जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले 2023-24 दो तरीकों से जॉब कार्ड नंबर निकाले

जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले Nrega Job Card Number List Nrega.nic.in से हम इस लेख में नरेगा जॉब कार्ड नंबर सर्च, Gram Panchayat Job Card Number List निकालना जानेंगे नरेगा जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले नरेगा जॉब कार्ड नंबर ऑनलाइन असानी से निकाल सकते है Gram Panchayat Job Card Number List दो तरीकों से निकाला जा सकता है

अगर आप अपने Gram Panchayat Job Card Number List ऑनलाइन निकालना चाहते है तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ कर अपने ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड नंबर लिस्ट ऑनलाइन निकाल सकते है मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट या नरेगा जॉब कार्ड नंबर ऑनलाइन निकालने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है

नरेगा जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले नरेगा जॉब कार्ड नंबर अधिकारिक वेबसाइट Nrega.nic.in के माध्यम से दो तरीकों से जॉब कार्ड नंबर ऑनलाइन निकाला जा सकता है अगर आप स्टेप वय स्टेप अपने Gram Panchayat Job Card Number List चेक करना चाहते है तो आप इस लेख में बताए हुए सभी स्टेप को ध्यान से फोलो कर के असानी से निकाल सकते है

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट या Gram Panchayat Job Card Number List ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को हम स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर अपने ग्राम पंचायत मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन निकाल सकते है और अपने ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है

MGNrega Job Card Portal Overview

आर्टिकल का नामजॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले
योजना का नाममनरेगा योजना
आरम्भ की गयीभारत सरकार द्वारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
अधिकारिक वेबसाइटNrega.nic.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com
नरेगा पेमेंट डिटेल्स देखेंयहाँ देखें
राशन कार्ड डाउनलोड करेंयहाँ करें
ई श्रम कार्ड का पैसा चेक करेंयहाँ करें

Gram Panchayat Job Card Number List

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट या नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट दो तरीकों से आप चेक कर सकते है पहला अगर आप किसी एक वर्ष का नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करना चाहते है तो किसी एक वर्ष का जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है या आप अपने ग्राम पंचायत के नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट डायरेक्ट चेक कर सकते है

हम इस लेख में पहला तरीका से किसी एक वर्ष का नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया को बताए हुए है अगर आप अपने ग्राम पंचायत के दोनों तरीकों से मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करना चाहते है या सिर्फ अपने राज्य के अपना ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड नंबर निकालना चाहते है तो हम निचे सभी राज्य के नाम दिए हुए है

Nrega job Card Number List चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले मनरेगा के अधिकारिक वेबसाइट Nrega.nic.in पर जाना है
  • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर PANCHAYATS GP/PS/ZP पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा उस पेज पर ग्राम पंचायत पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा उस पेज पर जेनेरेट रिपोर्ट्स पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज में सभी राज्य का नाम खुल कर आ जाएगा सभी राज्य में से अपना राज्य पर क्लिक करना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा जहाँ पर आपको कुछ जानकारी को सेलेक्ट करना रहता है जैसे
  • सबसे पहले फाइनेंसियल इयर को सेलेक्ट करना है आप जिस वर्ष का देखना चाहते है
  • इसके बाद अपना जिला को सेलेक्ट करना है आप जिस जिला का देखना चाहते है
  • इसके बाद अपना ब्लॉक को सेलेक्ट करना है आप जिस ब्लॉक का देखना चाहते है
  • इसके बाद अपना पंचायत जो सेलेक्ट करना है आप जिस पंचायत का देखाना चाहते है
  • ऊपर बताए हुए सभी जानकारी को सही-सही सेलेक्ट करने के बाद PROCEED पर क्लिक करना है
  • PROCEED पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा जहाँ आपको एक ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे
  • सबसे पहला ऑप्शन R1. Job Card/Registration के अंदर Job Card/Employment Register पर क्लिक करना है
  • Job Card/Employment Register पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज में आपके ग्राम पंचायत के जॉब कार्ड नंबर लिस्ट खुल कर आ जएगा
  • उस लिस्ट में नरेगा जॉब कार्ड धारक के नाम और जॉब कार्ड नंबर दिए रहता है जॉब कार्ड लिस्ट में अपन खोजना है
  • अपना नाम खोजने के बाद अपने नाम के पीछे अपने जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना है इसके बाद आपके जॉब कार्ड के सभी जानकारी दिख जाएगा
  • अगर आप अपना जॉब कार्ड डाउनलोड करना चाहते चाहते है या जॉब कार्ड पेमेंट लिस्ट या डिटेल्स ऑनलाइन देखना चाहते है तो निचे अपने राज्य पर क्लिक करें
  • अगर आप अपने ग्राम पंचायत जॉब कार्ड लिस्ट दुसरे तरीका से देखना चाहते है तो अपन राज्य  पर क्लिक करें

अपने ग्राम पंचयत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक और डाउनलोड करें

राजस्थान कर्नाटक छत्तीसगढ़
बिहार गुजरात हरियाणा
झारखण्ड महाराष्ट्र पंजाब
उत्तर प्रदेश ओडिशा तमिल नाडू
मध्यप्रदेश मणिपुर वेस्ट बंगाल
असम हिमाचल प्रदेश All State
उत्तराखंड जाम्मु और कश्मीर Payment Status