झारखंड भूमि सुधार रजिस्टर 2 ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करें हम इस लेख में झारखंड भूमि सुधार रजिस्टर 2 Jharbhoomi Register 2 ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक झारखण्ड भूमि सुधार रजिस्टर २ की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है
झारखंड भूमि सुधार रजिस्टर 2 की डिटेल्स नागरिक खाता नंबर, रैयत का नाम, प्लाट नंबर, समस्त पंजी २ आदि के माध्यम से Jharbhoomi Register 2 की जानकारी ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते है झारखंड भूमि सुधार रजिस्टर २ ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम असान भाषा में बताए हुए है
झारखंड भूमि सुधार रजिस्टर 2 Jharbhoomi Register 2
झारखण्ड सरकार राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा झारखंड भूमि सुधार रजिस्टर 2, खाता, खसरा, भू नक्शा आदि जानकारी ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की सुविधा को उपलब्ध कराइ गई है जिससे राज्य के कोई भी नागरिक अपने भूमि से संबंधित जानकारी ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है
Jharbhoomi Register 2 खाता, खसरा, भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा Jharbhoomi.jharkhand.gov.in वेब पोर्टल संचालित किया गया है इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन, आवेदन की स्थिति, खाता, खसरा, रजिस्टर २, भू नक्शा आदि जानकारी को उपलब्ध कराइ गई है इस पोर्टल के माध्यम से हम झारखंड भूमि सुधार रजिस्टर 2 की सभी डिटेल्स चेक और डाउनलोड करना जानेंगे |
Jharkhand Jharboomi Register 2 Overview
पोर्टल का नाम | Jharboomi Jharkhand |
आरम्भ की गयी | झारखण्ड सरकार द्वारा |
उधेश्य | भूमि की जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध कराना |
विभाग | राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
अधिकारिक वेबसाइट | Jharbhoomi.jharkhand.gov.in |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
अपना खाता खसरा देखें | यहाँ देखें |
झारखण्ड भू नक्शा देखें | यहाँ देखें |
ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस देखें | यहाँ देखें |
झारखंड नरेगा लिस्ट देखें | यहाँ देखें |
मनरेगा पेमेंट डिटेल्स देखें | यहाँ देखें |
झारखंड राशन कार्ड सूची देखें | यहाँ देखें |
झारखण्ड भूमि सुधार रजिस्टर २ समस्त पंजी-२ से चेक करने की प्रक्रिया
हम निचे झारखंड भूमि सुधार रजिस्टर 2 के सभी डिटेल्स को चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप निचे दिए हुए सभी स्टेप को ध्यान से फोलो कर के अपना रजिस्टर २ की सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है और अगर आप किसी और रैयत का नाम, या खाता नंबर आदि से चेक करना चाहते है तो हम निचे बताए हुए है
- समस्त पंजी-२ से रजिस्टर २ चेक करने की प्रक्रिया को देखें
- सबसे पहले Jharbhoomi के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद रजिस्टर 2 देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद झारखण्ड के सभी जिला का मैप खुल कर आ जाएगा आपको अपने जिला पर क्लिक करना है
- सभी जिला के मैप में से अपना जिला पर क्लिक करना है
- इसके बाद चयन किए गए जिला के ब्लॉक का नाम खुल कर आ जाएगा
- सभी ब्लॉक में से अपना ब्लॉक पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा इस पेज पर हल्का नाम में अपना हल्का को चयन करना है और मौजा नाम में अपना मौजा को चयन चयन करना है
- अपना हल्का और मौजा को चयन करने के बाद समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें के ऑप्शन पर टिक कर देना है ये ऑप्शन राईट साइड में दिखाई देगा
- समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है और Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- Search के विकल्प पर क्लिक करने के बाद समस्त रजिस्टर २ की लिस्ट खुल कर आ जाएगा लिस्ट में अपना नाम खोजना है
- रजिस्टर 2 लिस्ट में अपना नाम नेक्स्ट कर के खोजना है अपना नाम खोजने के बाद अपने नाम के सामने लास्ट में देखें का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- देखें के विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज में आपके रजिस्टर २ के सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
