खसरा नंबर से जमीन का नक्शा Khasra Number Se Jamin Ka Naksha ऑनलाइन देखें हम इस लेख में खसरा नंबर से जमीन का नक्शा चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर अपने जमीन के खसरा नंबर से नक्शा चेक कर सकते है
सभी राज्यों के राजस्व विभाग द्वारा जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है जिससे राज्य के नागरिक अपने जमीन के भू नक्शा खसरा नंबर से ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकते है हम इस लेख में खसरा नंबर से जमीन का नक्शा चेक और डाउनलोड कारन बताए है
खसरा नंबर से जमीन का नक्शा
राज्य सरकार द्वारा भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए BhuNaksha वेब पोर्टल संचालित किया गया है इस पोर्टल पर जमीन, खेत, प्लाट, घर आदि की भू नक्शा उपलब्ध कराइ गई है जिससे राज्य के नागरिक अपने भूमि की भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है और नागरिक अपने सभी प्लाट के भू नक्शा एक साथ चेक और डाउनलोड कर सकते है
भू नक्शा वेब पोर्टल के माध्यम से आप अपने जमीन के भू नक्शा एक साथ सभी प्लाट के भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते है खसरा नंबर से जमीन का नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए है
All State Bhu Naksha Overview
पोर्टल का नाम | BhuNaksha |
आरम्भ की गयी | राज्य सरकार द्वारा |
उधेश्य | भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
खाता, खसरा, नक़ल, जमाबंदी देखें | यहाँ देखें |
खसरा नंबर से जमीन का नक्शा देखने की प्रक्रिया
हम इस लेख में सिर्फ छत्तीसगढ़ के भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है अगर आप किसी और राज्य के खसरा नंबर से भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करना चाहते है तो निचे हम लिंक दिए हुए है आप अपने राज्य पर क्लिक करें
- सबसे पहले छत्तीसगढ़ के भू नक्शा के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर कुछ जानकारी को चयन करना होता है जैसे
- सबसे पहले अपना District को चयन करना है
- इसके बाद अपना Tehsil को चयन करना है
- इसके बाद अपना RI को चयन करना है
- इसके बाद अपना Village को चयन करना है
- इसके बाद आपके गावँ का भू नक्शा खुल कर आ जाएगा
- अपने गावँ के भू नक्शा में प्लाट नंबर पर क्लिक करना है या ऊपर में एक बॉक्स दिया रहता है जिसमे आप अपने खसरा नंबर भर कर सर्च कर देना है
- अगर आप मोबाइल से भू नक्शा देख रहें है तो गावँ का भू नक्शा खुलने के बाद राईट साइड के ऊपर में मेनू पर क्लिक कर के अपना खसरा नंबर भर कर सर्च कर देना है
- भू नक्शा में प्लाट नंबर पर क्लिक करने के बाद या खसरा नंबर भर कर सर्च करने के बाद आपके भू नक्शा सेलेक्ट हो जाएगा
- इसके बाद लेफ्ट साइड में Plot Info के निचे आपके खसरा के सभी डिटेल्स खुल कर आ जाएगा सभी डिटेल्स के निचे खसरा नक्शा और खसरा विवरण के ऑप्शन दिया रहता है
- अगर आपको खसरा विवरण देखना है तो खसरा विवरण पर क्लिक कर के देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है
- अगर आपको खसरा भू नक्शा देखना है तो खसरा नक्शा पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक न्यू पेज में आपके खसरा नंबर का नक्शा खुल कर आ जाएगा उस पेज के ऊपर में डाउनलोड का Icon दिया रहता है
- आप डाउनलोड के Icon पर क्लिक कर के अपना भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है
- इस प्रकार से आप अपना खसरा नंबर से जमीन का नक्शा देख सकते है
- हम इस लेख में सरल तरीका से भू नक्शा चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को बताए हुए है जिससे आपको अपने जमीन के भू नक्शा चेक करने में कोई परेशानी ना हो |
खसरा नंबर से जमीन का नक्शा देखें
हम इस लेख में सभी राज्य के खसरा नंबर से जमीन का नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए लिंक दिए हुए है आप जिस राज्य से है निचे उस राज्य पर क्लिक करना है उस राज्य पर क्लिक करने के बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा उस पेज पर स्टेप वय स्टेप खसरा नंबर से जमीन का नक्शा चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को बताए हुए है
यदि आप अपने सभी जमीन, खेत, प्लाट, घर के भू नक्शा एक साथ देखना चाहते है या डाउनलोड करना चाहते है तो हम इस सभी स्टेप को भी स्टेप वय स्टेप बताए हुए है जिससे आप अपने खसरा नंबर से जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन असानी से चेक और डाउनलोड कर सकते है
सभी राज्य के खसरा नंबर से भू नक्शा देखें
भू नक्शा ऑनलाइन चेक करने के लिए हम निचे कुछ राज्य के लिंक दिए हुए है आप अपने राज्य पर क्लिक कर के अपने जमीन, खेत, प्लाट, घर आदि के भू नक्शा ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते है जिस राज्य के भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध कराइ गई है उस राज्य का नाम हम निचे दिए हुए है