खाता खेसरा बिहार जमाबंदी नंबर ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करें हम इस लेख में खाता खेसरा बिहार जमाबंदी नंबर ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करें की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप असानी से बिहार भूमि की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है
बिहार सरकार द्वारा भूमि से संबंधित जानकारी को ऑनलाइन चेक करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल संचालित किया है अधिकारिक पोर्टल के माध्यम से आप अपने भूमि की खाता खेसरा बिहार जमाबंदी नंबर ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते है निचे हम आसन भाषा में चेक करना बताए हुए है
खाता खेसरा बिहार जमाबंदी नंबर Khata Khesra Bihar Jamabandi Number
राजस्व विभाग द्वारा खाता खेसरा बिहार जमाबंदी नंबर ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है जिससे राज्य के नागरिक अपने भूमि की खाता खेसरा बिहार जमाबंदी नंबर ऑनलाइन देख सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है
पहले खाता खेसरा बिहार जमाबंदी नंबर प्राप्त करने के लिए नागरिकों को सरकारी कार्यालय में जाना पड़ता था लेकिन अब घर बैठे भूमि की जानकारी प्राप्त कर सकते है खाता खेसरा बिहार जमाबंदी नंबर ऑनलाइन चेक करने के लिए कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम इस लेख में बताए हुए है
Khata Khesra Bihar Jamabandi Number Online
पोर्टल का नाम | भूमि बिहार |
आरम्भ की गयी | बिहार सरकार द्वारा |
उधेश्य | भूमि की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
राशन कार्ड ग्राम पंचयत सूचि देखें | Click Here |
राशन कार्ड डाउनलोड करें | Click Here |
राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन ऑफलाइन देखें | Click Here |
बिहार भू नक्शा देखें | Click Here |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
खाता खेसरा बिहार जमाबंदी Khata Khesra Bihar Jamabandi चेक करने की प्रकिया
खाता खेसरा बिहार जमाबंदी चेक असानी से कर सकते है निचे दिए गए सभी स्टेप को ध्यान पूर्वकर पढ़ कर खाता खेसर चेक और डाउनलोड कर सकते है और निचे बिहार जमाबंदी नंबर चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को बताए हुए है तो ध्यान से स्टेप को फोलो करें
- खाता खेसरा चेक और डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर अपना खाता देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर बिहार के सभी जिला का मानचित्र दिए रहता है
- आपको जिस जिला के खाता खेसरा से जुड़ी जानकारी चेक और डाउनलोड करना है उस जिला पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक न्यू पेज में उस जिला के सभी अंचल का नाम खुलकर आ जाएगा | सभी अंचल के नाम से अपना अंचल पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक न्यू पेज खुलकर आएगा उस पेज पर आपको अपना मौजा पर क्लिक करना है
- मौजा को चुनने के लिए लेफ्ट साइड में एक बॉक्स दिए रहता है उस बॉक्स में सभी मौजा का नाम दिए रहता है
- सभी मौजा के नाम में से अपना मौजा के नाम पर क्लिक करना है मौजा के नाम पर क्लिक करते ही मौजा का नाम पिला कलर में सेलेक्ट हो जाएगा
- इसके बाद खाता खेसरा से संबंधित जानकारी कुछ विकल्प के माध्यम से चेक कर सकते है जैसे
- मौजे के समस्त खतों को नामुनासर देखें
- मौजा के समस्त खातों को खेसर संख्या के अनुसार देखें
- खाता संख्या से देखें
- खेसर संख्या से देखें
- खाताधारी के नाम से देखें
- इन सभी विकल्पों में माध्यम से खाता खेसरा से संबंधित जानकारी चेक और डाउनलोड कर सकते है
- अगर आपके पास खाता संख्या या खेसर संख्या नहीं है तो पहले दो ऑप्शन के माध्यम से चेक कर सकते है या नाम के माध्यम से चेक कर सकते है
- हम इस लेख में मौजे के समस्त खतों को नामुनासर देखें के विकल्प के माध्यम से चेक और डाउनलोड करना जानेंगे |
- सभी विकल्पों में से मौजा के समस्त खतों को नामुनासर देखें के विकल्प पर टिक करना है और खाता खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके मौजा के समस्त खाता धारक का लिस्ट खुलकर आ जाएगा | सभी खाता धारक के लिस्ट में अपना नाम खोजना है
- यदि पहले पेज पर अपना नाम नहीं दिखे तो आप नेक्स्ट कर-कर के अपना नाम खोज सकते है
- अपना नाम खोजने के बाद अपने नाम के सामने राईट साइड के सबसे लास्ट में देखें का विकल्प दिखाई देगा उस देखें के विकल्प पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज में आपके खाता खेसरा से जुड़ी सभी जानकारी खुलकर आ जाएगा | इन सभी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए निचे पढ़े |
- खाता खेसर से जुड़ी जानकारी को डाउनलोड करने के लिए राईट साइड के सबसे ऊपर में प्रिंटर का आइकॉन दिखाई देगा | उस प्रिंटर के आइकॉन पर क्लिक करना है
- प्रिंटर के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद प्रिंट पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज के निचे Save का विकल्प दिए रहता है उस Save पर क्लिक कर के PDF में सेव कर सकते है
- यदि प्रिंट पेज के निचे सेव का विकल्प नहीं दिखे तो प्रिंट पेज के ऊपर मेनू पर क्लिक करना है और Save as PDF के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके खाता खेसरा से जुड़ी जानकारी PDF में डाउनलोड हो जाएगा | इस प्रकार से अपना खाता खेसरा चेक और डाउनलोड कर सकते है
बिहार जमाबंदी नंबर ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने की प्रक्रिया
बिहार जमाबंदी नंबर ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए हम निचे स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है आप निचे बताए हुए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक फोलो कर के अपना जमाबंदी नंबर चेक और डाउनलोड कर सकते है निचे बताए हुए सभी स्टेप को ध्यान से फोलो करें |
- सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद जमाबंदी पंजी देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद एक न्यू पेज खुल कर आएगा इस पेज पर कुछ ऑप्शन को चयन करना रहता है
- सबसे पहले अपना जिला को चयन करना है
- इसके बाद अपना अंचल को चयन करना है
- इसके बाद Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद अपना हल्का को चयन करना है
- इसके बाद अपना मौजा को चयन करना है
- इसके बाद अपने आवश्यकता अनुसार ऑप्शन के मध्यम से चेक कर सकते जैसे
- रैयत के नाम से खोजें
- खाता नंबर से खोजें
- समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें
- प्लाट नंबर से खोजें
- जमाबंदी संख्या से खोजें
- इस सभी ऑप्शन के माध्यम से जमाबंदी पंजी देख सकते है
- हम समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें के माध्यम से चेक करना और डाउनलोड करना बताए हुए है
- समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- इसके बाद सुरक्षा कोड यानि कैप्चा कोड को भरना है और Search के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद मौजा के जमाबंदी पंजी की लिस्ट खुल कर आ जाएगा इस लिस्ट में अपना नाम खोजना है नेक्स्ट-नेक्स्ट कर के खोजना है
- अपना नाम खोजने के लिए एक आसन तरीका है सबसे ऊपर में view के ऑप्शन दिखाई देगा view के सामने एक बॉक्स दिया रहता है उस पर क्लिक कर के 500 कर देना है
- इसके बाद सभी लिस्ट दो से तिन पेज में खुल कर आ जाएगा इसमें अपना नाम असानी से खोज सकते है
- अपना नाम खोजने के बाद राईट के सबसे लास्ट में एक लाल कलर का icon दिखाई देगा उस लाल कलर के icon पर क्लिक करना है
- इसके बाद अगर कोई एरोर दिखाई देगा तो उसे allow कर के ok कर देना है
- इसके बाद जमाबंदी संख्या से संबंधित सभी जानकर एक पेज में खुल जाएगा
- इन सभी डिटेल्स को डाउनलोड करने के लिए लेफ्ट साइड के ऊपर में print के icon पर क्लिक करना करना है
- print के icon पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुल कर आ जाएगा इस पेज पर सबसे निचे save के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- save पर क्लिक करने के बाद सभी डिटेल्स pdf में save हो जाएगा |
- जमाबंदी पंजी असानी से चेक कर सकते है हम स्टेप वय स्टेप बताए है इस लिए इतन बढ़ा आर्टिकल हो गया है
अगर आप किसी और ऑप्शन के माध्यम से अपना जमाबंदी नंबर देखना चाहते है तो सेम स्टेप को फोलो करिए सिर्फ अपने आवश्यकता अनुसार ऑप्शन को चयन करना है इस लेख को पढ़ कर खाता खेसर बिहार जमाबंदी नंबर ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर पाए होंगे | बिहार भू नक्शा चेक और डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें