केंद्रीय वित मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के द्वारा krishi udan Yojana का आरम्भ किया गया है कृषि उड़न योजना के केंद्रीय वित मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने केंद्रीय बजट 2020-21 पेश करते हुए की है । krishi udan Yojan के तहत किसानो को कृषि उत्पादों के परिवहन के माध्यम से सहायता की जाएगी |
krishi udan Yojana के अंतर्गत हमारे देश के किसानो के फसलों के लिए विशेष हवाई विमानों के ज़रिये एक स्थान से दूसरे स्थान तक बहुत कम समय पर पहुंचाया जायेगा । जिससे किसानो की फसले समय से बाजार तक पहुंच सके और किसान अपने फसलों के अच्छे दाम प्राप्त कर सकेंगे |
Krishi Udan Yojana 2022
हमारे देश के केंद्रीय वित् मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने बजट 2020 -21 पेश करते हुए कहा है कि krishi udan Yojana को इंटरनेशनल, नेशनल रूट पर और नागरिक उड्डन मंत्रालय की सहायता से शुरू किया जाएगा ।
krishi udan Yojana के अंतर्गत केंद्र सरकार और राज्य सरकार तथा हवाई अड्डे के संचालकों से रियायत के संदर्भ में वित्तीय प्रोत्साहन चुनिंदा एयरलाइंस को दी जा रही है ।
krishi udan Yojana के तहत दूध, मछली, मास इत्यादि अन्य खराब होने वाली चीज़ो को हवाई परिवहन के माध्यम से जल्द से जल्द बाजार में पहुंचाया जायेगा |
कृषि उड़ान योजना ऑनलाइन पंजीकरण
जो किसान krishi udan Yojana के लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें कृषि उड़ान योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने होंगे | उसके बाद ही इन योजना का लाभ उठा सकेंगे | सरकार से एयरलाइनों को प्रोत्साहन करेगी और देश के विभिन्न हिस्सों में कृषि उत्पादों के लिए हवाई अड्डा संचालक की जाएगी ।
krishi udan Yojana के अंतर्गत उड़ानों में कम से कम आधी सीटें सब्सिडी वाले किराए पर दी जाएगी और इसमें भाग लेने वाले वाहकों को एक निश्चित मात्रा में व्यवहार्यता गैप फंडिंग (वीजीएफ) दी जाएगी ।वीजीएफ राशि में राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों के द्वारा दिया जायेगा
krishi udan Yojana Overview
योजना का नाम | कृषि उड़ान योजना |
आरम्भ की गयी | केंद्र सरकार के द्वारा |
लाभार्थी | देश के किसान |
उधेश्य | किसान के फसलो के लिए उचित दाम प्राप्त करना |
अधिकारिक वेबसाइट | http://agriculture.gov.in/ |
Homepage | Click Here |
PM Krishi Udan Yojana के उधेश्य
- किसानो के फसलो की पैदावार की अच्छी कीमत देने के लिए ही सरकार ने इस योजना को आरम्भ की है ।
- इस योजना के माध्यम से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी
- किसानों की उत्पादकों को सीधे बाजार तक पहुंचाने में परिवहन का उपयोग किया जाएगा।
- कृषि उड़ान योजना के लाभ देश के सभी किसान ले सकते है
- किसानो की फसले समय से बाजार तक पहुंच सके और किसान अपने फसलों के अच्छे दाम प्राप्त कर सकेंगे |
- कृषि उड़ान योजना के तहत दूध, मछली, मास इत्यादि अन्य खराब होने वाली चीज़ो को हवाई परिवहन के माध्यम से जल्द से जल्द बाजार में पहुंचाया जायेगा |
Krishi Udan Yojana के कार्यान्वयन
krishi udan Yojana के तहत किसानों को सब्सिडी आधारित हवाई सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस योजना को अंतरराज्यय तथा अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्गों पर लागू किया जाएगा ।
krishi udan Yojana के तहत आधी सीटें किसानों को रियायती दरों पर दी जाएगी । व्यवहारता फंडिंग के नाम से किसानों को एक निश्चित मात्रा में राशि दी जाएगी। यह राशि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी |
Krishi Udan Yojana दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- खेती संबंधित कागजात
Krishi Udan Yojana Online Apply करने की प्रक्रिया
सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जाने के बाद ऑनलाइन आवेदन के आप्शन पर क्लिक करना है करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल कर आएगा उस फॉर्म में पूछी गई जानकारी भर कर सबमिट कर देना है आपका आवेदन हो जाएगा
पोर्टल पर लॉग इन कैसे करे
सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है जाने के बाद लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद एक फॉर्म आएगा इस फॉर्म में यूजरनेम, पासवर्ड, और कैप्चा कोड भर कर लॉग इन कर लेना है