- रजिस्टर 2 के सभी डिटेल्स को डाउनलोड करने के लिए निचे राईट में Printer का एक Icon दिखाई देगा उस Icon पर क्लिक करना है
- Icon पर क्लिक करने के बाद Print Page खुल कर आ जाएगा Print Page के निचे Save के ऑप्शन पर क्लिक कर के Save कर लेना है
- अगर Print Page पर Save का विकल्प नहीं दिखाई दे तो Print Page के ऊपर राईट साइड में मेनू पर क्लिक करना है
- मेनू पर क्लिक करने के बाद Save as PDF के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है इसके बाद अपना रजिस्टर २ की डिटेल्स PDF में Save हो जाएगा
- इस प्रकार से समस्त पंजी-२ से रजिस्टर २ की जानकारी चेक और डाउनलोड कर सकते है अगर आप किसी और ऑप्शन के मध्यम से रजिस्टर 2 की जानकारी देखना चाहते है तो निचे दिए गए लेख को पढ़ें |
रैयत नाम से Jharbhoomi Register 2 चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले झार भूमि के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद रजिस्टर २ के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद झारखण्ड जिला के मैप खुल कर आएगा सभी जिला के मैप में से अपना जिला पर क्लिक करना है
- अपने जिला पर क्लिक करने के बाद ब्लॉक का नाम खुल कर आएगा अपने ब्लॉक पर क्लिक करना है
- जिला और ब्लॉक पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा उस पेज पर अपना हल्का और मौजा को चयन करना है
- हल्का नाम में अपना हल्का को सेलेक्ट करना है और मौजा नाम में अपन मौजा को सेलेक्ट करना है
- हल्का और मौजा को सेलेक्ट करने के बाद रैयत नाम से खोजे के विकल्प पर टिक करना है
- रैयत नाम से खोजे पर टिक करने के बाद उसके सामने दिए हुए बॉक्स में रैयत का नाम लिखना है
- रैयत का नाम लिखने के बाद निचे में दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में भरना है और Search के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- Search के ऑप्शन पर क्लिक करते ही रैयत का नाम खुल कर आ जाएगा रैयत के नाम के सामने लास्ट में देखें के विकल्प पर क्लिक करना है
- देखें के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर २ की सभी विवरण खुल कर आ जाएगा
- रजिस्टर २ के सभी विवरण को डाउनलोड करने के लिए सबसे निचे दिए हुए प्रिंटर के icon पर क्लिक कर के डाउनलोड कर सकते है
- अगर डाउनलोड करने में कोई प्रॉब्लम होता है तो हम सबसे ऊपर स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप ऊपर दिए हुए लेख को पढ़ें |
खाता नंबर से झारखंड भूमि सुधार रजिस्टर 2 चेक करने की प्रक्रिया
हम ऊपर में रैयत का नाम से रजिस्टर २ चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप उस सभी स्टेप को फोलो करना है कैसे जिला, ब्लॉक, हल्का, मौजा, को चयन किया जाता है इसके बाद निचे में हम बताए हुए है
- जिला, ब्लॉक, हल्का, मौजा, को चयन करने के बाद खाना नंबर से खोजे के विकल्प पर क्लिक करना है
- खाता नंबर से खेजे पर क्लिक करने के बाद अपना खाता नंबर को बॉक्स में दर्ज करना है और निचे दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में भरना है
- खाता नंबर और कैप्चा कोड को बॉक्स में भरने के बाद Search के विकल्प पर क्लिक करना है
- Search के विकल्प पर क्लिक करने के बाद खाता नंबर से संबंधित सभी खाता धारक का नाम खुल कर आ जाएगा
- अपने नाम के सामने सबसे लास्ट में देखें के विकल्प पर क्लिक करना करना है इसके बाद आपके रजिस्टर 2 के सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा
- इन सभी डिटेल्स को डाउनलोड करने के लिस्ट निचे में दिए हुए प्रिंटर के Icon पर क्लिक कर के PDF में Save कर सकते है
- अगर सेव करने में कोई प्रॉब्लम आए तो आप ऊपर समस्त पंजी २ के माध्यम से दिए हुए लेख को पढ़ कर स्टेप वय स्टेप डाउनलोड कर सकते है
हम इस लेख में समस्त पंजी-२, रैयत नाम से, खाता नंबर से झारखंड भूमि सुधार रजिस्टर 2 चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर रजिस्टर २ की सभी जानकारी को चेक और डाउनलोड कर पाए होंगे | अगर आप अपना खाता खसरा भू नक्शा चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें