Kisan Vikas Patra Yojana हम इस लेख में किसान विकास पत्र योजना से संबंधित सभी जानकारी को डिटेल्स में बताए हुए है की KVP Interest Rate, Kisan Vikas Patra कितने प्रकार के होते है, Kisan Vikas Patra वापस लेने के नियम इत्यादि की जानकारी डिटेल्स में बताए हुए है
Kisan Vikas Patra (KVP) भारतीय डाकघर की एक निश्चित दर वाली बचत प्रमाणपत्र योजना है यह लगभग 10 वर्ष 4 महीने (124 महीने) की अवधि में एकमुश्त भुगतान करने वाले नागरिकों को निवेश की करम को दुगुनी करके प्रदान करती है
Kisan Vikas Patra योजना क्या है
Kisan Vikas Patra योजना को भारतीय डाक ने 1988 में लघु प्रमाण्पत्र योजना के रूप में शुरू किया | किसान विकास पत्र योजना का मुख्य उधेश्य देश के नागरिकों को लॉन्ग-टर्म निवेश और बचत को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है
Kisan Vikas Patra योजना में निवेशक को 10 वर्ष 4 महीने यानि 124 महीने के लिए निवेश करना होगा | 124 महीने के बाद निवेशकों को निवेश की गई रकम की राशी को दुगुना करने के लिए संचालित किया गया है किसान विकास पात्र योजना के लिए KVP प्रमाणपत्र खरीदना होगा |
न्यूनतम निवेश राशी 1000 रूपये है और इस निवेश की कोई उपरी सीमा नहीं है लेकिन अगर आप 50,000 रूपये से अधिक निवेश करते है तो आपको पैन कार्ड डिटेल्स देनी होगी | अगर आप आज एकमुश्त रकम निवेश करते है तो आपको 124 महीने बाद दोगुनी राशी प्रदान की जाएगी | इस योजना का लाभ देश के सभी नागरिक प्राप्त कर सकते है
KVP Kisan Vikas Patra Yojana Overview
योजना का नाम | किसान विकास पत्र योजना |
आरम्भ की गयी | भारत सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
निवेश की अवधि | 124 महीने |
न्यूनतम निवेश | 1000 रूपये |
अधिकतम निवेश | कोई सीमा नहीं है |
सरकारी योजना | Pmmodiyojnaa.com |
Kisan Vikas Patra के प्रकार
किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट डाकघर के द्वारा उपलब्ध कराइ जाती है यह सर्टिफिकेट कैश, पे ऑर्डर, डिमांड ड्राफ्ट या चेक के माध्यम से ख़रीदा जाता है यह तीन प्रकार के होते है
- सिंगल होल्डर सर्टिफिकेट : यह सर्टिफिकेट किसी वयस्क को खुद के लिए या नाबालिग की ओर से या नाबालिग को जारी की जाती है
- जॉइंट ए सर्टिफिकेट : यह सर्टिफिकेट दो वयस्कों के लिए जारी की जाती है यह सर्टिफिकेट दोनों व्यक्तयों या मैच्योरिटी तक जीवित रहने वाले व्यक्ति को लाभ मिलता है
- जॉइंट बी : यह सर्टिफिकेट दोनों व्यक्ति के लिए जारी की जाती है यह सर्टिफिकेट दोनों व्यक्तियों में से किसी एक को या मैच्योरिटीतक जीवित रहने वाले को भुगतान किया जाता है
KVP Interest Rate Details
किसान विकास पत्र योजना के द्वारा पिछले कुछ वर्षो में दी जाने वाली ब्याज दरें निम्नलिखित है :
समय अवधि | KVP Interest Rate |
वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही 2018-19 | 7.3% |
वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही 2018-19 | 7.3% |
वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही 2018-19 | 7.7% |
वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही 2018-19 | 7.7% |
वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही 2019-20 | 7.6% |
वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही 2019-20 | 7.6% |
वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही 2019-20 | 6.9% |
वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही 2020-21 | 6.9% |
वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही 2020-21 | 6.9% |
वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही 2020-21 | 6.9% |
वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही 2020-21 | 6.9% |
वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही 2021-22 | 6.9% |
वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही 2021-22 | 6.9% |
वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही 2021-22 | 6.9% |
वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही 2021-22 | 6.9% |
Kisan Vikas Patra योजना में मूल्य राशी पर सालाना चक्रवृध्दी ब्याज कैलकुलेटर होता है
Kisan Vikas Patra Yojana के पात्रता
- आवेदन करने के लिए आवेदक भारत के स्थायी निवासी होना चाहिए |
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए |
- हिन्दू अविभाजित परिवार (HUF) या अनिवासी भारतीय (NRI) इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते है
- नाबालिग/मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति के माता-पिता निवेश कर सकते है
Kisan Vikas Patra योजना में समय से पहले निकासी
- 1 वर्ष की अवधि के अंदर निकासी पर कोई ब्याज दर नहीं प्रदान की जाएगी | और इस योजना के नियम के अनुसार निवेशक को जुर्माना भी देना होगा |
- 1 वर्ष की अवधि के बाद समय से पहले निकासी करने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा | और ब्याज दर मिलेगा लेकिन कम दर पर
- 2.5 वर्ष के अवधि के बाद निकासी करने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगी और लागु दर पर ब्याज भी मिलेगी
Kisan Vikas Patra Yojana के लाभ और विशेषता
- किसान विकास पत्र योजना एक निश्चित दर वाली बचत प्रमाणपत्र योजना है
- इस योजना में निवेश की गई राशी को 124 महीने बाद दोगुनी राशी प्राप्त कर सकते है
- इस योजना में न्यूनतम निवेश राशी 1000 रूपये है और अधिकतम राशी का कोई सीमा नहीं है
- यदि कोई व्यक्ति इस योजना में 50,000 रूपये या इससे अधिक निवेश करते है तो उन्हें पैन कार्ड की डिटेल्स देनी होगी |
- KVP सर्टिफिकेट को इंडियन पोस्ट ऑफिस और ऑनलाइन इंडियन पोस्ट ऑफिस या कुछ बैंकों से खरीद सकते है
- किसान विकास पत्र को गारंटी के लिए उपयोग कर सकते है लोन प्राप्त करने के लिए
- इस योजना के तहत पोस्ट ऑफिस या बैंक के माध्यम से आवेदन कर सकते है
- इस योजना के अंतर्गत एक पोस्ट ऑफिस या एक बैंक अकाउंट से दुसरे पोस्ट ऑफिस या दुसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है
- 1 वर्ष के अवधि के अंदर निकासी करने पर कोई ब्याज दर नहीं दिया जाएगा और तथा जुर्माना भरना होगा |
- KVP फॉर्म की राशी का भुगतान कैश या चेक के द्वारा किया जा सकता है
Kisan Vikas Patra को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले उस बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना होगा जहाँ से किसान विकास पत्र ली थी
- इसके बाद वहां से आपको ट्रांसफर फॉर्म बी लेना है
- इसके बाद ट्रांसफर फॉर्म बी को ध्यान पूर्वक भरना है
- फॉर्म भरने के बाद फॉर्म में मांगी गई दस्तावेज को अटैच करना है
- इसके बाद फॉर्म के साथ अटैच की गई सभी दस्तावेज के साथ उसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करना है
- इस प्रकार से आप ट्रांसफर कर सकते है
KVP को एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया
आवेदक को अपने डाकघर में किसान विकास पत्र को एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति को ट्रांफर करने के लिए एक लिखित आवेदन भरना होगा | यह ट्रांसफर निम्नलिखित मामलों में संभव हो सकता है
- मृतक व्यक्ति के प्रमाण पत्र को उसके उत्तराधिकारी को ट्रांसफर करना होगा
- एकल मालिक से लेकर जॉइंट मालिक तक
- जॉइंट मालिक से लेकर एक मालिक तक
- देखभाल करने वालों से लेकर कानून के न्यायाधीश तक
Kisan Vikas Patra के महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पैन कार्ड (50 हजार या अधिक निवेश करने पर)
- जन्म प्रमाण पत्र
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- KVP आवेदन पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Kisan Vikas Patra योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना है इसके बाद वहां से किसान विकास पत्र फॉर्म लेना है इसके बाद फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना है और फॉर्म में मांगी गई दस्तावेज को अटैच करना है इसके बाद फॉर्म को सभी दस्तावेज के साथ बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा कर देना है इस प्रकार से आवेदन कर सकते है