जॉब कार्ड अकाउंट चेक ऑनलाइन करें 2023-24 Nrega.nic.in

जॉब कार्ड अकाउंट चेक ऑनलाइन करें Job Card Account Check Online Nrega.nic.in पर जॉब कार्ड अकाउंट चेक ऑनलाइन करना जानेंगे अगर आप नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑनलाइन कुछ प्रोसेस को फोलो करना होगा जिसे हम इस लेख में बताए हुए है

जॉब कार्ड अकाउंट चेक ऑनलाइन कैसे करें जॉब कार्ड अकाउंट ऑनलाइन असानी से चेक कर सकते है हम इस लेख में Job Card Account Check जॉब कार्ड अकाउंट चेक ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप असान भाषा में बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट चेक ऑनलाइन कर सकते है

MGNrega Yojana Overview

आर्टिकल का नामजॉब कार्ड अकाउंट चेक
योजना का नाममनरेगा योजना
आरम्भ की गयीभारत सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
अधिकारिक वेबसाइटNrega.nic.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com

जॉब कार्ड अकाउंट चेक ऑनलाइन करने की प्रक्रिया

अगर आप नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट चेक करना चाहते है तो आप सही आर्टिकल को पढ़ रहें है हम इस लेख में नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट चेक ऑनलाइन करने की प्रक्रिया को बहुत ही असान तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख में बताए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो कर के जॉब कार्ड अकाउंट चेक कर सकते है और हम सभी राज्य के डायरेक्ट लिंक भी दिए हुए है

  • सबसे पहले मनरेगा के अधिकारिक वेबसाइट Nrega.nic.in पर जाना है
  • इसके बाद मनरेगा के अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज खुल कर आ जाएगा होम पेज पर आपको सभी राज्य का नाम दिखेगा
  • सभी राज्य में से अपना राज्य पर क्लिक करना है अगर आप अधिकारिक वेबसाइट पर नहीं जाना चाहते है तो हम निचे सभी राज्य के लिंक दिए हुए है आप अपने राज्य पर क्लिक करें
  • सभी राज्य के नाम निचे दिए हुए है सभी राज्य में से अपना राज्य पर क्लिक करना है
  • अपने राज्य पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज के लेफ्ट साइड में उस राज्य के सभी जिला का नाम खुल कर आ जाएगा
  • सभी जिला के नाम में से अपना जिला पर क्लिक करना है इसके बाद एक न्यू पेज के लेफ्ट साइड में में उस जिला के सभी ब्लॉक का नाम खुल कर आ जाएगा
  • सभी ब्लॉक के नाम में से अपना ब्लॉक पर क्लिक करना है इसके बाद उस ब्लॉक के सभी पंचायत का नाम खुल कर आ जाएगा पंचायत पर क्लिक करना है
  • अपने ग्राम पंचायत पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा जहाँ पर बहुत सारे विकल्प दिखाई देगा
  • सभी विकल्पों में से R3 Work के अंदर Consolidate Report of Payment to Worker के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके ग्राम पंचायत के सभी जॉब कार्ड धारक का नाम, जॉब कार्ड नंबर, पिता/पति का नाम, गाँव का नाम खुल कर आ जाएगा
  • पुरे लिस्ट में अपना नाम खोजना है अपना नाम खोजने के बाद अपने नाम के सामने Work Name यानि काम के नाम पर क्लिक करना है
  • आपके द्वारा किए गए काम का नाम दिए रहता है जो ब्लू कलर में होगा उस काम के नाम पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज में आपके जॉब कार्ड पेमेंट डिटेल्स खुलकर आ जाएगा जिसमे डेट, कितना पैसा आया है आदि जानकारी दिए रहता है
  • इस प्रकार से आप अपना जॉब कार्ड अकाउंट चेक ऑनलाइन कर सकते है

हम इस लेख में नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट ऑनलाइन चेक कर पाए होंगे | हम निचे सभी राज्य के लिंक दिए हुए है

सभी राज्यों के नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट ऑनलाइन चेक करें

Andhra PradeshArunachal PradeshGujarat
Bihar Himachal Pradesh Assam
Haryana ChhattisgarhJammu and Kashmir
Jharkhand KarnatakaKerala
Madhya Pradesh MizoramManipur
MeghalayaMaharashtraRajasthan
OdishaPunjabNagaland
Sikkim Tamil NaduTripura
ChandigarhUttarakhandWest Bengal
Uttar Pradesh Dadra & Nagar HaveliDaman & Diu
GoaLakshadweepPuducherry
Andaman and NicobarTelanganaLadakh