के लिए लेफ्ट साइड में Show Report PDF के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • Show Report PDF के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज में आपके भू नक्शा PDF में खुलकर आ जाएगा |
  • भू नक्शा को डाउनलोड करने के लिए भू नक्शा के ऊपर डाउनलोड का आइकॉन दिखेगा | उस डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करना है
  • डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके भू नक्शा PDF में Save हो जाएगा | भूमि से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए निचे लेख को पढ़ें |

Jharkhand Land Record Register 2 देखें

यदि आप झारखण्ड लैंड रिकॉर्ड रजिस्टर-२ और खसरा के सम्पूर्ण विवरण ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो लेख को निचे पढ़ें हम ऊपर में झारखण्ड भू नक्शा और अपना खाता चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप ऊपर बताए हुए लेख को पढ़ कर अपना खाता और भू नक्शा चेक और डाउनलोड कर पाए होंगे |