Ladli Behna Yojana ekyc Online मोबाइल से करें Cmladlibahna.mp.gov.in

Ladli Behna Yojana Ekyc Online मोबाइल से करें हम इस लेख में ऑनलाइन Ladli Bahan Yojana Kyc करने की प्रक्रिया को जानेंगे | यदि आप मध्यप्रदेश राज्य से है और आप लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन Kyc Online करना चाहते है तो इस लेख को पढ़ कर असानी से Ladli Behna Yojana Ekyc कर सकते है

लाडली बहना योजना के तहत E-Kyc ऑनलाइन असानी से किया जा सकता है लेकिन कुछ नागरिकों को सही जानकारी नहीं होने के कारण वह Ladli Behna Yojana Kyc ऑनलाइन नहीं कर पाते है लेकिन आप इस लेख के मदद से घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से Ladli Behna Yojana Ekyc असानी से कर सकते है

लाडली बहना योजना के तहत ऑनलाइन E-Kyc करने के लिए ऑनलाइन कुछ स्टेप को फोलो करना होता है जिसे हम इस लेख में स्टेप वय स्टेप सरल तरीकों से बताए हुए है जिससे कोई भी नागरिक इस लेख को पढ़ कर असानी से लाडली बहना योजना Ekyc ऑनलाइन कर सकते है हम इस लेख में सभी स्टेप को असान तरीकों से बताए हुए है

Ladli Bahan Yojana Kyc Portal Overview

आर्टिकल का नामLadli Behna Yojana Ekyc
योजना का नामलाडली बहना योजना
पोर्टल का नामCM Ladli Bahna
आरम्भ की गयीराज्य सरकार द्वारा
लाभार्थीमध्यप्रदेश के महिलाऐं
उधेश्यपात्र नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
अधिकारिक वेबसाइटCmladlibahna.mp.gov.in
सरकारी योजनाPmmodiyojnaa.com
लाडली बहना योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड करेंयहाँ करें
लाडली बहना योजना लिस्ट देखेंयहाँ देखें
लाडली बहना योजना स्टेटस लॉग इन करेंयहाँ करें

Ladli Behna Yojana Ekyc ऑनलाइन करने की प्रक्रिया

यदि आप लाडली बहना योजना Ekyc ऑनलाइन करना चाहते है तो समग्र पोर्टल के माध्यम से लाडली बहना योजना Ekyc असानी से कर सकते है लाडली बहना योजना Ekyc कैसे किया जाता है हम निचे स्टेप वय स्टेप बताए हुए है आप निचे दिए हुए स्टेप को फोलो कर के असने से लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन Kyc Online कर सकते है

  • Ladli Behna Yojana Kyc Online करने के लिए सबसे पहले आपको समग्र योजना के अधिकारिक वेबसाइट Samagra.gov.in पर जाना है
  • समग्र पोर्टल पर जाने के बाद समग्र पोर्टल के निचे जाना है और e-KYC करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज पर आपको कुछ जानकारी दर्ज करना होगा | जैसे
  • सबसे पहले अपना 9 अंक वाला सदस्य समग्र आईडी दर्ज करना है
  • इसके बाद निचे दिए हुए कैप्चा कोड को बॉक्स में दर्ज करना है और फिर खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी जाएगा | यदि समग्र आईडी में मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है तो OK पर क्लिक कर के अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद निचे दिए हुए ओटिपी भेजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके नए मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी जाएगा | उस ओटिपी को बॉक्स में दर्ज करना है और फिर सुरक्षित करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद एक न्यू पेज में आपके सामने समग्र के अनुसार कुछ जानकारी खुलकर आ जाएगा |
  • सभी जानकारी के निचे लिखा होगा | क्या आपके पास म.प्र. में भूमि है ?  यदि है तो हाँ पर टिक करना है अन्यथा नहीं पर टिक करना है और फिर आगे बढ़ें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा | उस पेज पर कुछ जानकारी खुलकर आ जाएगा |
  • सभी जानकारी के निचे दो विकल्प दिखाई देगा आधार और वर्चुअल आईडी का दोनों विकल्पों में से आधार के विकल्प पर टिक करना है
  • आधार के विकल्प पर टिक करने के बाद निचे दिए हुए बॉक्स में अपना आधार नंबर दर्ज करना है और फिर ओटिपी द्वारा के विकल्प पर टिक कर देना है
  • इसके बाद निचे में एक बॉक्स दिखाई देगा उस बॉक्स पर टिक करना है और फिर आधार से ओटिपी का अनुरोध करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटिपी भेजा जाएगा | उस ओटिपी को बॉक्स में दर्ज करना है और फिर स्वीकार करें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके प्रोफाइल से संबंधित सभी जानकारी एक न्यू पेज में खुलकर आ जाएगा | सभी जानकारी के निचे बॉक्स पर टिक करने के बाद स्क्रीन शोर्ट लेकर रख लेना है
  • सभी जानकारी के निचे एक बॉक्स दिखाई देगा | मै अपना नाम, जन्मतिथि, एवं लिंग, को समग्र में आधार के अनुसार परिवर्तित करना चाहते / चाहती हूँ … के विकल्प पर टिक कर देना है
  • क्या आप अपना नाम हिंदी में बदलना चाहते है अगर चाहते है तो टिक करना है या नहीं चाहते है तो टिक नहीं करना है
  • इसके बाद स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजा गया के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद e-kyc का सफलतापूर्वक मेसेज आ जाएगा | कभी-कभी ये मेसेज नहीं भी आते है तो इसके लिए परेसान नहीं होना है
  • यदि ई-केवायसी सफलतापूर्वक नहीं होता है तो लिए गए प्रोफाइल के स्क्रीन शोर्ट को अपने पंचायत में जमा कर देना है
  • यदि आप e-kyc किए ऑनलाइन किए है और आप e-kyc के स्टेटस ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो लेख को निचे पढ़ें |

समग्र ई- केवायसी की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया  

  • समग्र ई-केवायसी की स्थिति ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट Samagra.gov.in पर जाना है
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अधिकारिक वेबसाइट के होम पेज के निचे ई-केवायसी स्थिति जाने के विकल्प पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक न्यू पेज खुलकर आ जाएगा उस पेज पर आपको कुछ जानकारी दर्ज करना होगा | जैसे
  • सबसे पहले अपना सदस्य समग्र आईडी दर्ज करना है
  • इसके बाद दिए हुए कैप्चा कोड बॉक्स में दर्ज करना है
  • सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आपके सामने समग्र ई-केवायसी स्टेटस खुलकर आ जाएगा | इस प्रकार से आप समग्र ई-केवायसी स्टेटस चेक कर सकते है

हम इस लेख में Ladli Behna Yojana Ekyc और समग्र ई-केवायसी स्टेटस ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया को स्टेप वय स्टेप असान तरीकों से बताए हुए है आप इस लेख को पढ़ कर Ladli Behna Yojana Ekyc Online कर पाए होंगे |